Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

कहीं आप भी तो नहीं दे रहे बच्चे को टेंशन?

$
0
0

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव
बच्चों में बढ़ रहे तनाव को लेकर स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने एक सर्वे कराया। इसमें उनसे कुछ सवाल पूछकर पता लगाया गया कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो उन्हें टेंशन देती है। इस दौरान गुड़गांव के 64.99 पर्सेंट छात्रों ने बताया कि एग्जाम का प्रेशर सबसे ज्यादा टेंशन देता है। वहीं, 42.23 पर्सेंट स्टूडेंट्स का कहना था कि परिवार का उनके प्रति रवैये भी कहीं न कहीं उन्हें तनाव की तरफ गिराता है। इस लिस्ट में ऐसे भी छात्र शामिल हैं जो किन्हीं वजह से अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

सर्वे में पूछे कई सवाल
शहर के छात्र ज्यादा परेशान: 2017-18 के सेशन में लिए गए सर्वे में निकलकर आया है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के बजाय शहरी क्षेत्रों के छात्र अधिक टेंशन लेते हैं। यह सर्वे गुड़गांव, फरीदाबाद और मेवात के छात्रों पर कराया गया। इसमें गुड़गांव के 1089 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 44.90 बॉयज और 55.10 लड़कियां शामिल रही है।

पहला सवाल: क्या कभी आपने मानिसक तनाव महसूस किया है? इसके जवाब में गुड़गांव के 67.40 पर्सेंट छात्रों का जवाब था हां, जबकि 3.12 पर्सेंट छात्रों ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं फरीदबाद के 76.63 बच्चों का जवाब हां में था, जबकि 5.39 ने कोई जवाब नहीं दिया। मेवात के 64.45 छात्रों ने हां में जवाब दिया।

दूसरा सवाल: किन परिस्थियों में तनाव को महसूस किया है?
जवाब में 64.99 पर्सेंट छात्रों ने परीक्षा, 42.23 पर्सेंट ने परिवार को वजह बताया।

तीसरा सवाल: तनाव का असर आपकी लाइफ में कहां पड़ा है?

इस पर गुड़गांव के 62.67 पर्सेंट छात्रों ने बताया कि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। 62.67 % ने इससे व्यवहार में चिड़चिड़ापन आना बताया।

चौथा सवाल: कौन सी ऐक्टिविटी से आप तनाव दूर करते हैं?
गुड़गांव के 10.02 बॉयज ने योग, 51.33%ने म्यूजिक और 43.35 पर्सेंट ने स्पोर्ट्स को बताया। वहीं 62.83 गर्ल्स ने बताया कि वे तनाव में म्यूजिक सुनती हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>