Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE 12th Maths Paper 2019: गणित का पेपर कल, अच्छे स्कोर के लिए पढ़ें लास्ट मिनट टिप्स

$
0
0

CBSE 12th Maths Paper 2019 18 मार्च 2019 को होने जा रहा है। 12th गणित का पेपर साइंस और कॉमर्स दोनो स्ट्रीम के छात्रों के लिए अहम होता है। इसी पेपर को लेकर दोनों ही स्ट्रीम के छात्र सबसे ज्यादा नर्वस भी होते हैं लेकिन यह एक ऐसा पेपर भी है जिसकी अगर सही तरीके से तैयारी की जाए तो अच्छा स्कोर आसानी से किया जा सकता है। अन्य सबजेक्ट्स की तरह इसमें नंबर कटने के चांस कम होते हैं।

यहां हम आपको गणित के पेपर में अच्छे अंक लाने के आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं।

CBSE 12 Maths Paper 2019 Weightage 2019

यूनिट

अंक

Relations & Functions

10

Algebra

13

Calculus

44

Vector & 3-Dimensional Geometry

17

Linear Programming

6

Probability

10


-टेबल में आप देख सकते हैं सबसे ज्यादा वेटेज Calculus को दी गई है इसलिए यह सबसे अहम पार्ट है इसमें Limit of Sum, Maxima और Minima application problems आदि शामिल होते हैं। अगर आप इन टॉपिक्स पर सबसे ज्यादा मेहनत करेंगे तो अच्छे अंक आने की उम्मीद सबसे ज्यादा होगी। इसमें कई बार ग्राफ की मदद से किसी क्षेत्र का क्षेत्रफल पूछा जाता है।

-गणित की तैयारी में सबसे जरूरी है कि आपको सभी फॉर्मूले याद होने चाहिए। अब सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल भी याद कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान यह काफी काम आ कते हैं

-सबसे पहले NCERT की किताबों में पूछे गए सवालों को हल करने की कोशिश करें इसके बाद सेंपल पेपर में पूछे गए सवालों को हल करें। आपको NCERT की किताबों की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके इसके बाद ही अन्य किताबों के सवालों को हल करें।

-तैयारी का एक सबसे अहम तरीका है कि आप पिछले साल के सेंपल पेपर को हल करें और कोशिश करें कि 3 घंटे के भीतर आप पेपर को पूरा हल कर लें ऐसा करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस पैदा होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>