जॉब प्लेस पर आपकी इमेज पर आपकी आदतों को बहुत असर पड़ता है। आपकी आदतों के हिसाब से लोगों का परसेप्शन तय होता है। ऐसे में सही इमेज बनाने के लिए खराब आदतों को छोड़ना जरूरी है। यहां आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप नहीं छोड़ते हैं तो जॉब प्लेस पर हर कोई आपसे नफरत करेगा...
लेट-लतीफ न बनें
समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है। हर काम को समय पर करें और आपसे जो अपेक्षा है, उसे करने के लिए तैयार रहें। अगर आप काम में देरी करेंगे तो इससे आपकी छवि गलत बनेगी और हर कोई नफरत करेगा।
मीटिंग के बीच कहीं और खो जाना
मीटिंग का मतलब मीटिंग होता है यानी मीटिंग के दौरान वहां हो रही गतिविधियों पर ध्यान दें। मोबाइल या लैपटॉप खोलकर कुछ और न करने लग जाएं या किसी और सोच में न डूब जाएं। इससे आसपास बैठे लोगों और बॉस की नजर में आपकी बेपरवाह वाली छवि बन जाएगी।
किसी काम को लेकर सवाल पर सवाल खड़ा करना
अगर आपको कोई असाइनमेंट सौंपा जाता है और आप उसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठाते हैं तो यह समझा जाएगा कि आप काम करना नहीं चाहते हैं। उचित सवाल उठाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अतार्किक सवाल आपके लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं।
हर समय नेगेटिव न रहें
वैसे तो हर किसी को बॉस, सहकर्मी या किसी काम को लेकर शिकायत रहती है। लेकिन अगर आप मुखर होकर इसके खिलाफ बोलते हैं तो यह आपके खिलाफ जाता है। हमेशा बॉस की या सहकर्मियों के खिलाफ कुछ भी नेगेटिव बोलने से परहेज करें।
ऑफिस मीटिंग में लेट पहुंचने की आदत छोड़ें
मीटिंग में अगर आप हमेशा देर से पहुंचते हैं तो इसका मतलब है कि न तो आप अपने सहकर्मियों का सम्मान करते हैं औ न ही मीटिंग के आयोजकों का। इस आदत को त्यागना ही आपके लिए फायदेमंद होगा।
बीमार होने का बहाना न बनाएं
अगर आप हर हफ्ते बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टी ले लेते हैं तो इससे आपकी बॉस के नजर में गलत छवि बनेगी और प्रमोशन में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
डेस्क पर मेकअप न करें
अपनी डेस्क पर बैठे-बैठे मेकअप करने से बचें। अगर आपको संवरना ही जरूरी है तो बाथरूम चली जाएं और वहां जाकर मेकअप कर लें।
लेट-लतीफ न बनें
समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है। हर काम को समय पर करें और आपसे जो अपेक्षा है, उसे करने के लिए तैयार रहें। अगर आप काम में देरी करेंगे तो इससे आपकी छवि गलत बनेगी और हर कोई नफरत करेगा।
मीटिंग के बीच कहीं और खो जाना
मीटिंग का मतलब मीटिंग होता है यानी मीटिंग के दौरान वहां हो रही गतिविधियों पर ध्यान दें। मोबाइल या लैपटॉप खोलकर कुछ और न करने लग जाएं या किसी और सोच में न डूब जाएं। इससे आसपास बैठे लोगों और बॉस की नजर में आपकी बेपरवाह वाली छवि बन जाएगी।
किसी काम को लेकर सवाल पर सवाल खड़ा करना
अगर आपको कोई असाइनमेंट सौंपा जाता है और आप उसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठाते हैं तो यह समझा जाएगा कि आप काम करना नहीं चाहते हैं। उचित सवाल उठाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अतार्किक सवाल आपके लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं।
हर समय नेगेटिव न रहें
वैसे तो हर किसी को बॉस, सहकर्मी या किसी काम को लेकर शिकायत रहती है। लेकिन अगर आप मुखर होकर इसके खिलाफ बोलते हैं तो यह आपके खिलाफ जाता है। हमेशा बॉस की या सहकर्मियों के खिलाफ कुछ भी नेगेटिव बोलने से परहेज करें।
ऑफिस मीटिंग में लेट पहुंचने की आदत छोड़ें
मीटिंग में अगर आप हमेशा देर से पहुंचते हैं तो इसका मतलब है कि न तो आप अपने सहकर्मियों का सम्मान करते हैं औ न ही मीटिंग के आयोजकों का। इस आदत को त्यागना ही आपके लिए फायदेमंद होगा।
बीमार होने का बहाना न बनाएं
अगर आप हर हफ्ते बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टी ले लेते हैं तो इससे आपकी बॉस के नजर में गलत छवि बनेगी और प्रमोशन में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
डेस्क पर मेकअप न करें
अपनी डेस्क पर बैठे-बैठे मेकअप करने से बचें। अगर आपको संवरना ही जरूरी है तो बाथरूम चली जाएं और वहां जाकर मेकअप कर लें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।