Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

IIT Delhi से करना है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, तो ऐसे लें एडमिशन, मिलेंगे बेहतर करियर ऑप्शन

$
0
0

Courses In IIT Delhi: देश के प्रसिद्ध संस्‍थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने डिजिटल मार्केटिंग में इस साल से एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम (Digital Marketing Certificate Programme) शुरू किया है। यह कार्यक्रम 6 महीने के लिए होगा और क्‍लास सप्ताह में 2 बार शनिवार और रविवार को ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस कोर्स की फीस 50,000 रुपऐ है। इस कोर्स के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म iitd@eruditus.com से डाउनलोड कर सकते हैं। IIT दिल्ली का कहना है कि कार्यक्रम के अंत तक, प्रतिभागी अपने करियर को तेजी से ट्रैक करने में सक्षम होंगे और सामान्य रूप से प्रबंधन प्रक्रियाओं और विशेष रूप से मार्केटिंग की समझ के साथ कुशल डिजिटल विपणन (digital marketer) बन सकेंगे।

कोर्स का सिलेबस
इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में छात्रों को 18 मॉड्यूल कार्यक्रम के तहत डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग बनाम डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट प्लानिंग एंड डेवलपमेंट, ईमेल मार्केटिंग, विज्ञापन, गूगल एनालिटिक्स, फेसबुक विज्ञापन, लिंकडिन मार्केटिंग, ब्रांड वैल्यू, आर्किटेक्चर, पहचान और इक्विटी, सामाजिक मीडिया का उपयोग, डिजिटल पहचान और ब्रांडिंग, एसईओ परिचय, सर्वोत्तम अभ्यास और कार्यान्वयन जैसे विषयों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स के लिए सभी लेक्चर ऑनलाइन होंगे।

इस कोर्स में ये कर सकते हैं अप्‍लाई
  1. इस कोर्स के लिए अंतिम वर्ष के छात्र या नए स्नातक (Graduate) जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं प्लस 12वीं और 3 साल की डिग्री पूरी की हो।
  2. डिजिटल मार्केटिंग भूमिकाओं में अपने करियर को बढ़ाने की तलाश में शुरुआती प्रोफेशनल।
  3. मार्केटिंग, बिक्री, उत्पाद या ब्रांड प्रबंधक जो डिजिटल मार्केटिंग भूमिकाओं में परिवर्तन करने में रुचि रखते हैं।
  4. प्रोफेशनल, सलाहकार व्यवसाय के मालिक और इसी तरह जो डिजिटल मार्केटिंग की सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार या विस्तार करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Guide: डिग्री प्राप्त करने के साथ इन टिप्स से बढ़ा सकते हैं नौकरी की संभावना

इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट
इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा, उसके लिए भी कई शर्तें है। उम्‍मीदवारों को सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए लेक्चर और ट्यूटोरियल दोनों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत उपस्थिति भी आवश्यक है।

कोर्स के बाद यहां बना सकते हैं करियर

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
यह समय सोशल मीडिया का समय है, क्योंकि अब स्मार्टफोन और इंटरनेट चलाने वाला हर इंसान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। इसलिए सोशल मीडिया किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। सभी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है, अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, तो आपको भी सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट के विज्ञापन नजर आते होंगे। जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि। अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है।

ऐप से मार्केटिंग (App marketing)
यूजर्स अपनी पसंदीदा कंपनी की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना ज्‍यादा पसंद करते है। उन्हें वेबसाइट को गूगल पर सर्च करना काफी इरिटेटिंग लगता है। ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन बुकिंग, न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया इत्यादि के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते है। इसलिए आप भी अपनी कम्पनी की एप्लीकेशन बनाकर अपनी मार्केटिंग को बढ़ा सकते है।
इसे भी पढ़ें: Career After 12th: ट्रेवल और टूरिज्म में बेहतरीन करियर स्‍कोप, जानें कोर्स व स्किल डिटेल्स

खुद का डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस (Own Digital Marketing Business)
अगर आप कहीं और जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको इंटरनेट, मार्किट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट, वेबसाइट डवलपमेंट एंड मार्केटिंग इत्यादि डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सभी चीजों के बारे जानना होगा। ये अनुभव आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी में करके भी ले सकते है।

यूट्यूब पर मार्केटिंग (Marketing on YouTube)
गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का सेकंड नंबर का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इसलिए यह प्‍लेटफार्म भी मार्केटिंग के लिए बेहतरीन है। आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन यूट्यूब पर आसानी से कर सकते है, क्योंकि आज के समय में लोग सबसे ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है, इसलिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए यूट्यूब का सहारा ले रही हैं। जिसमे यूट्यूब पर लोगो को वीडियो विज्ञापन दिखाया जाता है। आप भी अपना किसी एक कैटेगरी का चैनल बनाकर उस पर रोजाना वीडियो अपलोड कर सकते है।

सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing)
आप मार्केटिंग के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आप ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट की सहायता से अपनी टारगेटेड ऑडियंस तक आसानी से पहुंच सकते है। आज के समय में बहुत सारी कंपनियां अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए SEO पर लाखों रूपऐ खर्च कर रही है। अगर आप एक SEO एक्सपर्ट्स बन जाते है तो आप घर बैठे भी लाखों रूपऐ महीना आसानी से कमा सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>