Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career In Space Science: क्‍या है स्‍पेस साइंस? जानें यहां कैसे बनाएं शानदार करियर

$
0
0

आज का दौर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का है। इसके कारण जमीन से लेकर आसमान तक पहुंचना आसान बना दिया है। साथ ही इस टेक्‍नोलॉजी के कारण युवाओं के लिए नए-नए करियर विकल्प भी खुल रहे हैं, इन्हीं में से एक है स्पेस साइंस। अगर आपको भी अनंत आकाश अपनी ओर आकर्षित करता है और आप ब्रह्माण्ड के रहस्य सुलझाना चाहते हैं, तो इस फील्‍ड में आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं।

आज के समय में भारत का अंतरिक्ष प्रोग्राम बहुत विकसित हो गया है। इस समय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) न केवल भारत का उपग्रह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित कर रहा है, बल्कि वह विकसित देशों के उपग्रह भी नियमित रूप से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेज रहा है। जिसके कारण यहां के युवा वैज्ञानिकों के लिए भारतीय व विदेशी अंतरिक्ष विज्ञान के दरवाजे खुलने लगे हैं।

क्‍या है स्‍पेस साइंस?

‘स्पेस साइंस’ साइंस की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत पृथ्वी से परे करोड़ों ग्रहों, उपग्रहों, तारों, धूमकेतुओं, आकाशगंगाओं एवं अन्य अंतरिक्षीय पिंडों का अध्ययन किया जाता है। इसके अलावा स्पेस साइंस के अंतर्गत उन नियमों एवं प्रभावों का भी अध्ययन किया जाता है, जो इन्हें संचालित करते हैं। अंतरिक्ष विज्ञान में करियर उन हजारों रहस्यों से पर्दा उठाने का अवसर भी होता है, जो अभी तक अनसुलझे हैं। यह न केवल वैज्ञानिक स्वभाव की परीक्षा होती है, बल्कि आपकी जिज्ञासाएं भी स्तर-दर-स्तर शांत होती जाती हैं।

स्‍पेस साइंस में करियर का शानदार ऑप्‍शन

स्पेस साइंस या स्पेस टेक्नोलॉजी बेहद व्‍यापक फील्‍ड है। इसके तहत एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स, प्रामेट्ररी एटमॉस्फेयर और एयरोनॉमी, अर्थ साइंस और सोलर सिस्टम का कोर्स कराया जाता है। आज के दौर में स्पेस साइंस की कई सब-ब्रांचेज भी हैं। इनमें से मुख्‍य है कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लेनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोलॉजी आदि। साइंस और इंजीनियरिंग की ये शाखाएं अंतरिक्ष के चारों तरफ घूमती हैं। इस आर्टिकल के माध्‍यम से आइए उन विभिन्न करियर पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं।

1. एस्ट्रोनॉमी

एक एस्ट्रोनॉमी का कार्य आउटर स्‍पेस का रिसर्च करना है। इसमें आकाशगंगा, सौर मंडल, तारे, ब्लैक होल, ग्रह आदि शामिल होता है। जिस पर रिसर्च कर एस्ट्रोनॉमी यहां पर होने वाली घटनाओं का पता लगाते हैं।

2. एस्‍ट्रोनॉट

ये वे खास लोग होते हैं, जो अंतरिक्ष में कदम रखकर अपने सपनों को पूरा करते हैं। ये स्‍पेस स्‍टेशन पर रहकर विभिन्‍न रिसर्च करते हैं। इनका कार्य बहुत मुश्किल होता है। इन्‍हें स्‍पेस स्‍टेशन में महीनों रहना पड़ता है।

3. स्पेस टेक्नोलॉजी

स्पेस टेक्नोलॉजी का करियर भी बेहद शानदार होता है। इसमें स्‍पेसक्रॉफ्ट, सेटेलाइट, स्‍पेस स्टेशन, स्पोर्ट्स इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इक्‍यूमेंट और स्‍पेस वॉर में शामिल होने वाले विभिन्‍न इक्‍यूमेंट को डिजाइन करने का कार्य होता है।

4. इंजीनियरिंग

एक एस्‍ट्रोनॉट लोगों के बीच ज्‍यादा पॉपुलर हो सकता है, लेकिन एक इंजीनियर स्‍पेस रिसर्च में पूरे अभियान की जान होता है। ये अभियान से जुड़े सभी इक्‍यूमेंट का डिजाइन करते हैं। इन इंजीनियरों के लिए एयरोस्पेस, रोबोटिक्स (थिंक मार्स रोवर्स), कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मटेरियल साइंस के साथ ही मैकेनिकल और टेलीकॉम इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं।

5. स्‍पेस रिसर्च

स्‍पेस रिसर्च में विभिन्न फील्‍ड के लोग शामिल होते हैं। जैसे- एस्ट्रोफिजिसिस्ट (खगोलविद जो खगोलीय पिंडों का अध्ययन करते हैं), बायोलॉजिस्ट (ये स्‍पेस में रहने पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्‍ययन करते हैं), बायोकैमिस्‍ट और बायोफिजिसिस्ट (सभी तरह के रासायनिक और भौतिक पहलुओं को देखते हैं), जियोलॉजिस्ट (पृथ्वी की भौतिक प्रकृति का अध्ययन और विश्लेषण) और एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट (दूसरे ग्रहों पर जीवन के संभावना का अध्‍ययन करते हैं) यह सभी स्‍पेस साइंटिस्‍ट के उदाहरण हैं। रिसर्च के अलावा भी कई विकल्‍प हैं, जैसे आप अंतरिक्ष भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम कर सकते हैं और अंतरिक्ष यान से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण में भी शामिल हो सकते हैं।

6. स्‍पेस लॉ

यह अंतरिक्ष से संबंधित गतिविधियों को नियंत्रित करने वाला लॉ है। इसमें समझौतों, सम्मेलनों, संधियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नियमों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। आज के समय में जिस तरह स्‍पेस में भीड़ बढ़ रही हे, उसको देखकर स्‍पेस लॉ में करियर के ऑप्‍शन बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की उठी मांग, जानें क्या है मामला

7. स्‍पेस टूरिज्‍म

यह सबसे तेजी से उभरता हुआ टूरिज्‍म है। इस फील्‍ड में कई नई कंपनियां आ रही हैं। यहां पर करियर बनाने का शानदार मौका है। आज के समय में इस क्षेत्र में लगे कुछ बड़े खिलाड़ी वर्जिन गेलेक्टिक, स्पेसएक्स, ब्लू ओरिजिन, ओरियन, ओरियन स्पैन (स्पेस होटल) और बोइंग हैं।

8. स्‍पेस आर्किटेक्ट

इसे भविष्‍य का जॉब कहा जा सकता है। जिस तरह से स्‍पेस टूरिज्‍म बढ़ रहा है, उससे स्‍पेस आर्किटेक्ट की जरूरत पड़ने लगी है। इनका कार्य स्‍पेस में रहने के लिए योग्य वातावरण पर रिसर्च करना और डिजाइन तैयार कर निर्माण करना है। कुछ कंपनियों का निकट भविष्य में अंतरिक्ष होटल बनाने की योजना है।

9. स्‍पेस मेडि‍सिन

इनका कार्य आउटर स्‍पेस से लौटने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले प्रभाव पर रिसर्च करने के साथ उनका इलाज करना है। इसके एक बड़े हिस्से में जीरो ग्रेविटी के कारण वेटलेसनेस और मनोवैज्ञानिक प्रभाव के कारण होने वाले शारीरिक परिवर्तनों पर रिसर्च होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>