नोएडा
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एनबीटी ने यह खास सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के तहत रोज किसी एक सब्जेक्ट की चर्चा हो रही है। संबंधित सब्जेक्ट के टीचर से बात कर हम छात्रों के लिए जरूरी टिप्स लेकर आते हैं, जिसकी मदद से छात्र एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आज बात 12वीं के फिजिक्स की, जिसे टफ सब्जेक्ट में से एक माना जाता है। कई बार पेपर काफी ट्रिकी आता है, जिस कारण छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं। सेक्टर-39 स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल के फिजिक्स टीचर संजीव कुमार मिश्रा बता रहे है कि किस तरह फिजिक्स की तैयारी कर अच्छे मार्क्स लाए जा सकते है।
- फिजिक्स में सेशन के शुरुआत से तैयारी करें तो यह काफी स्कोरिंग रहता है। फिजिक्स की तैयारियों में सबसे अधिक टाइम मैनेजमेंट पर जोर रहना चाहिए। पेपर 3 घंटे में हल करना मुश्किल होता है। अगर कुछ मुश्किल आ रही है तो छात्र सिलेबस में सिलेक्टिव तैयारियां कर सकते हैं लेकिन उसकी तैयारी ठीक से हो यह जरूरी है। सबसे पहला फोकस 5 नंबर के सवालों पर रहना चाहिए, क्योंकि 1 मार्क के प्रश्नों को अंतिम समय में भी हल किया जा सकता है और 5 नंबर में यह संभव नहीं है। फिर पहले बड़े सवाल हल कर लेने से अंतिम समय का प्रेशर कम हो जाता है।
- अपनी कॉपी को एग्जामिनर फ्रेंडली बनाने की कोशिश करें। पिछले 10 या 5 साल के क्वेश्चन पेपर को 3 घंटे में हल करने की प्रैक्टिस करें। इससे लिखने की प्रैक्टिस भी होगी और टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा। सभी प्रश्नों के उत्तर पॉइंट में लिखें। कोशिश करें कि एनसीईआरटी की बुक से अधिकांश तैयारी करें। बुक्स के सभी सॉल्वड एग्जैम्पल्स को निश्चित तौर पर हल करके देख लें।
- अक्सर देखा गया है कि सेमी कंडेक्टर में कई छात्रों को परेशानी होती है। इसे छात्र अंतिम दिनों के लिए छोड़ देते हैं लेकिन यह चैप्टर पूरी तरह समझने का है। इसे याद किया ही नहीं जा सकता। न्यूमेरिकल्स काफी स्कोरिंग होते हैं और इनकी प्रैक्टिस जरूरी है।
- फिजिक्स का सिलेबस ज्यादा है और अंतिम समय में इसे तैयार करना मुश्किल हो सकता है। फिर भी अंतिम समय में छात्र ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स व करंट इलेक्ट्रिसिटी चैप्टर तैयार कर सकते हैं। इन तीनों चैप्टर के अलावा मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट, ईएमआई और एसी चैप्टर तैयार कर पासिंग मार्क लाए जा सकते हैं।
क्या सावधानियां रखें
- डायग्राम हमेशा एचबी की पैंसिल से बनाए। यह मिटाने के बावजूद कॉपी को कम गंदा करते हैं।
- न्यूमेरिकल में यूनिट जरूर लिखें वरना एग्जामिनर को नंबर काटने का मौका मिल जाता है।
कैसा आ सकता है पेपर
यूनिट 1 व 2 : इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी (15 मार्क्स)
यूनिट 3 व 4 : मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म (16 मार्क्स)
यूनिट 5 व 6 : इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेवस, ऑप्टिक्स (17 मार्क्स)
