Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

सफलता चाहिए तो पढ़ें इन सवालों का जवाब

$
0
0

करियर को लेकर सही मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। बगैर मार्गदर्शन के कई बार आप योग्य होते हुए भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। मार्गदर्शन जरूरी तो है लेकिन छात्र के लिए यह तय करना संभव नहीं होता है कि मार्गदर्शन किस से लें। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं। आइये जानते हैं किस फील्ड में जाने के लिए कौन सा कोर्स बेहतर रहेगा...
यूपीटीयू से बीटेक (मकैनिकल इंजिनियरिंग) कर रहा हूं। मुझे इसके बाद एमटेक करना चाहिए या एमबीए?
अजय भारद्वाज
अगर रिसर्च और टीचिंग को करियर बनाना है तो देश-विदेश में एमटेक करने के बारे में सोचें। मैनेजमेंट, मार्केटिंग अथवा ऐडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं तो एमबीए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से करें।
बीबीए पास किया है। इसके बाद आगे पढ़ाई के क्या ऑप्शंस हो सकते हैं?
रविंदर कुमार
बीबीए के बाद शुरुआती स्तर की सेल्स/ मार्केटिंग की जॉब्स मिल सकती है। लेकिन इसके आधार पर भविष्य में ज्यादा आगे बढ़ने की गुंजाइश न के ही बराबर होती है। आपको एमबीए की डिग्री किसी शीर्ष इंस्टिट्यूट से हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए।
बीबीए, एलएलबी का फ्यूचर क्या हो सकता है?
हरेंदर सिंह
कोर्ट में लॉ की प्रैक्टिस कर सकते हैं अथवा कॉर्पोरेट क्षेत्र के लीगल डिपार्टमेंट में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
बीसीए कर रही हूं। मुझे इसके बाद एमसीए अथवा एमबीए में से कौन सा कोर्स करना चाहिए?
अलका गर्ग, नोएडा
देखा जाए तो आपको एमसीए के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि तीन साल का समय इस सब्जेक्ट में आप बीसीए कोर्स के पहले ही लगा चुकी हैं।
एसओएल से बीए कर चुका हूं। जॉब कैसे मिल सकती है?
अमन वधवा
हो सके तो कोई प्रफेशनल/ वोकेशनल/ टेक्निकल कोर्स भी साथ-साथ कर लें। इससे जॉब पाने में आसानी होगी।
एमबीबीएस में ऐडमिशन नहीं मिल सका। अभी बीएएमएस में एडमिशन मिल रहा है। क्या मुझे यह कोर्स करना चाहिए या एक बार फिर एमबीबीएस का एंट्रेंस एग्जाम देना चाहिए?
सविता यादव
पैरामेडिकल से सम्बंधित कई अन्य प्रफेशनल कोर्स जैसे नर्सिंग, रेडियॉलजी, मेडिकल लैब टेक्नॉलजी के कोर्स भी उपलब्ध हैं। आप इन ऑप्शंस पर भी विचार कर सकती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>