Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

IBSAT Exam Pattern And Syllabus: पढ़ें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी डीटेल

$
0
0

IBSAT Exam Syllabus And Pattern: इबसैट परीक्षा मुख्य तौर पर चार सेक्शन में बंटी होती है और प्रत्येक सेक्शन का सिलेबस अलग-अलग होता है। जो आवेदक इस परीक्षा को देना चाहते है उन्हें पहले इस एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इसी के आधार पर तैयारी की जाती है।

यह परीक्षा एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होती है इसलिए इस परीक्षा में अन्य सभी बड़े एमबीए एंट्रेंस का सिलेबस शामिल होता है। अगर आपने CAT, XAT MAT जैसे एंट्रेंस दिए हैं तो आपको इस परीक्षा का एंट्रेंस भी मिलता-जुलता लगेगा। यह ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है यहां हम आपको इस परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ये है इबसैट परीक्षा का एग्जाम पैटर्न ( IBSAT Exam Pattern)

सेक्शन

सवालों की संख्या

स्कोर

वर्बल एबिलिटी

50

50

रीडिंग कम्प्रेहेंसन

30

30

क्वांटिटीव एबिलिटी

30

30

डेटा इंटेप्रेटेशन और डेटा सफिशिएंसी

30

30

कुल

140

140



इबसैट एग्जाम सिलेबस की पूरी डीटेल (IBSAT Exam Syllabus)
वर्बल एबिलिटी- इस सेक्शन में कुल 50 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाता है। इसमें वोकाबली के 25 सवाल इंगिलिश यूसेज के 10 सवाल, इंगलिश ग्राम के 10 सवाल और क्लोज टेस्ट के 5 सवाल पूछे जाते हैं। इस सेक्शन में पूछे जाने वाले टॉपिक्स की जानकारी हम नीचे आपको दे रहे हैं।

IBSAT Verbal Ability Syllabus

वाक्य सुधार

सिलोगिज्म

ग्रामर

विलोम शब्द

एनालॉजिस

एक शब्द के कई उपयोग

असंगत को अलग करना

मुहावरे

जम्बल्ड पैराग्राफ

इंगलिश में विदेशी भाषा के शब्द

रिक्त स्थान भरें

वन वर्ड सब्स्टीट्यूशन

वाक्य पूरा करना





रीडिंग कम्प्रेहेंसन- इस सेक्शन में कुल 30 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित होता है। इस सेक्शन में तीन अनसीन पैसेज होते हैं और इनसे जुड़े आठ सवाल होते हैं। वहीं एक आरसी पैसेज होता है और इससे जुड़े आठ सवाल होते हैं यह पैसेज 500-600 शब्दों का होता है। इसें कुछ सवालों के जवाब सीधे पैसेज में दिए गए होते हैं लेकिन कुछ सवालों के सीधे जवाब पैसेज में नहीं दिए गए होते हैं इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ सकती है।

क्वांटिटिव एबिलिटी- इबसैट परीक्षा के इस सेक्शन में भी कुल 30 सवाल पूछे जाते हैं और इस सेक्शन का अधिकम स्कोर 30 है। इस सेक्शन में नीचे दिए गए टॉपिक्स के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। अधिकतर सवाल गणितीय समस्या से जुड़े पूछे जाते हैं जिसमें गणना या हिसाब लगाने का काम होता है।

दूरी, समय और गति

समय और काम

एलजेबरा

प्रतिशत

लाभ-हानि और डिस्काउंट

सिंपल इंटरेस्ट और पार्टनरशिप

नंबर सिस्टम

रेश्यो

ज्यामीतिय और मेंसुरेशन

क्रमपरिवर्तन और संभाव्यता

सांख्यिकी

लाइन ग्राफ

कोर्डिनेट ज्योमेट्री

पाई चार्ट



डेटा इंटेप्रेटेशन और डेटा सफिशिएंसी- इबसैक्ट परीक्षा के इस सेक्शन में प्रश्नों की संख्या 30 होती है। इसमें सवाल डेटा इंटेप्रेटेशन और 15 सवाल डेटा सफिशिएंसी से जुड़े होते हैं। इस सेक्शन में नीचे दिए गए प्रमुख टॉपिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

मैट्रिक्स अरेंजमेंट

वेन डायग्राम

लिनियर अरेंजमेंट

लाइन चार्ट और पाई चार्ट

ग्राफ रेप्रेजेंटेटिंग एरिया

सीरिज के अगले नंबर को पहचानना

अनुक्रमण

लाइन चार्ट और पाई चार्ट

कॉज एंड इफेक्ट

स्टेटमेंट और कनक्लूजन

चिन्ह आधारित समस्या

पहेलियां

कोडिंग और डीकोडिंग

फैमिली ट्री



डेटा सफिशिएंसी

डेटा इंटेप्रेटेशन (पाई चार्ट)

डेटा इंटेप्रेटेशन (लाइन और टेबल)

डेटा इंटेप्रेटेशन (लाइन, बार, ग्राफ)

बता दें कि इस परीक्षा में किसी तरह निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। 2019 में आयोजित हुई परीक्षा के सिलेबस में पिछले सालों की तुलना में आयोजित हुए परीक्षा में ज्यादा बदलावा नहीं किया गया था। इसे टेस्ट को 4 टेस्टिंग विंडों में आयोजित किया जाता है। आवेदक किसी एक सेशन में हिस्सा ले सकता है। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाता है। पूरे पेपर में अधिकतम 140 अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। पूरे पेपर के लिए कुल 120 मिनट का समय दिया जाता है इसका मतलब एक सवाल का जवाब देने के लिए आपके पास एक मिनट से भी कम का समय होता है। पेपर में सभी सवाल मल्टीपल चॉइस आधारित होते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>