यूनिट 7 व 8 : ड्यूल नैचर ऑफ मैटर, एटम एंड न्यूकली (10 मार्क्स)
यूनिट 9 व 10 : इलेक्ट्रानिक डिवाइज, कम्युनिकेशन सिस्टम (12 मार्क्स)
थियोरम व न्यूमेरिकल पर रखा पूरा फोकस
फिजिक्स में पिछले साल 97 पर्सेंट मार्क्स हासिल करने वाली लोटस वैली स्कूल की फिजिक्स टॉपर एकता ने बताया कि मैंने पूरे साल फिजिक्स की तैयारी की थी। टाइम मैनेजमेंट के साथ थियोरम और न्यूमेरिकल पर मेरा फोकस था। स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, मैं उसे तुरंत पढ़ती थी और नोट्स भी साथ-साथ बनाती थी। इससे मुझे अंतिम समय में कोई परेशानियां नहीं आई और रिवीजन में भी अधिक परेशानी नहीं हुई। कुछ भी कठिनाई आने पर मैं उसे बाद में छोड़ने की बजाय अगले ही दिन टीचर्स की हेल्प लेती थी। इसकी वजह से पेंडिंग लिस्ट कभी लंबी नहीं हुई। रोज 3 न्यूमेरिकल्स हल करने का मंत्र मैंने बनाया था, जिसका पालन भी किया। एनसीईआरटी की बुक से मैंने 100 पर्सेंट तैयारी की थी।
इन दिनों बच्चे घंटों तक एक ही पोज में बैठकर पढ़ते रहते हैं, जिस वजह से कमर दर्द, गर्दन दर्द जैसी परेशानी हो जाती है। दबाव की वजह से कंधे भी दर्द करते हैं। इससे बचने के लिए सही पोश्चर में बैठकर स्टडी करना जरूरी है। साथ में हर 2-3 घंटे में हल्की एक्सरसाइज करना जरूरी है, जिसमें कंधे घुमा लें, हाथों का मूवमेंट कर लें और कुछ देर चहलकदमी करें। इसमें महज 10 मिनट का समय लगेगा, लेकिन यह काफी रिलेक्स करेंगे।
- साक्षी विश्वास, जनरल फिजिशियन, सेक्टर-43, नोएडा
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एनबीटी ने यह खास सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के तहत रोज किसी एक सब्जेक्ट की चर्चा हो रही है। संबंधित सब्जेक्ट के टीचर से बात कर हम छात्रों के लिए जरूरी टिप्स लेकर आते हैं, जिसकी मदद से छात्र एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आज बात 12वीं के फिजिक्स की, जिसे टफ सब्जेक्ट में से एक माना जाता है। कई बार पेपर काफी ट्रिकी आता है, जिस कारण छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं। सेक्टर-39 स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल के फिजिक्स टीचर संजीव कुमार मिश्रा बता रहे है कि किस तरह फिजिक्स की तैयारी कर अच्छे मार्क्स लाए जा सकते है।
- फिजिक्स में सेशन के शुरुआत से तैयारी करें तो यह काफी स्कोरिंग रहता है। फिजिक्स की तैयारियों में सबसे अधिक टाइम मैनेजमेंट पर जोर रहना चाहिए। पेपर 3 घंटे में हल करना मुश्किल होता है। अगर कुछ मुश्किल आ रही है तो छात्र सिलेबस में सिलेक्टिव तैयारियां कर सकते हैं लेकिन उसकी तैयारी ठीक से हो यह जरूरी है। सबसे पहला फोकस 5 नंबर के सवालों पर रहना चाहिए, क्योंकि 1 मार्क के प्रश्नों को अंतिम समय में भी हल किया जा सकता है और 5 नंबर में यह संभव नहीं है। फिर पहले बड़े सवाल हल कर लेने से अंतिम समय का प्रेशर कम हो जाता है।
