Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

केमिस्ट्री का समीकरण नहीं है हौवा, यूं करें हल

$
0
0

नवीन पांडे, मुंबई
अभी परीक्षा का सीजन है। हर राज्य में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। परीक्षा में सबसे ज्यादा जो विषय छात्रों को परेशान करते हैं उनमें एक विषय केमिस्ट्री भी है। एनबीटी के प्लैनेट कैंपस में एक्सपर्ट से अधिकतर सवाल इसी विषय की तैयारियों को लेकर पूछे गए हैं। इससे साफ है कि जो परीक्षार्थी केमिस्ट्री के केमिकल रिऐक्शन से सामजंस्य नहीं बना पाए हैं, उनमें इस विषय को लेकर थोड़ी घबराहट है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसे लेकर परीक्षार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट ने कई सुझावों के साथ दो चार्ट दिए हैं, जिनकी मदद से परीक्षार्थी अन्य चैप्टर के चार्ट बना सकते हैं। इन चार्ट की मदद से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

पहले खंड में फिजिकल और इनऑर्गेनिक से प्रश्न
केमिस्ट्री का पेपर दो खंडों में बंटा होता है। पहले खंड में फिजिकल और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें विकल्प सहित सॉलिड स्टेट से 6 अंक, सलूशन ऑफ कॉलिगेटिव प्रॉपर्टीज से 8, केमिकल थर्मोडाइनैमिक्स ऐंड एनर्जेटिक्स से 8, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री से 7, केमिकल किनेटिक्स से 6, जनरल प्रिंसिपल्स ऐंड प्रासेसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स से 5, P- ब्लॉक एलिमेंट्स से 10 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। दूसरे खंड में इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते है। इसमें विकल्प सहित डी ऐंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स से 6, कॉऑर्डिनेशन कंपाउंड्स से 4, हेलोजन डेरिवेटिव्स ऑफ एल्केन्स से 6, ऐल्कॉहॉल, फेनॉल्स ऐंड इथर्स से 6, एल्डेहाइड्स, कैटोन्स, कॉर्बॉक्सिलिक एसिडस से 7, कंपाउंड कंटेनिंग नाइट्रोजन से 6, बायोमॉलेक्यूल्स से 6, पोलीमर्स से 4 और केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से 4 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों खंड में 49-49 अंक के सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें से 35-35 अंक के उत्तर लिखना अनिवार्य है।

शुरूआती चार चैप्टर अहम
एक्सपर्ट प्राध्यापक रजनीकांत भट्ट के मुताबिक, जिन परीक्षार्थियों की तैयारी अच्छे तरीके से हुई है, उन्हें अपने बनाए हुए नोट्स से ही पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के ऐन वक्त पर दूसरे नोट्स का अध्ययन नहीं करना चाहिए। जिनकी तैयारी किन्ही कारणों से नहीं हो पाई है, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। इन परीक्षार्थियों को शुरूआत के चार चैप्टर जरूर पढ़ने चाहिए। खंड एक के लिए शुरूआती चैप्टर यानी सॉलिड स्टेट, सलूशन ऑफ कॉलिगेटिव प्रॉपर्टीज, केमिकल थर्मोडाइनैमिक्स एंड एनर्जेटिक्स और इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री को जरूर पढ़ना चाहिए। इसके बाद केमिकल किनेटिक्स को भी पढ़ें।

