Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Job Tips: सरकारी नौकरी के लिए देना इंटरव्‍यू तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

$
0
0

Govt Job Tips In Hindi: ऑफिसर रैंक की सरकारी भर्ती हो या फिर बैंक और प्राइवेट जॉब। हर जगह जॉब पाने के लिए अंतिम चरण के रूप में आपको इंटरव्यू क्लियर करना पड़ेगा। जॉब हासिल करने में यह सबसे अहम भूमिका निभाता है। जब कभी उम्मीदवार विभि‍न्न परीक्षाओं को क्रैक करने के बाद भी इंटरव्यू में बाहर हो जाते हैं, तो उन्‍हें यह सबसे ज्यादा बुरा लगता है। क्योंकि सफलता से बस एक कदम दूर रहकर नाकामी हाथ लगती है और कई सालों की मेहनत बेकार हो जाती है। कई बार उम्मीदवार को विषय की बहुत अधिक नॉलेज होने के बाद भी इंटरव्यू में असफलता मिलती है।

इसका मुख्य कारण है कि इंटरव्‍यू में उम्‍मीदवार से विषय के ज्ञान से ज्यादा पर्सनालिटी, कम्‍युनिकेशन स्किल और आपके बिहेवियर की जांच होती है। इंटरव्‍यू लेते हुए इंटरव्‍यूवर को यह पता होता है कि आप लिखित परीक्षा में हो चुके हैं और आपको विषय की अच्‍छी नॉलेज है। इसीलिए इंटरव्यू में आपकी पर्सनालिटी देखी जाती है। साथ ही आपके बोलने का ढंग, आपकी बॉडी लैंग्‍वेज, आपका शार्प माइंड आदि की जांच की जाती है। जिसे आप बुक से पढ़ कर नहीं सीख सकते।

कम्‍युनिकेशन स्किल
किसी भी इंटरव्‍यू के लिए यह जरूरी है कि आपकी कम्‍युनिकेशन स्किल अच्‍छी होनी चाहिए। आप में बोलने की क्षमता, अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने और अन्य लोगों के विचारों को सुनने की क्षमता होना जरूरी है। इसकी मदद से आपको दूसरों की भावनाओं को समझने में मदद मिलती है और अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। इसलिए इंटरव्‍यू के दौरान जब सवालों का जवाब दें तो अपनी बात को पूरी तरह स्‍पष्‍ट करें। चेहरे पर हल्‍की मुस्‍कराहट होना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Career After 12th: जानें आर्किटेक्ट और टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर के उभरते 8 ट्रेंड, जो हैं बेहद जरूरी

बॉडी लैंग्‍वेज
इंटरव्‍यू में आपकी बॉडी लैंग्वेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पैनल के सामने ठीक से स्थिर और कंफर्टेबल हो कर बैठें, आपको अपने जवाब देते समय सीधे बैठना चाहिए। कई बार उम्मीदवार उत्तर देते समय आगे की तरफ झुक जाते हैं या सुस्त पड़ जाते हैं, जिसका नेगेटिव असर पड़ता है।

आई कांटेक्‍ट बनाए रखें
इंटरव्‍यू के दौरान आपको पैनल के साथ आई कांटेक्‍ट बना कर रखना चाहिए, आंख चुरा कर कभी भी जवाब न दें। आंख से आंख मिला कर बात करना आपका कॉन्फिडेंट दिखाता है। वहीं आई कांटेक्‍ट का बार- बार तोड़ना यह दिखाता है कि आप अंडर-कॉन्फिडेंट हैं। जब किसी को ऐसा लगेगा तो वह आपको सलेक्‍ट क्‍यों करेगा। इसलिए सभी पैनल के सदस्‍यों के साथ आई कांटेक्‍ट बनाए रखें।

अपनी आवाज को स्थिर रखें
इंटरव्‍यू के दौरान ध्‍यान देने वाला यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जिसे उम्‍मीदवार अक्सर भूल जाते हैं और वे तनाव व उत्‍तेजना की वजह से ज़ोर से बोलना शुरू कर देते हैं। जिससे नेगेटिव प्रभाव पड़ता है और अंक कट जाते हैं। सही उत्तर को सही वाईस लेवल के साथ देना चाहिए। आपकी आवाज सिर्फ उतनी ही तेज होनी चाहिए, जिससे पैनल में उपस्थित सभी लोगों को आपकी आवाज साफ सुनाई दे और समझ में आये। न कम हो और न ही ज्‍यादा।
इसे भी पढ़ें: Career Options: साइबर की दुनिया में बनाना है बेहतर करियर, तो एथिकल हैकिंग है बेस्ट ऑप्शन

इन गलतियों से बचें
जवाब देने के दौरान सोच-सोच कर बोलना, जवाब देने के दौरान हकलाना, बिना पूछे जाने वाले सवालों का भी जबाब देना, अपना नाम बताने के बाद अपनी हॉबीज के बारे में बताना। ये कुछ आमतौर पर की जाने वाली गलतियां हैं जो इंटरव्यू में सफल होने की संभावना को कम करते है या खत्म करते हैं। इंटरव्यू लेने वाले को आपका घर कहां हैं, आपके कितने भाई बहन है इन सबसे कोई मतलब नहीं हैं। इन सवालों के जबाब पूछे जाने पर ही दें। जवाब देने के दौरान हकलाना कॉन्फिडेंस की कमी को दिखाता है।

कॉन्फिडेंस न खोएं
अगर आप इंटरव्‍यू देते जा रहे हैं तो हो सकता है यह आपका पहला इंटरव्यू हो, पर याद रखें जब आप जॉब इंटरव्यू देने जाए तो अपना कॉन्फिडेंस ना खोये। आपका इंटरव्यू चाहे जैसा भी हो, चाहें आपसे कोई गलती हो भी जाये लेकिन हमेशा अपना कॉन्फिडेंस लेवल स्ट्रांग बनाये रखे। अपने आप पर भरोसा रखें तथा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर दें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>