Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Civil Services Prelims Preparation Tips: जानें कैसे करें सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की तैयारी

$
0
0

UPSC CS Prelims Preparation Strategy: अगर आप आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपको सबसे पहले सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स क्लिय करना होगा। प्रीलिम्स क्लियर किए बगैर आपका सपना पूरा नहीं होगा। सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा करने वाले कैंडिडेट्स ही सिविल सर्विसेज की मेंस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसलिए यूपीएससी प्रीलिम्स को कभी हल्के में न लें। आपको बता दें कि प्रीलिम्स देने वाले हर 100 में से सिर्फ 3 कैंडिडेट्स ही मेंस के लिए चुने जाते हैं। कई छात्र सिर्फ यूपीएससी मेंस पर फोकस करते रहते हैं जिससे यूपीएससी प्रीलिम्स में फेल हो जाते हैं। आपको सबसे पहले सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स पर फोकस करना होगा।

क्या पढ़ना है?
किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे अहम है कि क्या पढ़ा जाए। कुछ छात्र कम पढ़कर भी अच्छा नंबर ले आते हैं और दूसरे ज्यादा मेहनत कर भी कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं। इसलिए सही स्टडी मटीरियल का चुनाव भी काफी अहमियत रखता है। इसके लिए आप नेट की मदद भी ले सकते हैं और अपने सीनियर से भी पूछ सकते हैं। आपको काफी रिसर्च के बाद अपना स्टडी मटीरियल तैयार करना चाहिए। अगर सही स्टडी मटीरियल का चयन हो जाता है तो समझ लीजिए कि आपकी आधी तैयारी हो गई।

पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को देखें
सबसे पहले आपको पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों (UPSC Civil Services Prelims Previous Question Papers) का विश्लेषण करना चाहिए। इससे आप यह समझ पाएंगे कि ज्यादातर सवाल किस फील्ड से आते हैं। इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आप यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट से पिछले सालों के प्रीलिम्स के प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अपनी परीक्षा खुद लेते रहें
परीक्षा की तैयारी का सबसे बेहतर तरीका खुद की परीक्षा लेते रहना है। आप जो भी स्टडी करते हैं, आपने उस पर कितनी पकड़ बनाई है। यह जानना जरूरी है। इसके लिए आपको एक निर्धारित अंतराल पर अपनी परीक्षा लेते रहनी चाहिए। आप चाहे तो हर हफ्ते या 15 दिनों पर अपने लिए परीक्षा का एक समय निर्धारित कर सकते हैं।

एनसीईआरटी टेक्स्ट को तेजी से कैसे कवर करें?
वैसे सीएस प्रीलिम्स के लिए आपको बहुत सारे मटीरियल का अध्ययन करना होगा लेकिन उनमें एनसीईआरटी काफी मायने रखता है। आपको एक उचित रणनीति बनानी होगी कि आप एनसीईआरटी की किताबों को कितनी जल्दी कवर कर लेते हैं।

टॉपरों के इंटरव्यू से सीखें
हर साल टॉपरों का इंटरव्यू विभिन्न पत्रिकाओं, अखबारों और वेबसाइटों में छपता है। वे अपनी पढ़ने और परीक्षा पास करने की रणनीति के बारे में बताते हैं। उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे आपको कैसे पढ़ाई का शेड्यूल बनाना चाहिए। किन विषयों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

सीसैट को नजरअंदाज न करें
आपका जीएस पेपर 1 में चाहे कितना ही ज्यादा नंबर क्यों न हो, लेकिन आपको 200 मार्क्स के सीसैट पेपर में से कम से कम 66 मार्क्स लाना जरूरी होगा। कई कैंडिडेट्स सीसैट पेपर को हल्के में लेते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>