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का आधार है चैप्टर 10
दूसरे खंड में शुरूआती दो चैप्टर इनऑर्गेनिक से होते हैं। इसके बाद के सभी चैप्टर ऑर्गेनिक के हैं। आर्गेनिक के लिए विद्यार्थियों को चैप्टर 10 से शुरुआत करनी चाहिए। इससे आगे का चैप्टर आसान हो जाएगा। चैप्टर 10 आर्गेनिक चैप्टर का आधार है। इसके लिए चार्ट दो और तीन में जो सुझाव दिए गए हैं, उसके अनुसार तैयारी करना आसान होगा। हेलोजन डेरिवेटिव्स ऑफ एल्केन्स, अल्कोहल, फेनॉल्स एंड इथर्स, एल्डेहाइड्स, कैटोन्स, कॉर्बक्सिलिक एसिडस और कंपाउंड कंटेनिंग नाइट्रोजन को जरूर पढ़ें। इससे परीक्षार्थी न सिर्फ उत्तीर्ण हो सकते हैं, बल्कि अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न को समझें
पेपर में खंड दो खंड होते हैं। हर खंड में चार प्रश्न होते हैं। हर खंड 7- 7 अंक के लिए एक बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछा जाता है। इसके बाद एक प्रश्न 12 अंकों का होता है, जिसमें 8 उपप्रश्न होते हैं। इसमें से 6 उपप्रश्न हल करने होते हैं। हर उपप्रश्न दो अंकों का होता है। इसी तरह दोनों खंड में एक प्रश्न 9 अंकों का होता है, जिसमें चार उपप्रश्न होते हैं। इसमें से तीन उपप्रश्नों को हल करना होता है। दोनों खंड में एक प्रश्न 7 अंकों का होता है, जिसमें दो उपप्रश्न होते हैं। इसमें से एक प्रश्न हल करना अनिवार्य होता है।

12 से 14 अंक के आते हैं न्यूमेरिकल्स सवाल
एक्सपर्ट के मुताबिक, पेपर में 12 से 14 अंक के न्यूमेरिकल्स प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले खंड में 9 अंकों का एक प्रश्न होता है, उसमें तीन उपप्रश्न न्यूमेरिकल्स के होते हैं। इसके अलावा जो सात अंकों का प्रश्न होता है, उसके एक पार्ट में दो से तीन अंक के न्यूमेरिकल्स प्रश्न होते हैं। बहुविकल्पीय प्रश्न में दो अंकों के लिए दो उपप्रश्न पूछे जाते हैं।

तैयारी करते समय बनाएं चार्ट
परीक्षार्थियों को केमिस्ट्री की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करनी चाहिए। जिस तरह ऑर्गनिक केमिस्ट्री के एक चैप्टर के लिए एक्सपर्ट ने चार्ट बनाए हैं, उसी तरह से परीक्षार्थियों को अन्य चैप्टर के भी इक्वेशन के चार्ट बनाने चाहिए। इससे परीक्षार्थी पूरे चैप्टर को एक घंटे में समझ सकता है।

टिप्स
-चैप्टर नंबर 10 से 13 तक एक क्रम में तैयारी करें। इससे सभी चैप्टर को समझने में आसानी होगी।

- कैमिकल प्रक्रिया के बारे में लिखते समय छोटे-से-छोटा तथ्य भी क्रमानुसार लिखना न भूलें।

- कैमिकल इक्वेशन में बैलेंसिंग की जांच जरूर कर लें।

- शुरूआती चार चैप्टर्स से फॉर्मूला और केमिकल इक्वेशंस वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें से न्यूमेरिकल्स को लभभग 30 फीसदी वेटेज दिया जाता है।

- न्यूमेरिक्सल को सॉल्व करते समय पहले उसका डेटा लिखें, उपयुक्त फॉर्म्युला को लिखें। इसके बाद दी गई सही वैल्यूज के आधार पर हल करें। सही यूनिट्स का इस्तेमाल करें।

- जरूरत के अनुसार चिह्नित डायग्राम बनाने चाहिए।

- चैप्टर्स के अनुरूप रिएजेंट्स और किसी विशेष ऑर्गेनिक कंपाउंड पर उनके रिएक्शन की एक लिस्ट बनाएं, इससे रिएक्शन पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।

- रिएक्शन मकैनिजम की प्रैक्टिस करें। बायोमॉलेक्यूल्स और केमिस्ट्री के स्ट्रक्चर को ड्रा करने की प्रैक्टिस अवश्य करें।

- दो कंपाउंड्स के बीच फर्क करने के लिए केमिकल टेस्ट या फिर किसी खास टाइप के प्राइमरी, सेकंडरी और टर्शरी कंपाउंड के रिएक्शन में फर्क स्थापित करने आना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>