Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

UPSC Civil Services Prelims: IAS प्रीलिम्स के सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में सबकुछ

$
0
0

Civil Services Exam Pattern: सिविल सर्विसेज के प्रीलिम्स में दो अनिवार्य पेपर होते हैं। जनरल अबिलिटी टेस्ट (जीएटी) और सिविल सर्विसेज ऐप्टिट्यूड टेस्ट (सीसैट)। सारे सवाल वास्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं यानी एक सवाल के जवाबों का चार विकल्प होता है। उन चारों विकल्प में से एक सही विकल्प चुनना होता है। सवाल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होते हैं। लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज की कॉम्प्रिहेंशन स्किल से संबंधित सवाल सिर्फ इंग्लिश में ही होते हैं। उसका कोई हिंदी अनुवाद नहीं उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए 10वीं क्लास के स्तर का एक पैसेज दिया जाता है। आईएएस प्रीलिम्स क्वालिफाइंग होता है। इसको क्वॉलिफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर होना जरूरी है। क्वालिफाइंग का मतलब है कि इंटरव्यू क्लियर करने के बाद स्कोर के आधार पर जो रैंकिंग होती है, उसमें प्रीलिम्स के नंबर को नहीं जोड़ा जाता है। प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद ही आप मेंस की परीक्षा दे सकते हैं।

प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न (Civil Services Exam Pattern)
एग्जाम मोड ऑफलाइन
पेपरों की संख्या दो पेपर। पहला पेपर सीसैट और दूसरा जनरल अबिलिटी टेस्ट (जीएटी) होता है।
सवालों की संख्या पहले पेपर में 80 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल होते हैं।
कुल अंक 400
परीक्षा की प्रकृति क्वालिफाइंग
परीक्षा की अवधि प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे और दृष्टिबाधित छात्रों को 20 मिनट अतिरिक्त
एग्जाम की भाषा हिंदी और इंग्लिश

यूपीएससी सिविल सर्विसेज मार्किंग स्कीम (UPSC Civil Services Marking Scheme)
1. जनरल स्टडी के सभी सवाल 2-2 नंबर के होते हैं।
2. सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट) के सवाल 2.5-2.5 नंबर के होते हैं।
3. हर गलत आंसर के लिए एक तिहाई नंबर काटा जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर सवाल 2 नंबर का हुआ तो गलत जवाब देने पर 0.66 मार्क्स अतिरिक्त कटेंगे। यानी एक गलत जवाब पर 2.66 नंबर कटेंगे।
4. अगर किसी अभ्यर्थी ने किसी सवाल का एक से ज्यादा जवाब दिया और उनमें से एक सही भी हो गया तो भी जवाब को गलत माना जाएगा और उपरोक्त नियम के मुताबिक ही उनका नंबर कटेगा।
5. अगर किसी सवाल को खाली छोड़ दिया जाता है यानी जवाबों में से कोई विकल्प नहीं चुना जाता है तो उस स्थिति में अभ्यर्थी का अतिरिक्त मार्क्स नहीं कटेगा।
अभ्यर्थियों को क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर चाहिए।

सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स सिलेबस 2019 (Civil Services Prelims Syllabus 2019)
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट) और जनरल स्टडी या जनरल अबिलिटी टेस्ट (जीएटी) होता है।

जनरल अवेयरनेस
इस पेपर में देश के प्रति अभ्यर्थी के ज्ञान और रुचि का परीक्षण होता है। सवाल विभिन्न पहलुओं जैसे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि से पूछे जाते हैं। कुछ अहम टॉपिक हैं...
राष्ट्रीय हित की घटनाएं
देश की भौगोलिक परिस्थितियों पर सवाल
शासन और संवैधानिक ढांचा
देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है
आर्थिक और सामाजिक विकास
अनुसंधान और विकास
वैज्ञानिक विकास

सीसैट (इंग्लिश और जनरल ऐप्टिट्यूड)
कॉम्प्रिहेंशन
कम्यूनिकेशन स्किल्स समेत इंटरपर्सनल स्किल्स
लॉजिकल रीजनिंग और ऐनालिटिकल अबिलिटी
डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग
जनरल मेंटल अबिलिटी
गणित के बुनियादी सवाल (10वीं क्लास के स्तर के)
इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन स्किल्स (10वीं क्लास के स्तर का)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>