यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा तीन चरणें में आयोजित करती है। हर चरण के लिए अलग लेवल की तैयारी करनी होती है। प्रीलिम्स की परीक्षा हो गई है और सभी उम्मीदवार मेंस परीक्षा की तैयारी में जी-जान से जुट गए हैं। मेंस परीक्षा में 4 जीएस पेपर, दो लैंग्वेज पेपर और एक ऑप्शनल पेपर होता है। मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि मेंस की बेहतर तैयारी के लिए कौन-से टिप्स (Tips For UPSC Preparation) अपनाएं जा सकते हैं।
1- सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें
मेंस परीक्षा में जीएस समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल पेपर भी होता है। ऐसे में एक साथ सभी को समय देना संभव नहीं है। इसी कारण अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि तैयारी में बैठने से पहले हर पेपर के लिए एक समय निर्धारित कर लें और उसी के अनुसार तैयारी करें।
2- आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस
सभी विषयों को दिए गए समय के अनुसार पढ़ाई करें और आंसर राइटिंग के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें। कोशिश करें कि आंसर लिखने के बाद अपने किसी मेंटर या साथी से चेक जरूर करा लें। ऐसा करने से आपकी गलतियों के विषय में आपको पता चलेगा और आप उसमें सुधार कर पाएंगे।
3- रेगुलर मॉक टेस्ट दें
अगर बेहतर तैयारी हो गई है तो अगला चरण खुद की जांच करना है। अगर आप खुद की जांच करते रहेंगे तो आप जान पाएंगे कि आपकी तैयारी का लेवल क्या है और आप कहां पर गलती कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप रेगुलर मॉक टेस्ट देते रहें। कई कोचिंग संस्थान मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं।
4- नोट्स बनाएं
सिविल सर्विस की तैयारी केवल किताबों या मैगजीन की मदद से नहीं होती। इसके लिए अलग-अलग रिसोर्स की मदद ली जाती है। लेकिन अक्सर ये रिसोर्स हमारे पास हार्ड कॉपी के रूप में मौजूद नहीं रह पाता ऐसे में काम आता है नोट मेकिंग। नोट मेकिंग की मदद से आप किसी भी समय कहीं भी अपना रिवीजन कर सकते हैं।
1- सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें
मेंस परीक्षा में जीएस समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल पेपर भी होता है। ऐसे में एक साथ सभी को समय देना संभव नहीं है। इसी कारण अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि तैयारी में बैठने से पहले हर पेपर के लिए एक समय निर्धारित कर लें और उसी के अनुसार तैयारी करें।
2- आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस
सभी विषयों को दिए गए समय के अनुसार पढ़ाई करें और आंसर राइटिंग के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें। कोशिश करें कि आंसर लिखने के बाद अपने किसी मेंटर या साथी से चेक जरूर करा लें। ऐसा करने से आपकी गलतियों के विषय में आपको पता चलेगा और आप उसमें सुधार कर पाएंगे।
3- रेगुलर मॉक टेस्ट दें
अगर बेहतर तैयारी हो गई है तो अगला चरण खुद की जांच करना है। अगर आप खुद की जांच करते रहेंगे तो आप जान पाएंगे कि आपकी तैयारी का लेवल क्या है और आप कहां पर गलती कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप रेगुलर मॉक टेस्ट देते रहें। कई कोचिंग संस्थान मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं।
4- नोट्स बनाएं
सिविल सर्विस की तैयारी केवल किताबों या मैगजीन की मदद से नहीं होती। इसके लिए अलग-अलग रिसोर्स की मदद ली जाती है। लेकिन अक्सर ये रिसोर्स हमारे पास हार्ड कॉपी के रूप में मौजूद नहीं रह पाता ऐसे में काम आता है नोट मेकिंग। नोट मेकिंग की मदद से आप किसी भी समय कहीं भी अपना रिवीजन कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।