Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career Options: कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में ऐसे बनाएं करियर, जानें कोर्स के बाद मिलेगी कितनी सैलरी

$
0
0

Corporate Communication Course: जिस तरह से आज कॉर्पोरेट फील्‍ड में कम्पटीशन बढ़ रहा है और हर कंपनी इस दौड़ में अपने आपको सबसे आगे देखना चाहती है। उससे इस फील्‍ड में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स का महत्व भी बढ़ गया है। यही प्रोफेशनल्स कंपनी और उनके ब्रांड को दुनिया के सामने बेहतर ढंग से रखने का जिम्मा उठाते हैं। कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के फील्ड में हमेशा से ही करियर की बेहतरीन संभावनाएं रही हैं, लेकिन जैसे-जैसे कंपनियों की संख्या बढ़ रही है, इस फील्ड में जॉब के ऑप्शन्स भी बढ़ रहे हैं। इन दिनों कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के कई रूप हैं।

किसी कंपनी या कॉर्पोरेट ऑफिस की कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजीज़ में उसकी आंतरिक और बाहरी रिपोर्ट, घोषणाएं, वेबसाइट डिस्क्रिप्शन, प्रचार सामग्री, ईमेल, नोट्स, प्रेस विज्ञप्ति, भाषण, सम्मेलन, साक्षात्कार, वीडियो सहित अन्य सभी कम्युनिकेशन मोड्स को शामिल किया जा सकता है।

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का महत्व
कुछ दशक पहले तक कंपनियां अपने कस्‍टमर और शेयर होल्डरों से संपर्क रखने के लिए प्रेस रिलीज, एडवरटाइजमेंट व लेटर जैसे अन्य प्रचलित गिने चुने माध्यमों का ही प्रयोग करती थी। हालांकि अब समय बदल गया है। अब कॉर्पोरेट सेक्टर की अनेक गतिविधियां जैसे योजना निर्माण, योजना का क्रियान्वयन और उससे लोगों को मिलने वाले लाभ में इन दिनों कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की अहम भूमिका है। अगर किसी कंपनी के सभी स्तरों पर कम्युनिकेशन क्लियर हैं, तो उस कंपनी के हित में बनाई गई योजनाएं शीघ्र लागू हो जाती हैं। एक अच्छा कम्युनिकेटर कम्युनिकेशन के प्रभावी तरीकों को डेवलप करने के लिए स्ट्रेटेजी बनाता है एवं अपने इंस्टीट्यूट के इंटरनल कम्युनिकेशन को भी मजबूत करता है।
इसे भी पढ़ें: CA Vs CS: क्या अंतर है चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी के बीच? यहां जानें दोनों कोर्स से जुड़ी जानकारी

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन से संबंधित कोर्स
आज के समय में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के कोर्सेज ऑफर करते हैं। छात्र इसके अलावा जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का कोर्स भी कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का कॉर्पोरेट लीडर्स के लिए कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजीज में एक कोर्स है। कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में अपना करियर शुरू करने के लिए स्टूडेंट्स पब्लिक रिलेशन्स, प्रोफेशनल और ऑफिस कम्युनिकेशन जैसे कोर्सेज के साथ ही विज्ञापन, जनसंपर्क, आंतरिक संचार, निवेशक संबंध, संकट प्रबंधन, ब्रांड प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ सहित इवेंट मैनेजमेंट का भी चयन कर सकते हैं।

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का करियर स्कोप
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने वाले छात्र कई फील्‍ड में करियर बना सकते हैं। यहां पर करियर स्कोप किसी विशिष्ट उद्योग तक ही सीमित नहीं है। यदि कम्युनिकेशन आपकी ताकत है और आप में मॉडर्न कॉर्पोरेट वर्ल्ड की पेचीदगियों को समझने की क्षमता है, तो इस फील्ड में आपके लिए करियर के अनेक शानदार अवसर हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस फील्‍ड में कोर्स करने के बाद आप लेक्चरर, मार्केटिंग एक्सपर्ट, टेक्निकल कॉपीराइटर, पब्लिक स्पीकिंग एंड ट्रेनिंग एक्सपर्ट, कम्युनिकेशन मैनेजर, मिशन डायरेक्टर, सोशल मीडिया हैंडलर, एचआर, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, इवेंट मैनेजर या मीडिया प्लानर के तौर पर भी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

ये कॉर्पोरेट एक्सपर्ट्स भारत की विभिन्न निजी कंपनियों, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, गैर-लाभकारी संगठनों, सरकार और कॉर्पोरेट मामलों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों या मंत्रालय में कम्युनिकेशन एक्सपर्ट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। आप यहां पर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर, कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, कम्युनिकेशन मैनेजर, पीआर मैनेजर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Options: फिजिकल एजुकेशन में करियर बनाना है आसान, जानें किस कोर्स के बाद मिलेगी हाई सैलरी

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन में जरूरी स्किल
आज के समय में कंपनी के उत्पादों और सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कॉर्पोरेट वर्ल्ड को हमेशा ऐसे एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है जिनके पास प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स हों। इसलिए कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल के तौर पर काम करने के लिए आप में कुछ स्किल्स का होना बहुत जरूरी है। इसके तहत सबसे पहले आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स स्ट्रोंग होनी चाहिए। इंग्लिश लैंग्वेज के ऊपर अच्छी कमांड होनी चाहिए। मीडिया के साथ अच्छे रिलेशन बनाने की समझ हो। पब्लिक स्पीकिंग में निपुण होना चाहिए। इसके अलावा आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी हों और आपको एडिटिंग का बेहतर ज्ञान होना चाहिए। इन सभी विशेषताओं के बाद आपके लिए इस फील्ड में जॉब्स की कोई कमी नहीं होगी।

कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान
  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  2. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  4. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  5. एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, नोएडा
  6. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  7. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  9. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  10. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>