स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (एसएससी) की जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल (जीडी) के पद की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए जुलाई 2018 में अधिसूचना जारी की गई थी। 54, 593 वेकंसी के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जैसे-जैसे परीक्षा करीब आ रही है, छात्रों की धड़कनें तेज हो रही हैं। बता दें कि यह परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारी होने के बाद भी कई स्टूडेंट्स को कई तरह की शंका होती है। इन शंकाओं को दूर करने का आसान तरीका है कि आप पहले परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के लिए सिलेबस का ओवरव्यू जानने से परीक्षा में आपको काफी आसानी होगी। परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इसलिए पैटर्न और सिलेबस के हिसाब से आपको अपनी तैयारी की आखिरी चरण पूरा करना चाहिए। आइए, एक नजर डालते हैं परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर।
परीक्षा चार चरणों में होगी:
-लिखित परीक्षा
-फिजिकल एफिशंसी टेस्ट
-फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
-मेडिकल टेस्ट
सिलेबस
-अरिथमेटिक
-जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी
-जनरल अवेयरनेस
-इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज
आइए, इन सबजेक्ट्स के टॉपिक के डीटेल जानते हैं।
रीजनिंग
इसके तहत इन टॉपिक्स की तैयारी करके जाएं-
अरिथमेटिक रीजनिंग, ऐल्फान्यूमरिक सीरीज, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डीकोडिंग, क्लॉक-कैलेंडर, क्यूब और डाइस, मिरर इमेज, नॉन-वर्बल सीरीज, नंबर रैंकिंग, स्टेटमेंट्स।
अरिथमेटिक
इसके अतर्गत निम्न चीजें पूछी जा सकती हैं-
सिंप्लिफिकेशन, स्क्वायर रूट, क्यूब रूट, नंबर सीरीज, दशमलव, परसेंटेज, प्रॉफिट लॉस, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, ऐवरेज, टाइम ऐंड वर्क, पार्टनरशिप, टाइम स्पीड डिस्टेंस, परम्युटेशन कॉम्बिनेशन, क्वॉडरेटिक इक्वेशन, डेटा, प्रोबैबलिटी।
इंग्लिश
आर्टिकल, ऐक्टिव पैसिव वॉइस, एरर करेक्शन, इडियम्स फ्रेजस, पैरा कंप्लीशन, पैसेज कंप्लीशन, सेंटेंस अरेंजमेंट, सब्सटिट्यूशन, सिनोनिम।
जनरल अवेयरनेस
आर्टिस्ट, सिविक्स, करेंट अफेयर, कंट्री-कैपिटल-करंसी, भारत के प्रसिद्ध स्थल, पुस्तक और लेखक, जनरल साइंस, भूगोल, धरोहर, आविष्कार और खोज, महत्पूर्ण तारीख, भारतीय इतिहास, भारतीय अर्थशास्त्र, भारती. राजनीति, भारतीय संसद, पर्यावरण, पर्यटन।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के लिए सिलेबस का ओवरव्यू जानने से परीक्षा में आपको काफी आसानी होगी। परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इसलिए पैटर्न और सिलेबस के हिसाब से आपको अपनी तैयारी की आखिरी चरण पूरा करना चाहिए। आइए, एक नजर डालते हैं परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर।
परीक्षा चार चरणों में होगी:
-लिखित परीक्षा
-फिजिकल एफिशंसी टेस्ट
-फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
-मेडिकल टेस्ट
सिलेबस
-अरिथमेटिक
-जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी
-जनरल अवेयरनेस
-इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज
आइए, इन सबजेक्ट्स के टॉपिक के डीटेल जानते हैं।
रीजनिंग
इसके तहत इन टॉपिक्स की तैयारी करके जाएं-
अरिथमेटिक रीजनिंग, ऐल्फान्यूमरिक सीरीज, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डीकोडिंग, क्लॉक-कैलेंडर, क्यूब और डाइस, मिरर इमेज, नॉन-वर्बल सीरीज, नंबर रैंकिंग, स्टेटमेंट्स।
अरिथमेटिक
इसके अतर्गत निम्न चीजें पूछी जा सकती हैं-
सिंप्लिफिकेशन, स्क्वायर रूट, क्यूब रूट, नंबर सीरीज, दशमलव, परसेंटेज, प्रॉफिट लॉस, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, ऐवरेज, टाइम ऐंड वर्क, पार्टनरशिप, टाइम स्पीड डिस्टेंस, परम्युटेशन कॉम्बिनेशन, क्वॉडरेटिक इक्वेशन, डेटा, प्रोबैबलिटी।
इंग्लिश
आर्टिकल, ऐक्टिव पैसिव वॉइस, एरर करेक्शन, इडियम्स फ्रेजस, पैरा कंप्लीशन, पैसेज कंप्लीशन, सेंटेंस अरेंजमेंट, सब्सटिट्यूशन, सिनोनिम।
जनरल अवेयरनेस
आर्टिस्ट, सिविक्स, करेंट अफेयर, कंट्री-कैपिटल-करंसी, भारत के प्रसिद्ध स्थल, पुस्तक और लेखक, जनरल साइंस, भूगोल, धरोहर, आविष्कार और खोज, महत्पूर्ण तारीख, भारतीय इतिहास, भारतीय अर्थशास्त्र, भारती. राजनीति, भारतीय संसद, पर्यावरण, पर्यटन।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।