Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

फिजिक्स: रट्टा न मारें, फ्लोचार्ट की मदद लें

$
0
0

नई दिल्ली
12वीं में अगर फिजिक्स टेंशन दे रही है, तो घबराएं नहीं। टीचर्स का कहना है कि अभी भी अगर पढ़ लें और तैयारी कर लें, तो वे बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। फिजिक्स पेपर 7 मार्च को है और टीचर्स का कहना है कि आप फ्लोचार्ट और सैंपल पेपर्स की मदद लेंगे, तो फिजिक्स की तैयारी मुश्किल नहीं होगी।

फ्लोचार्ट सबसे खास
टीचर्स का कहना है कि फिजिक्स की पढ़ाई के लिए फ्लोचार्ट बहुत मदद करते हैँ। जीडी गोएनका स्कूल, कड़कड़डूमा के साइंस डिपार्टमेंट के हेड कपिल त्यागी कहती हैं, इन डेढ़ महीने में स्टूडेंट्स फ्लोचार्ट की मदद से पढ़ाई करें। इससे आप हर टॉपिक का कॉन्सेप्ट समझेंगे। स्टूडेंट्स टाइमटेबल सेट कर लें, वाइट बोर्ड में डायग्राम प्रैक्टिस करें, फ्लोचार्ट की मदद से टॉपिक्स को स्टेप वाइज समझें। रटकर आपको बिल्कुल मदद नहीं मिलेगी।

डायग्राम बहुत जरूरी
कपिल का कहना है कि पिछले कुछ सालों से सीबीएसई पेपर में डायग्राम पर फोकस कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि स्टूडेंट्स डायग्राम की मदद से टॉपिक अच्छी तरह समझता है और समझा पाता है। 12वीं के फिजिक्स के पेपर में 15 से 20 नंबर डायग्राम के लिए मिलते हैं। इस वजह से डायग्राम की जितनी प्रैक्टिस करेंगे, मार्क्स लाने में उतनी मदद मिलेगी। रे डायग्राम, ट्रांजिस्टर्स ऐंड एंप्लिफ्लायर्स, आइंसटाइंस फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, डायोड्स समेत कुछ और डायग्राम्स की प्रैक्टिस जरूर करें।

तीन साल के सैंपल पेपर जरूरी
टीचर्स का कहना है कि अगर स्टूडेंट्स फिजिक्स के सैंपल पेपर्स को प्रैक्टिस करते हैं, तो अच्छा स्कोर पाना मुश्किल नहीं। कपिल कहते हैं, पिछले तीन साल के सीबीएसई सैंपल पेपर भी अगर स्टूडेंट पढ़ लेता है तो भी काफी है। इससे टॉपिक्स का ट्रेंड पता चल जाता है।

न्यूमेरिकल्स प्रैक्टिस करें
टीचर्स का कहना है कि हर टॉपिक से न्यूमेरिकल्स जरूर प्रैक्टिस करें। फिजिक्स टीचर कपिल कहते हैं, हर टॉपिक से कम से कम दो न्यूमेरिकल जरूर प्रैक्टिस करें। डेरिवेशन के अलावा न्यूमेरिकल्स में फोकस करना जरूरी है, इससे कम से कम 20 अंक के सवाल पूछे जाते हैं।

इन्हें ना छोड़ें
कपिल का कहना है कि फिजिक्स के बोर्ड पेपर में सेमी कंडक्टर्स, कम्यूनिकेशन, ऑप्टिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, डूअल नेचर इन टॉपिक से 50% सवाल पूछे जाते हैं। 70 मार्क्स में से 35 नंबर इन्हीं को कवर करते हैं, इसलिए इन्हें कतई ना छोड़ें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>