बी.कॉम कर रहा हूं और 12वीं में 65% मार्क्स थे। क्या मुझे बैंकिंग में करियर बनाना चाहिए?
आदित्य, दिल्ली
यह आपके ऐप्टिट्यूड और बैंकिंग प्रफेशन के प्रति दिलचस्पी पर काफी हद तक निर्भर करता है। हमारी सलाह यही है कि 12वीं के मार्क्स को आधार नहीं बनाते हुए बी.कॉम के विभिन्न सब्जेक्ट्स में अपनी परफॉर्मेंस और बैंकिंग एग्जाम के स्तर को देखते हुए यह निर्णय लें तो ज्यादा बेहतर होगा। सलाह सिर्फ इतनी ही कि अगर बैंकिंग में जाना ही है तो बैंकिंग एग्जाम्स की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
बीएससी (केमिस्ट्री) कर चुका हूं। बताएं कि इस आधार पर किस तरह की जॉब्स पाने का प्रयास कर सकता हूं?
चंदन दास, दिल्ली
आपके लिए फार्मा, फर्टिलाइजर ,इन्सेक्टिसाइड, केमिकल प्रॉडक्शन आदि से जुड़ी कंपनियों से लेकर लैब्स आदि में भी काम के अवसर हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप जॉब से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी आगे बढ़ सकते हैं।
एसओएल से बी.कॉम के साथ मैं बैंकिंग ऐंड फाइनैंस का कोर्स भी कर रही हूं। क्या मुझे कोई अन्य कोर्स भी करना चाहिए या एसएससी क्लियर करने के बारे में सोचना चाहिए?
डौली, दिल्ली
अगर आपने बैंकिंग या फाइनैंस के प्रफेशन में करियर बनाने का लक्ष्य तय किया हुआ है और पढ़ाई भी उसी के अनुसार कर रही हैं, तो मन में एसएससी एग्जाम की दुविधा नहीं होनी चाहिए। बेहतर तो यही रहेगा कि आप बैंकिंग परीक्षा की तैयारी पर समय रहते फोकस करें।
मेरा बेटा थर्ड इयर पॉलिटेक्निक (कंप्यूटर साइन्स) कर रहा है। अब उसे आगे क्या करना चाहिए?
रमेश नौटियाल, दिल्ली
आपका बेटा लेटरल एंट्री से बीटेक (सेकंड इयर) में एंट्री पाने का प्रयास कर सकता है। इसी के साथ सॉफ्टवेयर/आईटी से जुड़े सर्टिफिकेशन कोर्स के एग्जाम्स भी क्लियर करते हुए ऐकडेमिक रिकार्ड को जॉब मार्केट की दृष्टि से मजबूत बना सकता है।
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास कर चुका हूं और अब कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का कोर्स करना चाहता हूं?
विवेक, दिल्ली
कंप्यूटर हार्डवेयर और बी.कॉम दोनों अलग स्ट्रीम हैं। अच्छा रहेगा कि आप हार्डवेयर ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस करें तथा आसान सब्जेक्ट्स के साथ बीए कर अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट करें।
एसओएल से बी.कॉम कर रही हूं। लेकिन मेरी इच्छा मास कम्यूनिकेशन के प्रफेशन में करियर बनाते हुए रिपोर्टर बनने की है?
मोनिका, दिल्ली
अच्छा रहता कि आपने बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन/ जर्नलिजम जैसा कोर्स ग्रैजुएशन स्तर पर चुना होता। लेकिन अब आप बी.कॉम कंप्लीट करें और एमए (मास कम्यूनिकेशन)/ पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन जैसा रेग्युलर कोर्स किसी नामी संस्थान से करने का लक्ष्य रखें।
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
आदित्य, दिल्ली
यह आपके ऐप्टिट्यूड और बैंकिंग प्रफेशन के प्रति दिलचस्पी पर काफी हद तक निर्भर करता है। हमारी सलाह यही है कि 12वीं के मार्क्स को आधार नहीं बनाते हुए बी.कॉम के विभिन्न सब्जेक्ट्स में अपनी परफॉर्मेंस और बैंकिंग एग्जाम के स्तर को देखते हुए यह निर्णय लें तो ज्यादा बेहतर होगा। सलाह सिर्फ इतनी ही कि अगर बैंकिंग में जाना ही है तो बैंकिंग एग्जाम्स की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
बीएससी (केमिस्ट्री) कर चुका हूं। बताएं कि इस आधार पर किस तरह की जॉब्स पाने का प्रयास कर सकता हूं?
चंदन दास, दिल्ली
आपके लिए फार्मा, फर्टिलाइजर ,इन्सेक्टिसाइड, केमिकल प्रॉडक्शन आदि से जुड़ी कंपनियों से लेकर लैब्स आदि में भी काम के अवसर हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप जॉब से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी आगे बढ़ सकते हैं।
एसओएल से बी.कॉम के साथ मैं बैंकिंग ऐंड फाइनैंस का कोर्स भी कर रही हूं। क्या मुझे कोई अन्य कोर्स भी करना चाहिए या एसएससी क्लियर करने के बारे में सोचना चाहिए?
डौली, दिल्ली
अगर आपने बैंकिंग या फाइनैंस के प्रफेशन में करियर बनाने का लक्ष्य तय किया हुआ है और पढ़ाई भी उसी के अनुसार कर रही हैं, तो मन में एसएससी एग्जाम की दुविधा नहीं होनी चाहिए। बेहतर तो यही रहेगा कि आप बैंकिंग परीक्षा की तैयारी पर समय रहते फोकस करें।
मेरा बेटा थर्ड इयर पॉलिटेक्निक (कंप्यूटर साइन्स) कर रहा है। अब उसे आगे क्या करना चाहिए?
रमेश नौटियाल, दिल्ली
आपका बेटा लेटरल एंट्री से बीटेक (सेकंड इयर) में एंट्री पाने का प्रयास कर सकता है। इसी के साथ सॉफ्टवेयर/आईटी से जुड़े सर्टिफिकेशन कोर्स के एग्जाम्स भी क्लियर करते हुए ऐकडेमिक रिकार्ड को जॉब मार्केट की दृष्टि से मजबूत बना सकता है।
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास कर चुका हूं और अब कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का कोर्स करना चाहता हूं?
विवेक, दिल्ली
कंप्यूटर हार्डवेयर और बी.कॉम दोनों अलग स्ट्रीम हैं। अच्छा रहेगा कि आप हार्डवेयर ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस करें तथा आसान सब्जेक्ट्स के साथ बीए कर अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट करें।
एसओएल से बी.कॉम कर रही हूं। लेकिन मेरी इच्छा मास कम्यूनिकेशन के प्रफेशन में करियर बनाते हुए रिपोर्टर बनने की है?
मोनिका, दिल्ली
अच्छा रहता कि आपने बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन/ जर्नलिजम जैसा कोर्स ग्रैजुएशन स्तर पर चुना होता। लेकिन अब आप बी.कॉम कंप्लीट करें और एमए (मास कम्यूनिकेशन)/ पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन जैसा रेग्युलर कोर्स किसी नामी संस्थान से करने का लक्ष्य रखें।
पढ़ाई या करियर के बारे में आपका कोई सवाल है? अंग्रेजी या हिंदी में educationnbt@gmail.com पर मेल करें। आपके सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। सवाल के साथ अपने शहर का नाम अवश्य लिखें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।