Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

RBI Assistant और SBI PO में कौन सी जॉब है बेहतर, जानें पूरी डीटेल्स

$
0
0

RBI Assistant Or SBI Bank PO: युवाओं के बीच आज के समय में बैंकिंग सेक्टर की नौकरियां बहुत लोकप्रिय है। बैंकिंग सेक्टर हर गुजरते साल के साथ रिक्तियां बढ़ा रहा है। समय के साथ प्रतियोगिता का स्तर और कठनाई स्तर भी बढ़ रहा है। जिसके कारण आवेदक एक से ज्‍यादा बैंकिंग परीक्षाओं में बैठते हैं, और कई बार वे एक साथ कई परीक्षाओ में सफल हो जाते है, जिससे उन्‍हें कई बैंकों से नौकरी का प्रस्ताव मिलता है। यह उनके जीवन का सबसे निर्णायक क्षण होता है, क्योंकि उन्हें उन प्रस्तावों में से किसी एक को चुनना होता है। एक गलत फैसला आपके करियर को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।

आरबीआई असिस्टेंट की जॉब
आरबीआई असिस्‍टेंट के पद पर जॉब करने पर आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिल सकती हैं।

वेतन और भत्ते
आरबीआई के असिस्टेंट के तौर पर आरंभिक प्रतिमाह वेतन करीब 24000 रुपये होता है, कुछ कटौती के बाद इन हैंड यह करीब 22000 रुपये मिलता है। इसके अलावा इन्हें किताब, वाहन भत्ता, सूटकेस अनुदान, चिकित्सा अनुदान, आवास आदि की सुविधाएं मिलती हैं।

पदोन्नति
आरबीआई असिस्‍टेंट को ग्रेड ए कैडर में प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा का विकल्प मिलता है। यह विकल्प उन्हें बैंक में न्यूनतम 5 वर्ष नौकरी करने के बाद ही मिलता है। इसके बाद हर 5 साल बाद यह परीक्षा होती है।

वर्क प्रेशर
आरबीआई में कर्मचारियों पर काम का कोई खास दबाव नहीं होता है। क्‍योंकि यहां पर अन्‍य बैंकों की तरह कस्टमर को नहीं हैंडल करना पड़ता। साथ ही यहां पर सप्ताह में 5 दिन काम करना होता है और यहां काम करने के घंटे निश्चित होते हैं।

सामाजिक स्थिति
समाज में अपनी उपस्थिति और रूतबा दर्ज कराने के लिए आरबीआई का नाम ही काफी है। अगर आपने बैंक कर्मी बनने की ठान ली है और अपने गृह राज्य में ही रहना चाहते हैं तो यह नौकरी आपके लिए सर्वोत्तम है।
इसे भी पढ़ें: Tips For Students: पढ़ाई से भागता है आपका बच्चा तो अपनाएं ये असरदार टिप्स

पोस्टिंग
आरबीआई की सबसे अच्‍छी बात उनकी पोस्टिंग है। आपकी पोस्टिंग हमेशा टॉप शहरों व राज्य की राजधानियों में होती है। क्‍योंकि इसकी शाखाएं यहीं होती हैं।

जॉब प्रोफाइल
इस बैंक में आपको असिस्टेंट के तौर पर लिपिक कार्यों की सभी जिम्मेदारियां दी जाएंगीं। जैसे- ईमेलों का रिकॉर्ड रखना, आरटीआई आवेदन पत्रों का जवाब देना, फाइलों का रखरखाव आदि।

एसबीआई पीओ की जॉब
कई आवेदकों के लिए यह उनके सपनों वाली जॉब है। आइये जानते हैं इस जॉब में मिलने वाली सुविधाएं।

वेतन और भत्ता
इन बैंक अधिकारियों का वेतन और भत्ता आरबीआई असिस्‍टेंट से अधिक होता है। इनके अन्य सुविधाओं में वाहन भत्ता, आवास किराया भत्ता, सूटकेस अनुदान, अखबार भत्ता, इंटरनेट भत्ता, क्लोजिंग भत्ता, मोबाइल के बिल की प्रतिपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं आदि शामिल हैं।

जॉब प्रोफाइल
बैंकिंग सेक्‍टर में यह अधिकारी स्तर की नौकरी है। इसलिए सभी फैसले इन्‍हें ही करने पड़ते हैं। इससे इनका डिसिशन मेकिंग और स्ट्रांग बनाता है। आम बैंकिंग अधिकारी के रूप में इन्‍हें प्रतिदिन भुगतान, नकद सत्यापन, एटीएम नकद आपूर्ति, सावधि जमा और अपने उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए रिपोर्ट्स बनाना होता है।
इसे भी पढ़ें: Career In Designing: डिजाइनिंग में बदल रहा है ट्रेंड, इन टॉप सेक्टर में बना सकते हैं करियर

पोस्टिंग
इस सेक्‍टर में शुरूआत के समय ज्यादातर उम्मीदवारों को सुदूर ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग मिलती है। वहां जीवन बिताना या रहने की व्यवस्था करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आप पीओ की जॉब चुनते हैं तो आपको ट्रांसफर के साथ-साथ सुदूर इलाकों में पोस्टिंग के लिए भी तैयार रहें।

पदोन्नति
बैंकिंग सेक्टर इकोनॉमी के किसी भी अन्य सेक्‍टर की तुलना में आगे बढ़ने का सबसे ज्‍यादा मौके देता है। यहां आपको आपकी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा और अधिकारी के तौर पर किसी भी संगठन में शामिल होने के बाद आप एमडी-सीईओ का पद भी प्राप्त कर सकते हैं।

सामाजिक दर्जा
बैंक ऑफिसर के रूप में आपको समाज में अच्छा दर्जा दिलाता है। आपके हाथों में लोगों के जीवन को बदल देने की शक्ति होती है और इसकी वजह से लोगों से आपको सम्मान मिलता है।

काम का दबाव
इस जॉब में काम का दबाव काफी होता है, लेकिन यही तो इस जॉब का असली रोमांच है। आपको दबाव में काम करना होता है, लेकिन दबाव में काम करने के लिए आपको पर्याप्त प्रोत्साहन भी दिया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>