Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

12 मार्च को 12वीं का केमिस्ट्री पेपर, इन टॉपिक्स की अच्छी तरह कर लें तैयारी

$
0
0

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का केमिस्ट्री का पेपर 12 मार्च को होने वाला है। छात्र रात-दिन इसकी तैयारी में लगे होंगे। चूंकि अब पेपर में चंद दिन ही बचे हैं, ऐसे में सुनियोजित तरीके से तैयारी के साथ-साथ खास टॉपिक्स की तैयारी भी बेहद ज़रूरी है। आखिरी वक्त में केमिस्ट्री की बेहतर तैयारी के लिए यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनके ज़रिए आप इस पेपर में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं:

फिजिकल केमिस्ट्री
जिन छात्रों ने पूरे साल केमिस्ट्री विषय की सिर्फ एनसीईआरटी किताबों पर ही ध्यान दिया है, वे महत्वपूर्ण टॉपिक्स और सवालों को रिवाइज़ कर लें। ज़रूरी फॉर्म्युलों को चार्ट पेपर पर लिखकर अपने कमरे की दीवार पर लगा लें और रोजाना उन्हें समझकर याद करें।

ऑर्गैनिक केमिस्ट्री
जिन छात्रों ने सुनियोजित तरीके से इसकी तैयारी की है, वे इसमें काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस सेक्शन में जिन टॉपिक्स पर सबसे ज़्यादा सवाल पूछे जाते हैं, उनमें शामिल हैं - रीज़न बेस्ड, कन्वर्ज़न या वर्ड प्रॉब्लम, नेम रिऐक्शन्स, डिस्टिंक्शन टेस्ट और मकेनिजम ऑफ रिऐक्शन आदि। इसीलिए अभी से इन टॉपिक्स व सवालों की प्रैक्टिस करना शुरू कर दें। इसके अलावा पॉलिमर्स, बायो-मॉलिक्यूलर और केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ जैसे ज़रूरी चैप्टर्स की भी तैयारी अच्छी तरह से कर लें।

इन-ऑरगैनिक केमिस्ट्री
इस सेक्शन में ज़्यादातर सवाल रीज़निंग, स्ट्रक्चर और कंप्लीट द रिऐक्शन फॉर्मेट।
p-block elements: सभी ज़रूरी रिऐक्शन एक पेपर पर लिख लें और उन्हें रोज़ाना रिवाइज करें। रिऐक्शन्स रोजाना सॉल्व करें इससे आपकी अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी।

d- and f- block elements: KMnO4 और K2Cr2O7 जैसे कंपाउंड्स के स्ट्रक्चर और प्रॉपर्टीज़ की प्रैक्टिस सही ढंग से कर लें और रोजाना उन्हें रिवाइज़ भी करें।

Coordination Compound: यह चैप्टर बेहद महत्वपूर्ण है और इससे सवाल भी अलग-अलग फॉर्मेट में पूछे जाते हैं। इसलिए चैप्टर की तैयारी के लिए अच्छा-खासा वक्त दें।

Metallurgy: यह चैप्टर भी बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए इससे भी कुछ सवालों की तैयारी अच्छी तरह से कर लें। इसके अलावा पिछले साल के सैंपल क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें और रोज़ाना प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आपकी तैयारी तो अच्छी होगी ही, साथ ही आपकी स्पीड और बैलेंस भी बढ़ेगा और आप एग्जाम के दौरान रिलैक्स भी रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>