करियर को लेकर छात्रों के बीच काफी कन्फ्यूजन पाया जाता है। सही मार्गदर्शन नहीं होने पर करियर तबाह होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में उनको सही जानकारी उपलब्ध होना जरूरी है। इसी प्रयास के तहत हम छात्रों के करियर से जुड़े सवालों के जवाब देने की सीरीज चला रहे हैं। इस सीरीज में पूछे गए सवाल और उनके जवाब नीचे हैं, जिनसे आपको भी करियर के चुनाव में मदद मिल सकती है...
एमसीए डिस्टेंस एजुकेशन से करनी चाहिए या रेग्युलर मोड से?
अमन
किसी नामी संस्थान से रेग्युलर एमसीए कोर्स करना आपके करियर के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
बीकॉम पास किया है और सीए में भी ऐडमिशन लिया था। लेकिन शुरुआती पेपर्स दो बार के प्रयास के बावजूद क्लियर नहीं कर सका। सोचता हूं कि ये सब छोड़कर अब सीडीएसई या एसएससी की तैयारी करूं। कृपया बताएं बड़ी उलझन में हूं?
दीपक सिंह पंवार और संदीप
इतना घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप बैकिंग अथवा एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से करियर बनाने का प्रयास करें अथवा अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर्स की ट्रेनिंग लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियों के अकाउंट्स विभागों में जॉब पाने की कोशिश करें।
एसओएल से इंग्लिश ऑनर्स कर रही हूं। मुझे सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए?
टीना राणा
यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in से आपको इस एग्जाम के पैटर्न और विभिन्न सब्जेक्ट्स के सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। यही नहीं पुराने टेस्ट पेपर्स भी वेबसाईट पर मिल सकते हैं। इसी के आधार पर आप अभी से नियमित रूप से इस एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकती हैं। बाद में किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन लेकर वहां के अनुभवी टीचर्स की मदद भी ले सकती हैं।
इग्नू से एमए कर रही हूं। दो बार एसएससी के एग्जाम भी दिए लेकिन सफल नहीं हो सकी। क्या मुझे प्राइवेट जॉब्स के लिए कोशिश करनी चाहिए?
मानसी
प्राइवेट जॉब करने में कोई बुराई नहीं है। आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की जॉब्स के लिए निरंतर प्रयास करती रहे। इसके अतिरिक्त एसएससी एग्जाम में असफलता के कारणों को ठीक से समझने का प्रयास करें और गलतियां सुधारते हुए तैयारी करें। हो सकता है इस बार आप अच्छा प्रदर्शन करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।