GATE 2019 Exam की शुरुआत 2 फरवरी 2019 से हो रही है जो 10 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस एग्जाम को पास करके ही देश की बड़ी सरकारी कंपनियों में इंजिनियर की नौकरी मिलती है साथ ही IIT और NIT में आगे की पढ़ाई के दरवाजे भी खुलते हैं। GATE Mechanical 2019 एग्जाम में जितना ज्यादा स्कोर आपको मिलेगा उतना आपके लिए आगे कंपटीशन भी कम होगा।
GATE Syllabus और एग्जाम पैटर्न को समझे
गेट एग्जाम का सिलेबस गेट की ऑफिशल साइट पर उपलब्ध है अगर आपने सिलेबस को समझ लिया तो आपके लिए एग्जाम में काफी आसनी हो जाएगी। एग्जाम में 2 अंक और 1 अंक वाले सवालों की पहचान करें। 65 सवालों के जवाब के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है इसलिए ज्यादा अंक वाले सवालों को पहले हल करने की कोशिश करें।
GATE Exam Books का सावधानी से चयन करें
गेट एग्जाम की अनेक बुक मार्केट में उपलब्ध है इनमें से कौनसी आपके लिए सबसे सही है इसका चुनाव सावधानी से करें। एग्जाम के लिए 3-4 बुक ही पढ़ें जितनी ज्यादा बुक आप पढ़ेंगे उतनी ज्यादा कन्फ्यूज होने के चांस बढ़ेंगे। हालांकि गेट का सिलेबस ज्यादा बड़ा है और एक किताब से यह पूरी तरह कवर भी नहीं होगा। अगर आपको एक किताब में से कुछ समझ नहीं आ रहा है तो दूसरी या तीसरी किताब का सहारा ले सकते हैं। गेट एग्जाम के लिए अधिकतर प्रसिद्ध लेखकों की किताब ही पढ़ें तो ज्यादा बेहतर है।
पुराने क्वेश्चन पेपर को हल करें
पुराने गेट एग्जाम के क्वेचन पेपर को हल करने से बेहतर और कुछ नहीं है इससे न केवल आपको पैटर्न और सिलेबस समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। ध्यान रखें कि सवाल को हल करना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हे कम-कम समय में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ हल करें। अगर आप सवालों का उत्तर देने में ज्यादा समय लगाते हैं तो आखिर में दूसरे सवाल छूटने के चांस बढ़ जाते हैं।
अच्छे स्कोर के लिए कितने सवाल हल करें
गेट एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करने की कोशिश करें क्योंकि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। लेकिन ध्यान रहे कि कम से कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा सवालों को कॉन्फिडेंस के साथ हल करें। किसी एक सवाल को ज्यादा समय देने से भी एग्जाम में सवाल हल करने की लय बिगड़ सकती है।
GATE Syllabus और एग्जाम पैटर्न को समझे
गेट एग्जाम का सिलेबस गेट की ऑफिशल साइट पर उपलब्ध है अगर आपने सिलेबस को समझ लिया तो आपके लिए एग्जाम में काफी आसनी हो जाएगी। एग्जाम में 2 अंक और 1 अंक वाले सवालों की पहचान करें। 65 सवालों के जवाब के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है इसलिए ज्यादा अंक वाले सवालों को पहले हल करने की कोशिश करें।
GATE Exam Books का सावधानी से चयन करें
गेट एग्जाम की अनेक बुक मार्केट में उपलब्ध है इनमें से कौनसी आपके लिए सबसे सही है इसका चुनाव सावधानी से करें। एग्जाम के लिए 3-4 बुक ही पढ़ें जितनी ज्यादा बुक आप पढ़ेंगे उतनी ज्यादा कन्फ्यूज होने के चांस बढ़ेंगे। हालांकि गेट का सिलेबस ज्यादा बड़ा है और एक किताब से यह पूरी तरह कवर भी नहीं होगा। अगर आपको एक किताब में से कुछ समझ नहीं आ रहा है तो दूसरी या तीसरी किताब का सहारा ले सकते हैं। गेट एग्जाम के लिए अधिकतर प्रसिद्ध लेखकों की किताब ही पढ़ें तो ज्यादा बेहतर है।
पुराने क्वेश्चन पेपर को हल करें
पुराने गेट एग्जाम के क्वेचन पेपर को हल करने से बेहतर और कुछ नहीं है इससे न केवल आपको पैटर्न और सिलेबस समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। ध्यान रखें कि सवाल को हल करना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हे कम-कम समय में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ हल करें। अगर आप सवालों का उत्तर देने में ज्यादा समय लगाते हैं तो आखिर में दूसरे सवाल छूटने के चांस बढ़ जाते हैं।
अच्छे स्कोर के लिए कितने सवाल हल करें
गेट एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करने की कोशिश करें क्योंकि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। लेकिन ध्यान रहे कि कम से कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा सवालों को कॉन्फिडेंस के साथ हल करें। किसी एक सवाल को ज्यादा समय देने से भी एग्जाम में सवाल हल करने की लय बिगड़ सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।