एक्सपर्ट - सुनील गोयल
निदेशक, ग्लोबल हंट
मैं कंटेंट राइटर बनना चाहती हूं। कंटेंट राइटिंग में जॉब के क्या-क्या ऑप्शन हैं?
- साक्षी पांडे
कंटेंट राइटिंग में आगे आने वाले सालों में काफी स्कोप है। कंटेंट राइटिंग को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों ही तरीकों से करियर के तौर पर लिया जा सकता है। इस फील्ड में आजकल सबसे ज्यादा जॉब ऑफर हो रही हैं। वेबसाइट डिवलेपमेंट एजेंसी से लेकर मैग्जीन्स, इंटरनेट पब्लिशिंग कंपनीज को सबसे ज्यादा कंटेंट राइटर की जरुरत होती है। कोई भी व्यक्ति बतौर कंटेंट राइटर 1 कंटेंट का 300-400 रुपये कमा सकता है। यही नहीं, इसमें सैलरी एक्सपीरियंस के हिसाब से बढ़ती है। यदि आपको 5-6 महीने का एक्सपीरियंस है तो आप घर बैठे 10-15 हजार रुपये कमा सकते हैं। यह करियर ऑप्शन अभी और ग्रूम करेगा। इसके लिए आपको बस अपनी लेखन शैली पर पकड़ बनानी होगी, यकीनन आप इस फील्ड में बहुत बेहतर कर सकते हैं।
मैनें जियॉग्रफी से एमए और जियॉग्रफी व इंग्लिश से बीएड किया है। क्या मैं घर बैठे इंटरनेट से कुछ कमाई कर सकती हूं?
-भावना जोशी
जियॉग्रफी में महज एमए करने से ही आपके सामने कई जॉब के ऑप्शन हैं। आप जीआइएस-जियॉग्रफिक इंफर्मेशन सिस्टम के तहत रिसर्चर या ट्यूटर के लिए व मैप बनाने वाली कंपनीज में भी अप्लाई कर सकते हैं। लैंग्वेज कंन्वर्टर भी आपके लिए विकल्प हो सकता है। इंटरनेट में पैसे कमाने करने के लिए आपको ग्लोबल मार्केट में सर्च करते रहना होगा। अपना रिज्यूमे, रिसर्च और केस स्टडी को ऐसी ही कंपनी को मेल करते रहें, ताकि मन मुताबिक काम मिल सके।
निदेशक, ग्लोबल हंट
मैं कंटेंट राइटर बनना चाहती हूं। कंटेंट राइटिंग में जॉब के क्या-क्या ऑप्शन हैं?
- साक्षी पांडे
कंटेंट राइटिंग में आगे आने वाले सालों में काफी स्कोप है। कंटेंट राइटिंग को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों ही तरीकों से करियर के तौर पर लिया जा सकता है। इस फील्ड में आजकल सबसे ज्यादा जॉब ऑफर हो रही हैं। वेबसाइट डिवलेपमेंट एजेंसी से लेकर मैग्जीन्स, इंटरनेट पब्लिशिंग कंपनीज को सबसे ज्यादा कंटेंट राइटर की जरुरत होती है। कोई भी व्यक्ति बतौर कंटेंट राइटर 1 कंटेंट का 300-400 रुपये कमा सकता है। यही नहीं, इसमें सैलरी एक्सपीरियंस के हिसाब से बढ़ती है। यदि आपको 5-6 महीने का एक्सपीरियंस है तो आप घर बैठे 10-15 हजार रुपये कमा सकते हैं। यह करियर ऑप्शन अभी और ग्रूम करेगा। इसके लिए आपको बस अपनी लेखन शैली पर पकड़ बनानी होगी, यकीनन आप इस फील्ड में बहुत बेहतर कर सकते हैं।
मैनें जियॉग्रफी से एमए और जियॉग्रफी व इंग्लिश से बीएड किया है। क्या मैं घर बैठे इंटरनेट से कुछ कमाई कर सकती हूं?
-भावना जोशी
जियॉग्रफी में महज एमए करने से ही आपके सामने कई जॉब के ऑप्शन हैं। आप जीआइएस-जियॉग्रफिक इंफर्मेशन सिस्टम के तहत रिसर्चर या ट्यूटर के लिए व मैप बनाने वाली कंपनीज में भी अप्लाई कर सकते हैं। लैंग्वेज कंन्वर्टर भी आपके लिए विकल्प हो सकता है। इंटरनेट में पैसे कमाने करने के लिए आपको ग्लोबल मार्केट में सर्च करते रहना होगा। अपना रिज्यूमे, रिसर्च और केस स्टडी को ऐसी ही कंपनी को मेल करते रहें, ताकि मन मुताबिक काम मिल सके।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।