मैं गाजियाबाद से एमसीए कर रहा हूं। आर्म्ड फोर्स और नेवी की जॉब्स में अप्लाई करना चाहता हूं। क्या करूं?
ईशान गुप्ता
आर्म्ड फोर्स में ऐडमिशन के लिए यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना होता है। इसके लिए एलिजिबिलटी 50% से ग्रैजुएशन के साथ उम्र 19 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। एक रिटन टेस्ट और इंटेलिजेंस व पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। रिटन टेस्ट में मैथमेटिक्स और जनरल अबिलिटी के सवाल होते हैं जिसके लिए आपको बेसिक्स में अच्छे से प्रिपरेशन करनी चाहिए। आप कोचिंग इंस्टिट्यूट भी जॉइन कर सकते हैं। साथ ही फिजिकल फिटनेस भी बहुत जरूरी है।
मैंने बॉटनी और केमिस्ट्री से बीएससी की है। इसके साथ ही एचआर से एमबीए भी किया है। आगे एचआर में जॉब करना चाहता हूं। क्या करूं?
राहुल वर्मा
एचआर फील्ड में बहुत सी संभावनाएं है। इसमें जनरलिस्ट प्रोफाइल, टैलंट एक्यूजिसन, एनालिस्ट, ट्रेनिंग व डिवेलपमेंट, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट प्रमुख हैं। फ्रेशर के लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर में जॉब एचआर ट्रेनी होती है।
मैंने इंजिनियरिंग में बैचलर किया है। मेरे बीटेक में 67.48% मार्क्स थे। मेरा हमेशा से टेलिकम्युनिकेशन फील्ड में इंट्रेस्ट रहा है। आगे एक टेलिकम्युनिकेशन कंपनी में काम करना चाहता हूं। कैसे इस इंडस्ट्री में करियर बना सकता हूं?
मोहित शर्मा
टेलिकम्युनिकेशन इंडस्ट्री एक बहुत ही ग्रोइंग इंडस्ट्री है। इसमें बहुत सी जॉब अवसर मौजूद हैं। टेलिफोन इंडस्ट्री, सेल्युलर फोन इंडस्ट्री, सेटेलाइट कम्युनिकेशन में सबसे ज्यादा टेलिकम्युनिकेशन प्रफेशनल्स की जरूरत है। इस सेक्टर में नेटवर्क इंजिनियर, टेलिकॉम इंजिनियर और प्रॉडक्ट डिजाइनर की डिमांड बहुत है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऑपरेटर, वेंडर्स और प्रॉडक्ट कंपनी ऑपरेट करती हैं। आप इसमें से किसी भी जॉब के लिए बतौर ट्रेनी अप्लाई कर सकते हैं।
आइडिया सेल्युलर और आदित्य बिड्ला ग्रुप में जॉब के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है।
सोनल सिंह
दोनों ही बहुत सम्मानीय ऑर्गनाइजेशन हैं। आप डायरेक्ट वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकती हैं। दोनों ही कंपनी में फ्रेशर और एक्सपीरियंस लोगों के लिए ऑपच्युनिटी है। आप वेबसाइट के जरिए अप्लाई करें। सिलेक्शन के बाद रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करना होता है। इससे जुड़ी जानकारियां आपको दोनों ही कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएंगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।