Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE Board Exam: गानों की मदद से यूं याद करें पीरियॉडिक टेबल

$
0
0

दोस्तो, पीरियॉडिक टेबल याद करने के नाम से डर लगता है। है ना! सच भी है, 116 एलिमेंट्स के नाम, सिंबल, अटॉमिक नंबर, अटॉमिक वेट आदि को याद रखना काफी मुश्किल है। चलो, आपकी मुश्किल को हम आसान कर देते हैं। हम बताते हैं कुछ तरीके, जिनसे आप आसानी से पीरियॉडिक टेबल याद कर सकते हैं...

टेबल को कुछ ऐसे याद करें, जैसे आप किसी गाने को याद करते हैं। आपको इसके लिए ऑनलाइन सर्च करने पर कई तरीके भी मिल जाएंगे। मसलन हैरी पॉटर के स्टार डेनियल रेडक्लिफ इसे गाने के रूप में गाते हुए दिखेंगे। आपको ऐसे ही किसी गाने को सर्च करके डाउनलोड करना है और याद करना है।

एलिमेंट्स को कैटिगरी में बांटें। हालांकि ये पहले ही S, P, D और F ब्लॉक एलिमेंट्स में बांटे गए हैं। फिर भी आप सिंगल या डबल लेटर के सिंबल्स के आधार पर कैटिगरी बांट सकते हैं। इन्हें आप खास, आम और विरले एलिमेंट्स की कैटिगरी में बांटकर भी आसानी से याद कर सकते हैं।

आप एलिमेंट्स के नाम या सिंबल्स की हेल्प से कोई मजेदार वाक्य बनाकर भी याद कर सकते हैं। जैसे कि Little Bella Bag Can Not Open For Neel. (Li, Be, B, C, N, O, F and NE). वाक्य बनाते हुए कोशिश करें कि राइमिंग वर्ड्स हों ताकि आसानी से याद हो सकें।

कोई इमेज चुनें और उसे जिस एलिमेंट को याद करने में दिक्कत हो रही हो, उसके साथ जोड़कर देखें। जैसे क्रोमियम को आप गूगल क्रोम के साथ जोड़कर याद कर सकते हैं। इससे आप एक विजुअल मेमरी बना पाएंगे और एलिमेंट को आसानी से याद रख सकेंगे।

टेबल को बार-बार ड्रॉ करके देखें। आप अपने फ्रेंड के साथ मिलकर भी याद कर सकते हैं। जब भी फ्री हों, पीरियॉडिक टेबल को ड्रॉ करें और अपने दोस्त के साथ मिलकर 'बताओ तो जानें' गेम खेलें। दोस्त और आप खुद बारी-बारी से एक-दूसरे से पूछें।

आप नीचे दिए गए कुछ गाने जैसे वाक्य की मदद से भी इसको याद कर सकते हैं।

वर्ग IA के तत्व
हलीना का रब से फरियाद
ह-हाइड्रोजन (Hydrogen-H)
ली-लिथियम (Lithium-Li)
ना-सोडियम (Natrium-Na)
का-पोटैशियम (Kalium-K)
रब-रुविडियम (Rubidium-Rb)
से-सिजियम (Cesium-Cs)
फरियाद-फ्रांसियम (Francium-Fr)

वर्ग IIA के तत्व
बेमग का सर बारा
बे- बेरीलियम (Beryllium-Be)
मग- मैग्नीशियम (Magnesium-Mg)
का- कैल्सियम (Calcium-Ca)
सर- स्ट्रांशियम (Strontium-Sr)
बा- बेरियम (Barium-Ba)
रा- रेडियम (Radium-Ra)

वर्ग IIIA के तत्व
बाल गंगा इंडिया का तिलक है

बा- बोरॉन (Boron-B)
ल- ऐल्युमिनियम (Aluminium-Al)
गंगा- गैलियम (Gallium-Ga)
इंडिया- इंडियम (Indium-In)
तिलक- थैलियम (Thallium-Th)

वर्ग IVA के तत्व
काशी जी गए टीन और सीसा लाने

का- कार्बन (Carbon-C)
शी- सिलिकॉन (Silicon-Si)
जी- जर्मेनियम (Germenium-Ge)
टीन- स्टैनम (Stannum-Sn)
सीसा- प्लमबम (Plumbum-Pb)

वर्ग VA के तत्व
न पी ऐसा कि सब बिक जाए

न- नाइट्रोजन (Nitrogen-N)
पी- फॉस्फोरस (Phosphorus-P)
ऐसा- आर्सेनिक (Arsenic-As)
सब- एंटिमनी (Stibium-Sb)
बिक- बिस्मथ (Bismuth-Bi)

वर्ग VIA के तत्व
ओ सनम से टेलीग्राफ बाई पोस्ट

ओ- ऑक्सीजन (Oxygen-O)
सनम- सल्फर (Sulphur-S)
से - सेलिनियम (Selenium-Se)
टेलीग्राफ- टेल्युरियम (Tellurium-Te)
पोस्ट- पोलोनियम (Polonium-Po)

वर्ग VIIA के तत्व
Fl, Cl, Br आई ऑन्टी

Fl- फ्लोरीन (Florine)
Cl- क्लोरीन (Chlorine)
Br- ब्रोमीन (Bromine)
आई- ऑयोडीन (Iodine-I)
ऑन्टी- एस्टेटिन (Astatine-At)

निष्क्रिय गैस
है ना अगर कर जीरो रन

है- हीलियम (Helium-He)
ना- नियॉन (Neon-Ne)
अगर- ऑर्गन (Argon-Ar)
कर- क्रिप्टन (Krypton-Kr)
जीरो- जेनॉन (Xenon-Xe)
रन- रेडॉन (Radon-Rn)

3d सीरीज के तत्व (21-30)
सटिव क्रमन फेंको नि कुजन

स-स्कैंडियम (Scandium-Sc)
टि-टाइटेनियम (Titanium-Ti)
व- वेनेडियम (Vanadium-V)
क्र-क्रोमियम (Chromium-Cr)
मन-मैंगनीज (Manganese-Mn)
फे-फेरस यानी आयरन (Ferrus-Fe)
को- कोबाल्ट (Cobalt-Co)
नि- निकेल (Nickel-Ni)
कु- कॉपर या क्यूप्रम (Cuprum-Cu)
जन- जिंक (Zinc-Zn)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>