करियर सलाह/ अशोक सिंह
बीए (ऑनर्स) इकानॉमिक्स कर चुका हूं। बैंकिंग में कैसे करियर बना सकता हूं। -अर्जुन पांचाल, दिल्ली
बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको आईबीपीएस (इन्डियन बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन) द्वारा आयोजित की जाने वाले बैंकिंग सिलेक्शन एग्जाम में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने के बारे में विचार करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibps.in देख सकते हैं।
स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से ग्रैजुएशन कर रहा हूं। मेरी मास कम्यूनिकेशन में रुचि है तो क्या एसओएल के कोर्स के साथ किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से रेग्युलर मास मीडिया का बैचलर्स कोर्स भी कर सकता हूं? -मनीष मेहरा, दिल्ली
हमारी सलाह है कि आप पहले अच्छे मार्क्स के साथ एसओएल से ग्रैजुएशन कम्प्लीट कर लें और फिर मास्टर्स/ पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर पर मास कम्यूनिकेशन पर आधारित रेग्युलर कोर्स करें तो बेहतर होगा।
टेंथ के बाद डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर का कोर्स कम्प्लीट कर लिया था। इसके बाद साइंस सब्जेक्ट्स से 12वीं भी कर ली है। आगे मुझे क्या करना चाहिए? -नेहा, दिल्ली
आप बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स करने के बारे में सोच सकती हैं।
दसवीं में मैथ्स में कम नंबर आये हैं। कृपया बताएं कि इलेवेंथ में कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए? -अमनदीप सिंह मान, दिल्ली
अगर मैथ्स कमज़ोर है तो साइंस स्ट्रीम लेने पर बाद में परेशानी हो सकती है।
बीए (ऑनर्स) हिन्दी के बाद बीएड करने का निर्णय कितना सही रहेगा? -रश्मि डोलिया, दिल्ली
टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं तो हमारा सुझाव है कि आप मास्टर्स डिग्री भी इसी विषय में कर लें और उसके बाद बीएड कर आगे बढ़ें तो बेहतर संभावनाएं हो सकती हैं।
मेरे 12वीं में 92% मार्क्स हैं। सीए बनना चाहता हूं। इसके लिए बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स करना चाहिए या बीकॉम(पास)? -रमेश कुमार, दिल्ली
इसमें ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको प्रतिष्ठित कॉलेज के बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स में ऐडमिशन लेने के बारे में सोचना चाहिए।
बायॉलजी ग्रुप से 12वीं में 71% मार्क्स हासिल किये हैं। क्या इस आधार पर लैब टेक्नीशियन का कोर्स किया जा सकता है? -अंजलि शर्मा, गाज़ियाबाद
इस तरह के प्रफेशनल कोर्सेस में अच्छे संस्थान अमूमन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ऐडमिशन देते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने समीपवर्ती ऐसे संस्थानों के बारे में वेबसाईट से समस्त जानकारियां हासिल करें।
मैंने अभी 12वीं पास की है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स कहां से किया जा सकता है? -निशित सक्सेना, बहादुरगढ़
इस तरह के कोर्स में ऐडमिशन पाने के लिए नैशनल कौंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ऐंड केटरिंग टेक्नॉलजी (पर्यटन मंत्रालय ,भारत सरकार) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना ज़रूरी है। इसके माध्यम से देश भर के 21 सेन्ट्रल होटल मैनेजमेंट संस्थानों,19 स्टेट होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट,1 पब्लिक सेक्टर इंस्टिट्यूट ,14 प्राइवेट सेकटर के संस्थानों और 9 फ़ूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन दिए जाते हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट http://nchm.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।
बीए (ऑनर्स) इकानॉमिक्स कर चुका हूं। बैंकिंग में कैसे करियर बना सकता हूं। -अर्जुन पांचाल, दिल्ली
बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको आईबीपीएस (इन्डियन बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन) द्वारा आयोजित की जाने वाले बैंकिंग सिलेक्शन एग्जाम में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने के बारे में विचार करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibps.in देख सकते हैं।
स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से ग्रैजुएशन कर रहा हूं। मेरी मास कम्यूनिकेशन में रुचि है तो क्या एसओएल के कोर्स के साथ किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से रेग्युलर मास मीडिया का बैचलर्स कोर्स भी कर सकता हूं? -मनीष मेहरा, दिल्ली
हमारी सलाह है कि आप पहले अच्छे मार्क्स के साथ एसओएल से ग्रैजुएशन कम्प्लीट कर लें और फिर मास्टर्स/ पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर पर मास कम्यूनिकेशन पर आधारित रेग्युलर कोर्स करें तो बेहतर होगा।
टेंथ के बाद डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर का कोर्स कम्प्लीट कर लिया था। इसके बाद साइंस सब्जेक्ट्स से 12वीं भी कर ली है। आगे मुझे क्या करना चाहिए? -नेहा, दिल्ली
आप बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स करने के बारे में सोच सकती हैं।
दसवीं में मैथ्स में कम नंबर आये हैं। कृपया बताएं कि इलेवेंथ में कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए? -अमनदीप सिंह मान, दिल्ली
अगर मैथ्स कमज़ोर है तो साइंस स्ट्रीम लेने पर बाद में परेशानी हो सकती है।
बीए (ऑनर्स) हिन्दी के बाद बीएड करने का निर्णय कितना सही रहेगा? -रश्मि डोलिया, दिल्ली
टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं तो हमारा सुझाव है कि आप मास्टर्स डिग्री भी इसी विषय में कर लें और उसके बाद बीएड कर आगे बढ़ें तो बेहतर संभावनाएं हो सकती हैं।
मेरे 12वीं में 92% मार्क्स हैं। सीए बनना चाहता हूं। इसके लिए बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स करना चाहिए या बीकॉम(पास)? -रमेश कुमार, दिल्ली
इसमें ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको प्रतिष्ठित कॉलेज के बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स में ऐडमिशन लेने के बारे में सोचना चाहिए।
बायॉलजी ग्रुप से 12वीं में 71% मार्क्स हासिल किये हैं। क्या इस आधार पर लैब टेक्नीशियन का कोर्स किया जा सकता है? -अंजलि शर्मा, गाज़ियाबाद
इस तरह के प्रफेशनल कोर्सेस में अच्छे संस्थान अमूमन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ऐडमिशन देते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने समीपवर्ती ऐसे संस्थानों के बारे में वेबसाईट से समस्त जानकारियां हासिल करें।
मैंने अभी 12वीं पास की है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स कहां से किया जा सकता है? -निशित सक्सेना, बहादुरगढ़
इस तरह के कोर्स में ऐडमिशन पाने के लिए नैशनल कौंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ऐंड केटरिंग टेक्नॉलजी (पर्यटन मंत्रालय ,भारत सरकार) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना ज़रूरी है। इसके माध्यम से देश भर के 21 सेन्ट्रल होटल मैनेजमेंट संस्थानों,19 स्टेट होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट,1 पब्लिक सेक्टर इंस्टिट्यूट ,14 प्राइवेट सेकटर के संस्थानों और 9 फ़ूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन दिए जाते हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट http://nchm.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।