Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

पढ़ें IIFT Exam Pattern और Syllabus की पूरी डीटेल

$
0
0

IIFT Exam Pattern And Syllabus: आईआईएफटी परीक्षा के देने से पहले आपको इस एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है। यह कुल 2 घंटे का एग्जाम होता है और इस परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं।

परीक्षा की तैयारी उसका सिलेबस और पैटर्न देखकर ही करनी चाहिए। इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सेकशन में सवालों की संख्या और उनमें मिलने वाले अंक अलग-अलग होते हैं। परीक्षा में किसी एक सेक्शन के लिए कोई तय समय नहीं है बल्कि पूरी परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

आईआआईएफटी एग्जाम का ऐसा होता है पैटर्न (IIFT Exam Pattern)

आईआईएफटी परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होते हैं प्रत्येक सेक्शन के लिए कोई समय तय नहीं है लेकिन आप अपने हिसाब से समय तय कर सकते हैं। यहां हम आपको इन्ही चारों सेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

सेक्शन नाम

सवालों की संख्या

जनरल अवेयरनेस

18

रीडिंग कम्प्रेहेंसन और इंगलिश यूसेज

36

क्वांटिटेटिव एबिलिटी

20

लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रेटेशन

40

कुल

114



सेक्शन वाइज आईआईएफटी परीक्षा का सिलेबस (IIFT Exam Syllabus)

जनरल अवेयरनेस- इस सेक्शन को पेपर के सबसे कठिन सेक्शन में से एक माना जाता है और सबसे कम सवाल भी इसी सेक्शन से पूछे जाते हैं। इस सेक्शन में मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.50 अंक दिए जाते हैं जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं।


इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक्स

सोसायटी

अर्थशास्त्र

इतिहास

बैंकिंग

फिल्म

बिजनेस

ब्रैंड

राजनीति

करंसी और देश



लॉजिकल रीजनिंग- इस सेक्शन में कुल 20 सवाल पूछे जाते हैं इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है। इस सेक्शन में भी मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं।

इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक्स
स्टेटमेंट-निष्कर्ष

टीम आधारित सवाल

बहस

खून के रिश्ते

निष्कर्ष

घड़ी

कैलेंडर

कोडिंग डी-कोडिंग

डायरेक्शन सेंस

सीटिंग अरेंजमेंट

कम्पेरिजन

चयन


डेटा इंटरप्रेटेशन- यह भी एक तरह से अलग सेक्शन बन गया है। 2020 के सिलेबस में इसे एक अलग सेक्शन का दर्जा दिया गया है। इस सेक्शन में कुल 20 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं। इस सेक्शन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.75 अंक दिए जाते हैं जबकि प प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं।

डेटा इंटरप्रेटेशन सेक्शन के प्रमुख टॉपिक्स
लाइन ग्राफ

बार ग्राफ

पाई चार्ट

टेबल

कैसलेट्स



वर्बल एबिलिटी- 2020 के एग्जाम से यह एक अलग सेक्शन होगा। इस सेक्शन में कुल 20 सवाल पूछे जाते हैं जो मल्टीपल चॉइस आधारित होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए आवेदक को 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है। इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक इस प्रक्रार हैं।

ग्रामर

प्रीपोजिशन

मुहावरे

विराम चिह्न

वाक्य में सुधार

एनालॉजी

सही जगह पर वाक्य को लगाना

उपसर्ग और प्रत्यय

रिक्त स्थानों को भरें

जंबल्ड वाक्य

स्पेलिंग करेक्शन

एक्टिव-पैसिव

विलोम/पर्यायवाची

वन वर्ड सब्सटीट्यूशन



रीडिंग कम्प्रेहंसन- इस सेक्शन में कुल 4 पैसेज होते हैं और इनसे जुड़े 16 सवाल पूछे जाते हैं। इस सेक्शन में भी मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं प्रत्येक सही उत्तर के लिए आवेदक को 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है। इस सेक्शन में नीच दिए गए टॉपिक शामिल होते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं और उनका भारत पर असर

ओपिनियन आधारित टॉपिक

तर्क आधारित टॉपिक

करंट अफेयर्स- बिजनेस और इकोनॉमी

देश में सामाजिक माहौल

क्वांटिटेटिव एबिलिटी - इस सेक्शन में कुल 20 सवाल पूछे जाते हैं पहले 22-25 सवाल पूछे जाते थे। इस सेक्शन में भी सभी सवाल मल्टीपल चॉइस आधारित होते हैं। दूसरे सेक्शंस की तरह इस सेक्शन में भी प्रत्येक सही उत्तर के लिए आवेदक को 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>