Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CBSE 12 Economics Paper 2019: इकोनॉमिक्स का पेपर कल, पढ़ें लास्ट मिनट टिप्स

$
0
0

Central Board Of Secodary Education (CBSE) 27 मार्च 2019 को अर्थशास्त्र यानी इकोनॉमिक्स के पेपर का आयोजन कर रहा है। यह पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगा जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। छात्रों को सुबह 10 बजे एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा और 10.15 बजे उन्हे क्वेश्चन पेपर दे दिया जाएगा। आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पेपर है।

इस परीक्षा में कई कठिन सवाल भी पूछे जाते हैं जो कई बार छात्रों को कन्फ्यूज कर जाते हैं। अगर आप ठीक से तैयारी करके जाएं तो इस पेपर में अच्छे अंक भी प्राप्त कर सकते हैं। पेपर के समय कुछ ऐसी चीजों का ध्यान रखें जो आपको अंक दिलवाने में सहायक हो सकती है।

-इकोनॉमिक्स के पेपर में ग्राफ का काफी महत्व है लेकिन केवल ग्राफ बनाने से ही आपको अच्छे अंक नहीं मिल जाएंगे। इस ग्राफ की पूरी जानकारी भी लिखें। ग्राफ और इसकी डीटेल आपको अच्छें अंक दिलवा सकती है।

-इस पेपर में कुछ टॉपिक ऐसे हैं जिनमें सबसे ज्यादा अंकों के सवाल पूछे जाते हैं इसलिए इन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दें जैसे Consumer’s Equilibrium and Demand, Producer Behaviour and Supply, Determination of Income and Employment आदि।

-पेपर से पहले कुछ समय बचा है ऐसे में केवल CBSE Class 12 Economics Syllabus 2019 पर ही फोकस करें। केवल उसी टॉपिक पर फोकस करें जो सीबीएसई ने बताएं हैं।

-ग्राफ और डायग्राम बनाकर प्रैक्टिस करें इससे आपके अंदर पेपर के दौरान डायग्राम और ग्राफ बनाने का कॉन्फिडेंस पैदा होगा। कागज और पेन से बनाकर देखें। ऐसा करने से यह आपको लंबे समय तक याद रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles