Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

करियर सलाह: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है सबके लिए

$
0
0

क्या BBE करने के बाद MBA (बैंकिंग ऐंड फाइनैंस) से करना ठीक रहेगा? मैं बैंकिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहती हूं। -आशा, दिल्ली

BBE या BA (ऑनर्स) बिजनस इकनॉमिक्स का कोर्स इकनॉमिक्स की पढ़ाई के साथ-साथ बुनियादी तौर पर अनैलेसिस करने की क्षमता को भी विकसित करता है। बैंकिंग/फाइनैंस इंडस्ट्री में बिजनस इकनॉमिक्स के जानकार अनैलेसिस एक्सपर्ट्स की मांग हमेशा ही रहती है। ऐसे में इस कोर्स के बाद जॉब पाने के लिए MBA (बैंकिंग ऐंड फाइनैंस) करना काफी उपयोगी हो सकता है।

ग्रैजुएशन SOL से की है और अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाना चाहता हूं। इस बारे में बताएं? -विवेक कुमार, दिल्ली

ऐप्टिट्यूड के आधार पर पहले आपको यह तय करना पड़ेगा कि आप किस रूप में इस इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं। जैसे कलाकार, पटकथा लेखक, संगीतकार, निर्देशक या प्रॉडक्शन साइड। इसी के अनुसार आप सरकारी या निजी संस्थान के सम्बंधित ट्रेनिंग कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं। ऐसे संस्थानों की सूची इंटरनेट से प्राप्त की जा सकती है।

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद अच्छा करियर बनाने के लिए किस तरह के कोर्सेज के विकल्प हो सकते हैं? -समीर, दिल्ली

B.com, B.com (ऑनर्स), BBA, BBE, BFIA, CS, कॉस्ट ऐंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, सर्टिफाइड फ़ाइनैंशल प्लानर सरीखे कोर्सेज के बारे में आप विचार कर सकते हैं।

बोर्ड के एग्जाम में 68% मार्क्स हैं। दिल्ली या आसपास के किसी इंस्टिटयूट से इंजिनियरिंग करना चाहता हूं। इस बारे में गाइडेंस दें। -रोहित शर्मा, दिल्ली

अगर आईपी यूनिवर्सिटी का इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम दिया है तो इससे जुड़े प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेजों में आप ऐडमिशन पाने का प्रयास कर सकते हैं।

मैथ्स में कमज़ोर हूं। बोर्ड में 84% मार्क्स हैं। क्या मुझे B.com (ऑनर्स) या इकनॉमिक्स (ऑनर्स) का कोर्स करना चाहिए? -कणिका सैनी, दिल्ली

मैथ्स के बेस के बिना ये दोनों ही कोर्स मुश्किल हैं। दूसरे ऑप्शन्स देख सकते हैं। कई दूसरे कोर्सेज हैं जिनमें मैथ्स पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता। वह आपके लिए सही होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>