Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

बनना चाहते हैं टॉप लीडर तो खुद में लाएं ये गुण

$
0
0

सुनना भी एक कला है और जिसने इसमें निपुणता हासिल कर ली, वह एक अच्छे लीडर के रूप में अपनी पहचान बना सकता है। इस विशेषता की जरूरत आपको हर कहीं होती है। इसलिए जरूरी है कि आप इन आर्ट को सीख लें। यह कहावत काफी पुरानी है कि अगर आप अच्छे श्रोता हैं, तो ही अच्छे वक्ता भी बन सकते हैं। इसके लिए आप इन फंडों को अपना सकते हैं।

सुनने की क्षमता को निखारते रहें
इसमें कोई संदेह नहीं है कि कार्यस्थल पर हर किसी को प्रभावी रूप से सुनना एक आवश्यक कौशल है, खास तौर यह उन भारतीयों के लिए ज्यादा जरूरी है, जो देश को अलग पायदान पर देखना चाहते हैं। यह सही है कि जेनरेशन बदलने के साथ ही संचार की शैली में भी व्यापक परिवर्तन आता है। इसलिए जरूरी है कि हर पीढ़ी के लोग इस आर्ट को अपटेड करते रहें और अपनी सुनने की क्षमता में निखार लाएं। इसके लिए आप आधुनिक डिवाइसेज की मदद ले सकते हैं।

धैर्य के साथ बात सुनें
आप एक अच्छे लिसनर बनना चाहते हैं, तो आमतौर पर आपको इसके लिए ज्यादा उत्सुक रहना पड़ेगा। क्लीट्रिप में ह्यूमन रिसोर्स सीनियर वाइस प्रेजिडेंट प्रसाद मेनन कहते हैं कि जिज्ञासा या उत्सुकता से हम न केवल अच्छे विचार-विमर्श की ओर जाते हैं, बल्कि इसके जरिए दूसरों से काफी कुछ सीख भी पाते हैं। यह हर लिहाज से फायदेमंद होता है। याद रखें कि जब आप अच्छे लिसनर बनने की ओर कदम बढ़ाते हैं, तो आपको सामने वाली की बात को निष्पक्षता और धैर्य के साथ सुनना होता है। आप लिसनर की भूमिका में हैं, तो सवाल पूछने से न ही कतराएं और न ही डरें। जब आप जिम्मेदारी और जवाबदेही की भावना से किसी की बात को सुनते हैं, तो यह अहम कारक होती है। इससे आपको मदद भी मिल सकती है।

निष्पक्ष बनकर रहें
अच्छा लिसनर बनने के लिए निष्पक्षता को एक अहम मु्द्दा माना जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अहंकार और दूसरे मुद्दों से किनारा कर लें। सामने वाली की बात को पूरी तल्लीनता के साथ सुनें। इससे आप काफी कुछ सीख सकेंगे। मेनन कहते हैं कि किसी भी बहस के समय लिसनर्स को कोई मु्द्दा इस तरह से उठाना चाहिए, ताकि बहस सार्थक दिशा में आगे बढ़े। इससे आप थिंकर की भूमिका में खुद को फिट करते जाएंगे।

डिस्ट्रैक्शन से रहें दूर
आज के दौर में लोग सोशल मीडिया और दूसरी टेक्नॉलजी से चिपके हुए हैं। राम्को सिस्टम के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर राजीव आर कहते हैं कि जब आप किसी के साथ महत्वपूर्ण बातचीत में शामिल हो रहे हैं, तो थोड़ी देर के लिए मोबाइल और दूसरे डिवाइस से कुछ दूरी बना लें। इससे एक बेहतर श्रोता बनने में मदद मिलती है। ऐसा करके आप संबंधों को मजबूती दे सकते हैं साथ ही आप खुद को डिस्ट्रैक्शन से भी दूर रख पाते हैं।

विनम्र बने रहें
राम्को सिस्टम के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर राजीव आर कहते हैं कि अच्छा सुनने के लिए विनम्रता की आवश्यकता होती है। अच्छे स्रोता बनने के लिए हर पल फोकस करने की जरूरत होती है। जब आप विनम्रता के साथ चीजों को अडॉप्ट करते हैं, तो ज्यादा सीख पाते हैं।

बातों को समझना
अच्छा लिसनर बनने का मतलब यह नहीं है कि आप इससे मतलब रखें कि क्या कहा गया है। बहुत बार उन बातों को भी सुनना और समझना पड़ता है, जोकि आपसे नहीं कही जा रही है। उसे बोलने वाले को अच्छे से रीड करना पड़ता है। उसकी बॉडी लैंग्वेज की आवाज को भी सुननी होती है। इसलिए अगर आप इस कला में माहिर होना चाहते हैं, तो एक साथ सारी बातों पर गौर करना होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>