एक्सपर्ट : सुनील गोयल
मैं साइंस से 12वीं कर रहा हूं। मुझे एसएससी की तैयारी करनी है। मुझे ग्रैजुएशन में कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए जो आगे तैयारी में मदद करें। बीए, बीएससी या बीकॉम में क्या सही रहेगा ताकि तैयारी के साथ ग्रैजुएशन भी अच्छे नंबरों से पास कर सकूं? एसएससी एग्जाम के बारे में भी पूरी जानकारी दें।
- दानिश सिद्दीकी
चूंकि आप 12वीं साइंस से कर रहे हैं इसलिए आप आगे बीएससी के साथ एसएससी की तैयारी कर सकते हैं। एसएससी एग्जाम में प्रिलिमनरी और मेन एग्जामिनेशन होता है। इसमें सब्जेक्ट जैसे जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन होते हैं। इसलिए देखा जाए तो ग्रैजुएशन के सब्जेक्ट्स का एसएससी एग्जाम का कोई ज्यादा लेना-देना नहीं होता। आप एसएससी की तैयारी उसी की रणनीति के हिसाब से करते रहें।
मैंने एमबीए किया है। मैं इस फील्ड में ऑफिस जॉब चाहती हूं। कहां अप्लाई करूं?
- अनामिका आर्या
एमबीए करने के बाद आप बहुत सी फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। मार्केटिंग सेल्स, फाइनेंस, ऑपरेशन, ह्युमन रिसोर्स आदि जॉब के लिहाज से बेहतर विकल्प क्षेत्र हैं। आप गवर्नमेंट या प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। आप बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जॉब की शुरुआत करें। ऑफिस जॉब की बात करें तो ह्युमन रिसोर्स, ऑपरेशन जैसी जॉब्स के लिए अप्लाई करें तो बेहतर रहेगा। वैसे भी अब एमबीए को ऑफिस जॉब्स में प्रिफरेंस दिया जाने लगा है, इसलिए जॉब की कमी नहीं होगी, शुरुआत तो करें।
मैं साइंस से 12वीं कर रहा हूं। मुझे एसएससी की तैयारी करनी है। मुझे ग्रैजुएशन में कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए जो आगे तैयारी में मदद करें। बीए, बीएससी या बीकॉम में क्या सही रहेगा ताकि तैयारी के साथ ग्रैजुएशन भी अच्छे नंबरों से पास कर सकूं? एसएससी एग्जाम के बारे में भी पूरी जानकारी दें।
- दानिश सिद्दीकी
चूंकि आप 12वीं साइंस से कर रहे हैं इसलिए आप आगे बीएससी के साथ एसएससी की तैयारी कर सकते हैं। एसएससी एग्जाम में प्रिलिमनरी और मेन एग्जामिनेशन होता है। इसमें सब्जेक्ट जैसे जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन होते हैं। इसलिए देखा जाए तो ग्रैजुएशन के सब्जेक्ट्स का एसएससी एग्जाम का कोई ज्यादा लेना-देना नहीं होता। आप एसएससी की तैयारी उसी की रणनीति के हिसाब से करते रहें।
मैंने एमबीए किया है। मैं इस फील्ड में ऑफिस जॉब चाहती हूं। कहां अप्लाई करूं?
- अनामिका आर्या
एमबीए करने के बाद आप बहुत सी फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। मार्केटिंग सेल्स, फाइनेंस, ऑपरेशन, ह्युमन रिसोर्स आदि जॉब के लिहाज से बेहतर विकल्प क्षेत्र हैं। आप गवर्नमेंट या प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। आप बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जॉब की शुरुआत करें। ऑफिस जॉब की बात करें तो ह्युमन रिसोर्स, ऑपरेशन जैसी जॉब्स के लिए अप्लाई करें तो बेहतर रहेगा। वैसे भी अब एमबीए को ऑफिस जॉब्स में प्रिफरेंस दिया जाने लगा है, इसलिए जॉब की कमी नहीं होगी, शुरुआत तो करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।