Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

स्मार्ट स्ट्रैटजी से करें NDA एग्जाम की तैयारी

$
0
0

एनडीए एग्जाम 2018 का नोटिफिकेशन यूपीएससी जारी कर चुका है। इस बार 415 पदों के लिए कैंडिडेट्स को रिटन एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा। रिटन एग्जाम आगामी 22 अप्रैल को होना है। लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं। इनमें से महज 4 प्रतिशत को ही सफलता मिलती है। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग है इसलिए आपको स्पीड के साथ ही एक्युरेसी पर भी ध्यान देना है। हालांकि इस एग्जाम में सफलता उन्हीं को मिलती है जो रिटन एग्जाम व इंटरव्यू में अच्छा स्कोर करने के साथ ही शारीरिक तौर पर भी फिट होते हैं लेकिन सबसे पहले रिटन पेपर में स्कोर तो करना ही होगा। इसके लिए योजनाबद्ध तैयारी और पेपर हल करने की स्मार्ट स्ट्रैटिजी और सॉल्विंग टेक्निक्स ही आपको दूसरों से आगे रखने में कारगर होगी। शिखा पाण्डेय की रिपोर्ट :

क्या है एनडीए एग्जाम
नैशनल डिफेंस अकेडमी(एनडीए) एग्जाम, यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) द्वारा साल में दो बार अप्रैल व सितंबर में कराया जाता है। एग्जाम से दो महीने पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन अप्लीकेशन मांगी जाती हैं। आर्मी विंग के लिए इंटर तक के और एअर फोर्स व नेवल विंग के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ इंटर तक के स्टूडेंट्स एलिजिबिल होते हैं। एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के साथ ग्रैजुएशन की पढ़ाई भी करते हैं। उन्हें 21000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाता है।

वेबसाइट: www.upsc.gov.in नैशनल डिफेंस अकेडमी : 360, नेवी अकेडमी: 55 कुल अंक: 1800 (रिटन एग्जाम: 900+ इंटरव्यू 900) रिटन एग्जाम डेट: 22 अप्रैल, टाइम: 5 घंटे सब्जेक्ट: मैथमेटिक्स: 2:30 घंटे, 300 अंक, जनरल नॉलेज: 2:30 घंटे, 600 अंक

किसमें क्या काम का
मैथमैटिक्स: इस सेक्शन में अलजेब्रा, मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेन्ट्स, ट्राइग्नॉमेट्री, एनालिटिकल ज्यॉमेट्री ऑफ टू एंड थ्री डाइमेंशन, डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटीग्रल कैलकुलस एंड डिफरेंशियल इक्वेशंस, वेक्टर, अलजेब्रा, स्टेटिस्टिक्स एंड प्रॉबिबिलिटी से क्वेश्चंस आते हैं। ये इस एग्जाम के कोर सेक्शन हैं। इस सेक्शन के सवालों का लेवल 10+2 का होता है। ये ऐसे टॉपिक्स माने जाते हैं जो स्कोरिंग तो हैं हीं लेकिन तभी जब इसके सवाल समझ में आ जाएं यानी सवालों को घुमा-फिरा कर पूछा जाता है। इनमें कुछ प्रश्न ऐसे भी आते हैं जो डायरेक्ट फॉर्म्यूलों की मदद से हल किए जाते हैं। इस सेक्शन की आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ही इसके प्रश्नों को कम समय में एक्यूरेसी के साथ हल कर पाएंगे। प्रीवियस ईयर के प्रश्न रिपीट नहीं होते। इसलिए प्रश्नों के पैटर्न व कॉन्सेप्ट्स को समझने, पकड़ने पर फोकस करें।

