Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

IAS परीक्षी की तैयारी में बेहद काम आएंगे ये टॉपिक्स

$
0
0

आईएएस बनने का सपना लगभग हर व्यक्ति का होता है। हर साल लाखों लोग आईएएस की तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं, लेकिन सभी लोगों को इसमें सफलता नहीं मिल पाती। आईएएस की तैयारी में हर पल बेहद मायने रखता है। तय तरीके से पढ़ाई करने से आईएएस की परीक्षा में सफलता मिल सकती है, लेकिन कुछ विषयों की अच्छे से तैयारी कर ली जाए, तो आप आईएएस की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पा सकते हैं। इस साल आईएएस प्रीलिम्स की परीक्षा 2 जून को है। छात्र काफी वक्त से इस परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे। ऐसे में यहां कुछ ऐसे टॉपिक्स के बारे में पूरा ब्यौरा पेश किया जा रहा है, जिससे संबंधित प्रश्न लगभग हर साल आईएएस की परीक्षा में पूछे जाते हैं:

1- हेल्थ सिस्टम फॉर न्यू इंडिया
2- मूव समिट रिपोर्ट्स,
3- थ्री ऐक्शन एजेंडा
4- भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां (इसमें रक्षा क्षेत्र से लेकर अंतरिक्ष व विज्ञान तक हर क्षेत्र शामिल है)
5- संसद द्वारा पारित किए गए बिल, लंबित बिल और व नए अधिनियम
6- सरकार की सभी योजनाएं
7- भारत के संरक्षण स्थल, कृषि संबंधी मामले, जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलें, बायोटेक्नॉलजी
8- न्यू एविएशन पॉलिसी
9- नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान
10- नैशनल हेल्थ पॉलिसी
11- ट्रिपल तलाक बिल
12- जीएसटी और नोटबंदी
13- भूमि अधिग्रहण अधिनियम और सुधार
14- रियल एस्टेट बिल
15- मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2017
16 - आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवा का लक्षित वितरण) विधेयक, 2016
17- एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) संशोधन नियम, 2016 आदि

UPSC: घर पर यूं शुरू करें IAS बनने के लिए तैयारी

इन टॉपिक्स के अलावा सरकार द्वारा लॉन्च किए गए प्रॉजेक्ट्स से संबंधित सवाल भी पूछे जा सकते हैं, जैसे कि:

1- आयुष्मान भारत
2- पीएमजे (PMJAY)
3- बैंकों के लिए इंद्रधनुष स्कीम
4- सेतु भारतम प्रॉजेक्ट
5- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
6 - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
7- गंगा ग्राम योजमा आदि
8- भारतीय अर्थव्यवस्था के अलावा हाल ही में जारी किए गए अंतरिम बजट 2019 से संबंधित सवाल भी 2 जून 2019 को होने वाली IAS Prelims की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>