- अपनी कॉपी को एग्जामिनर फ्रेंडली बनाने की कोशिश करें। पिछले 10 या 5 साल के क्वेश्चन पेपर को 3 घंटे में हल करने की प्रैक्टिस करें। इससे लिखने की प्रैक्टिस भी होगी और टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा। सभी प्रश्नों के उत्तर पॉइंट में लिखें। कोशिश करें कि एनसीईआरटी की बुक से अधिकांश तैयारी करें। बुक्स के सभी सॉल्वड एग्जैम्पल्स को निश्चित तौर पर हल करके देख लें।
- अक्सर देखा गया है कि सेमी कंडेक्टर में कई छात्रों को परेशानी होती है। इसे छात्र अंतिम दिनों के लिए छोड़ देते हैं लेकिन यह चैप्टर पूरी तरह समझने का है। इसे याद किया ही नहीं जा सकता। न्यूमेरिकल्स काफी स्कोरिंग होते हैं और इनकी प्रैक्टिस जरूरी है।
- फिजिक्स का सिलेबस ज्यादा है और अंतिम समय में इसे तैयार करना मुश्किल हो सकता है। फिर भी अंतिम समय में छात्र ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स व करंट इलेक्ट्रिसिटी चैप्टर तैयार कर सकते हैं। इन तीनों चैप्टर के अलावा मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट, ईएमआई और एसी चैप्टर तैयार कर पासिंग मार्क लाए जा सकते हैं।
क्या सावधानियां रखें
- डायग्राम हमेशा एचबी की पैंसिल से बनाए। यह मिटाने के बावजूद कॉपी को कम गंदा करते हैं।
- न्यूमेरिकल में यूनिट जरूर लिखें वरना एग्जामिनर को नंबर काटने का मौका मिल जाता है।
कैसा आ सकता है पेपर
यूनिट 1 व 2 : इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी (15 मार्क्स)
यूनिट 3 व 4 : मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म (16 मार्क्स)
यूनिट 5 व 6 : इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेवस, ऑप्टिक्स (17 मार्क्स)
यूनिट 7 व 8 : ड्यूल नैचर ऑफ मैटर, एटम एंड न्यूकली (10 मार्क्स)
यूनिट 9 व 10 : इलेक्ट्रानिक डिवाइज, कम्युनिकेशन सिस्टम (12 मार्क्स)
थियोरम व न्यूमेरिकल पर रखा पूरा फोकस
फिजिक्स में पिछले साल 97 पर्सेंट मार्क्स हासिल करने वाली लोटस वैली स्कूल की फिजिक्स टॉपर एकता ने बताया कि मैंने पूरे साल फिजिक्स की तैयारी की थी। टाइम मैनेजमेंट के साथ थियोरम और न्यूमेरिकल पर मेरा फोकस था। स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, मैं उसे तुरंत पढ़ती थी और नोट्स भी साथ-साथ बनाती थी। इससे मुझे अंतिम समय में कोई परेशानियां नहीं आई और रिवीजन में भी अधिक परेशानी नहीं हुई। कुछ भी कठिनाई आने पर मैं उसे बाद में छोड़ने की बजाय अगले ही दिन टीचर्स की हेल्प लेती थी। इसकी वजह से पेंडिंग लिस्ट कभी लंबी नहीं हुई। रोज 3 न्यूमेरिकल्स हल करने का मंत्र मैंने बनाया था, जिसका पालन भी किया। एनसीईआरटी की बुक से मैंने 100 पर्सेंट तैयारी की थी।
इन दिनों बच्चे घंटों तक एक ही पोज में बैठकर पढ़ते रहते हैं, जिस वजह से कमर दर्द, गर्दन दर्द जैसी परेशानी हो जाती है। दबाव की वजह से कंधे भी दर्द करते हैं। इससे बचने के लिए सही पोश्चर में बैठकर स्टडी करना जरूरी है। साथ में हर 2-3 घंटे में हल्की एक्सरसाइज करना जरूरी है, जिसमें कंधे घुमा लें, हाथों का मूवमेंट कर लें और कुछ देर चहलकदमी करें। इसमें महज 10 मिनट का समय लगेगा, लेकिन यह काफी रिलेक्स करेंगे।
- साक्षी विश्वास, जनरल फिजिशियन, सेक्टर-43, नोएडा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।