Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

बी.कॉम के बाद कई क्षेत्रों में हैं नौकरी के मौके

$
0
0

एक्सपर्ट - सुनील गोयल
मैं बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट हूं। करियर के हिसाब से अगले साल एमएससी बायोटेक करना ठीक रहेगा या एमबीए करूं? एमएससी बायोटेक के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में भी बताएं।

- हिमांशु तिवारी

एमएससी बायोटेक के एंट्रेंस एग्जाम में थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम्स होते हैं। क्वेश्चन पेपर दो भागों में आता है। एक भाग में 60 प्रश्न होते हैं जिनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायॉलजी और मैथमेटिक्स के प्रश्न आते हैं। दूसरे भाग में 100 प्रश्न आते हैं। ये प्रश्न साइंस सब्जेक्ट पर आधारित होते हैं। इसमें स्टूडेंट को 60 सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है। जॉब के लिए आप फार्मास्युटिकल कंपनी, रिसर्च लैब, हेल्थकेयर, केमिकल, ऐग्रीकल्चरल, फूड प्रोसेसिंग और टीचिंग जैसे सेक्टर्स में अप्लाई कर सकते हैं।


मैंने बीकॉम के बाद पांच साल अलग अलग सेक्टर में काम किया है। मेरी प्रोफाइल के हिसाब से किस सेक्टर में जॉब के विकल्प हैं?
-शहजादे आलम

आपने प्रश्न में अपने कार्यानुभवों के बारे में साफ तौर से नहीं बताया है। मसलन आपने किन सेक्टर्स में किस जॉब प्रोफाइल पर काम किया है, इसे जाने बगैर आपको सलाह नहीं दी जा सकती। फिर भी जिस क्षेत्र में अच्छा अनुभव हो उसमें ट्राई करें।

मैं इस वक्त बीकॉम थर्ड ईयर में हूं। इसके बाद सीधे जॉब करना चाहता हूं। मैं कहां अप्लाई कर सकता हूं/
-अंकित सिंह


बीकॉम स्टूडेंट्स के लिए बहुत से मौके हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए सेक्टर्स जैसे बैंकिंग, फॉरेन ट्रेड, बिजनस कंसल्टेंसी, अकाउंटिंग फर्म्स, बजट प्लानिंग, इंडस्ट्रियल हाउसेज, इंश्योरेंस सेक्टर और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में जॉब देख सकते हैं। बजट एनालिस्ट, बिजनस कंसल्टेंट, फाइनेंस मैनेजर, प्रॉडक्शन मैनेजर, मैनेजमेंट अकाउंटेंट, स्टॉक ब्रोकर व बिजनस एनालिस्ट जैसी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>