Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career Tips: अपने शौक को बनाएं कमाई का जरिया, टैटू आर्टिस्ट फील्ड में अच्छा करियर

$
0
0

Tattoo Artist Courses: आज के दौर में टैटू आर्ट फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन चुका है। भारत में शरीर पर कलात्मक आकृतियां बनाने का चलन प्राचीन दौर से ही चला आ रहा है, लेकिन अब इसकी जगह मार्डन टैटू ने ले लिया है। लोगों के शरीर पर बने सुंदर टैटू एक नजर में ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि टैटू बनवाते समय कितना दर्द होता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए कड़ी मेहनत के साथ एजुकेशन की भी जरूरत पड़ती है। इसलिए एक टैटू मेकर क्लाइंट की जरूरत को समझ कर और अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन और केमिकल्स के जरिए बेहतरीन आकृति को उकेरता है।

टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए एजुकेशन
अगर आप भी टैटू मेकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो जान लें कि इसमें कोई मिनिमम योग्यता निर्धारित नहीं है। टैटू बनाने में खास मशीनों का प्रयोग किया जाता है। इन मशीनों से टैटू बनाना सीखने के लिए आप किसी टैटू स्टूडियो या संस्थान से शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स एक से 6 माह का होता है। आज के समय में एलियन्स टैटू स्कूल मुंबई का टैटू मेकिंग कोर्स हर जगह मान्य है। इसके अलावा कई ऑनलाइन कोर्स भी मौजूद हैं।

टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल
इस फील्‍ड में करियर बनाने के लिए बेहद धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है। शरीर से सीधे संबंधित कला होने के कारण आपको विज्ञान और स्टरलाइजेशन का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए। टैटू मेकिंग के लिए स्किन की ऊपरी परत में स्याही द्वारा किसी डिजाइन को उकेरा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप स्किन संबंधी बीमारियों और संक्रमण के प्रति संवेदनशील हों। इसके अलावा एक सफल टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए डिजाइनिंग का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की कुंजी भी सधे हुए हाथों से किसी कल्पना को ज्यों का त्यों किसी बॉडी पर उकेर देना है। यहां जरा-सी गलती आपकी साख को हानि पहुंचा सकती है।
इसे भी पढ़ें: RBI Assistant और SBI PO में कौन सी जॉब है बेहतर, जानें पूरी डीटेल्स

सफल टैटू आर्टिस्ट बनना है तो इन बातों का रखें ध्‍यान

अपना पोर्टफोलियो हमेशा तैयार रहें
अगर आप कहीं टैटू आर्टिस्ट के तौर पर काम करने जा रहे हैं तो अपना पोर्टफोलियो हमेशा तैयार रखें। इसके लिए आपके पास किसी बड़े स्टूडियो से साल- 2 साल की अप्रेंटिसशिप का प्रमाण पत्र और आपके द्वारा बनाए गए खास डिजाइन होने चाहिए।

जरूरी मशीन और औजारों का ज्ञान हो
टैटू आर्टिस्ट के लिए एपीटी के मानकों के अनुसार अप्रेंटिसशिप कम से कम तीन साल जरूरी है। इस दौरान आर्टिस्ट को एक टैटू डिजाइन सीखने के साथ-साथ प्रोफेशनल तौर-तरीके भी सीखने चाहिए। टैटू मशीन के इस्तेमाल से भी अहम है स्टरलाइज्ड औजारों की उपयोगिता को समझना।

सेमिनार से जुड़ी जानकारियां रखें
अगर आपको एक सफल टैटू आर्टिस्ट बनना है तो स्किन रोगों और संक्रमण की जानकारी होनी चाहिए। टैटू मेकिंग के क्षेत्र में आकर भी अगर इस बारे में नहीं जानते तो आप कभी भी इस क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे। जानकारी के लिए आपको लगातार इससे जुड़े सेमिनार अटेंड करने चाहिए। आपको लाइसेंस लेने के लिए भी इससे संबंधित दस्तावेज देने होंगे।
इसे भी पढ़ें: Career In Stock Market: ये हैं स्टॉक मार्केट के वो मिथक, जो युवाओं को नहीं बनाने देते करियर

जल्द से जल्द लाइसेंस लें
टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। किसी द्वारा 360 घंटे की ट्रेनिंग और 50 सफल टैटू बनाने पर एक स्वीकृत आर्टिस्ट मान लिया जाता है। इसके बाद एक लिखित परीक्षा द्वारा उसके गुणों की जांच की जाती है। इस के बाद ही उसे किसी नामी संस्था की ओर से लाइसेंस दिया जा सकता है।

सफलता के लिए लगातार सीखते रहें
फैशन के साथ अपडेट रहना टैटू आर्टिस्ट के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है। अगर वह इंटरनेट, सेमिनार और वर्कशॉप द्वारा अपने को अपडेट करता रहे, तो वह सफल आर्टिस्ट बन सकता है।

टैटू आर्टिस्ट की सैलरी
इस क्षेत्र में कमाई व्यक्ति के अनुभव और काम के आधार पर तय होती है। हालांकि कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआती दौर में एक टैटू आर्टिस्ट प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकता है। लेकिन कुछ सालों के अनुभव के बाद अगर आपने अपना नाम बना लिया तो यह कमाई लाखों में पहुंच जाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>