जनरल नॉलेज: इस एग्जाम में जनरल नॉलेज का सेक्शन बहुत बड़ा है। इसमें इंग्लिश भी शामिल रहती है। इंग्लिश के लिए ग्रामर एंड यूसेज, वोकेबलरी, कॉम्प्रिहेंशन एंड कोहेंशन इन एक्सटेंडेड टेक्स्ट, यूज ऑफ वर्ड जैसे टॉपिक तैयार करें। रोज एक इंग्लिश अखबार जरूर पढ़ें। एडिटोरियल के एक-एक शब्द का अर्थ समझ कर कॉपी में लिखें और उन्हें याद करें। इकॉनमिक्स, साइंस, पॉलिटिक्स की न्यूज जरूर पढ़ें, ज्यादातर कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न इन्हीं टॉपिक्स से बनते हैं। जंबल, ऑडरिंग ऑफ वर्ड के सवाल रीजनिंग की तरह होते है। इसे सॉल्व करने के लिए कॉमनसेंस व बेसिक नॉलेज की जरूरत होती है। कुछ प्रश्न सीधे नियमों पर भी आधारित होते हैं इसलिए ग्रामर के नियम पर भी ध्यान दें।

जनरल अवेयरनेस: इस सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, सोशल स्टडीज, जियॉग्रफी व करंट अफेयर्स और ह्यूमैनिटीज व करंट अफेयर्स मिलाकर आते हैं। कभी करेंट अफेयर्स के ज्यादा प्रश्न आ जाते हैं तो कभी ह्यूमैनिटीज के। ह्यूमैनिटीज से मतलब है: पॉलिटी, इकॉनमिक्स, हिस्ट्री, जियॉलजी, जनरल साइंस ,फिजिक्स, केमिस्ट्री।
कठिन परिस्थितियों में आप कैसे अपना बेस्ट दे सकते हैं, एनडीए एग्जाम में परीक्षक इसी को टेस्ट करना चाहते हैं। प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करें ताकि आप मानसिक रूप से मजबूत होकर किसी भी तरह के प्रश्न हल कर पाएं।

पॉलिटिक्स: इंडियन पॉलिटिक्स हिस्ट्री, पॉलिटिकल पार्टियां व इनसे जुड़े संस्थान, मॉर्डन पॉलिटिक्स आदि के प्रश्न आपको इस सेक्शन से मिलेंगे। एनसीईआरटी की किताबें या किसी अच्छे राइटर की किताबों से प्रिपरेशन करें।

जियॉग्रफी:
जियॉग्रफी को हमेशा मैप की मदद से पढ़ना चाहिए। यदि मैप की मदद से पढ़ेंगे तो द्वीप कहां स्थित है, आस-पास कौन कौन से देश, सागर, बंदरगाह हैं, जैसी जानकारियां भी मिल जाएंगी।

साइंस: फिजिक्स व केमिस्ट्री अप्लाइड सब्जेक्ट्स की कैटिगरी में आते हैं। फिजिक्स में वैज्ञानिकों के नाम से जो नियम है, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रीवियस ईयर पेपर्स की एनालिसिस जरूर करें। केमिस्ट्री में रिएक्शन, तत्वों के गुण, एसिड, बेस एंड सॉल्ट, एटॉमिक स्ट्रक्चर, मॉलीकुलर वेट्स, कॉर्बन के प्रकार से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं।

करंट अफेयर्स: बीते छह महीनों के करंट अफेयर्स पर नजर रखें। इसके लिए आप ऑनलाइन करेंट अफेयर्स की वेबसाइट्स, मासिक पत्रिका, न्यूज पेपर्स आदि की मदद लें।

एनडीए एग्जाम में संबंधित विषयों की इंटर तक की एनसीआरटी की किताबें अच्छे से पढ़ें। मैथमैटिक्स में इंटीग्रेशन और इक्वेशंस सॉल्व करने पर जोर दें। स्कोरिंग टॉपिक्स की भी खूब प्रैक्टिस करें।

यश त्रिपाठी, डायरेक्टर, सालविटर कोचिंग, लखनऊ

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>