Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

GATE 2018: बड़े काम के हैं सफलता के ये 5 मंत्र

$
0
0

गेट (ग्रैजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग) पीसीयू जॉब्स में करियर शुरू करने या टॉप इंस्टिट्यूट में पोस्ट ग्रैजुएट इंजिनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए एक अच्छा मौका है। गेट 2018 की परीक्षा तिथि की घोषणा हो गई है जो 3,4,10 और 11 फरवरी 2018 को होगा। आईआईटी गुवाहाटी 23 ब्रांचों पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए भारत और विदेश में कई एग्जाम सेंटर होंगे।

परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 10 लाख से ज्यादा छात्रों को इस साल परीक्षा देने की उम्मीद है। सफलता के लिए छात्रों को अभी से मेहनत करनी चाहिए। आज आपको 5 तरीके बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं...

पैटर्न और सिलेबस को समझें
  • सभी टॉपिक का गहन अध्ययन करने के बाद शॉर्ट नोट्स बनाएं जिसे बाद में आप रिविजन कर सकते हैं।
  • अहम सूत्रों की एक सूची बना लें और नियमित रूप से उनको रिवाइज करें।
  • कम से कम पिछले 15 सालों के प्रश्नपत्रों की प्रैक्टिस करें।
  • नियमित रूप से अपने प्रोग्रेस का आकलन करें और स्ट्रैटिजी में सुधार की जरूरत महसूस होने पर उस दिशा में कदम उठाएं।

अपने बुनियादी ज्ञान को मजबूत करें
  • सवालों की प्रैक्सिटस करें और कॉन्सेप्ट को समझें।
  • कॉन्सेप्ट का ज्ञान हासिल करने के लिए स्टैंडर्ड टेक्स्टबुक काफी मददगार होंगी। इन दिनों बड़ी संख्या में विडियो लेक्चर्स भी उपलब्ध हैं जो छात्रों को तेजी से याद करने में मदद करते हैं।
  • तैयारी की शुरुआत में मॉक टेस्ट सीरीज को ट्राई न करें क्योंकि इससे आपकी तैयारी के स्तर का सही पता नहीं चलेगा बल्कि इसका उलटा असर यह होगा कि आपका हौसला कम होगा।

गेट तैयारी के लिए शेड्यूल बनाएं
  • तैयारी की शुरुआत किसी अहम विषय से करें। जैसे आप इंजिनियरिंग मैथमेटिक्स और एक या दो टेक्निकल विषय की तैयारी पहले शुरू कर सकते हैं।
  • किसी टॉपिक को पढ़े समय प्रत्येक अहम कॉन्सेप्ट, परिभाषा, डेरिवेशन या सूत्र के लिए नोट्स जरूर बनाएं।
  • सभी टॉपिक्स का समय-समय पर टेस्ट लेते रहें। इससे कॉन्सेप्ट्स को याद रखने में मदद मिलेगी।
  • किसी भी सवाल या कॉन्सेप्ट को लेकर कोई शंका हो तो उसको शीघ्र दूर करें।
  • आप छोटे टेस्ट्स, मॉक्स, पिछले साल के पेपर्स की प्रैक्टिस करने और परफॉर्मेंस का अनैलिसिस पाने के लिए gradeup app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिविजन की स्ट्रैटिजी
  • गेट एग्जाम से दो महीने पहले उन सभी विषयों को रिवाइज करें जिनकी आपने तैयारी की है।
  • इस चरण में आपको उन सभी चीजों को याद करने के लिए आपके सभी शॉर्ट नोट्स और सूत्र की जरूरत पड़ेगी जो अब तक आपने पढ़े हैं।

आखिरी महीने की स्ट्रैटिजी
  • नियमित अंतराल पर बार-बार मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें।
  • मॉक एग्जाम देकर परीक्षा में समय के सही प्रबंधन को भी सीख पाएंगे।
  • कमजोर एरिया पर काम करने की कोशिश करें और बचे समय में अहम विषयों को रिवाइज करें।
  • एग्जाम से पहले के कुछ आखिरी दिनों में कोई नया टॉपिक न पढ़ें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>