Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

CAT Exam Details: जानें योग्यता, ऐप्लिकेशन प्रोसेस के बारे में सबकुछ

$
0
0

इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) और देश के 1000 से ज्यादा बिजनस स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट या कैट परीक्षा का आयोजन होता है। इसका आयोजन आईआईमकैट द्वारा किया जाता है। आईआईमकैट की ओर से देश के आईआईएम में से कोई एक कैट एग्जाम का आयोजन करता है। कैट 2019 का आयोजन आईआईएम कोझिकोड द्वारा किया जाएगा। आइए आज योग्यता, ऐप्लिकेशन प्रोसेस आदि के बारे में जानें सबकुछ...

कैट योग्यता (CAT Eligibility)
कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है या मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिक योग्यता जरूरी है। जनरल और ओबीसी गैर क्रीमी लेयर के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 फीसदी के साथ बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स का कम से कम 45 फीसदी के साथ बैचलर पास होना जरूरी है। अगर किसी कैंडिडेट्स को ग्रेड या सीजीपीए में रिजल्ट दिया गया होगा तो उनके ग्रेड्स या सीजीपीए को यूनिवर्सिटी/संस्थान द्वारा प्रमाणित प्रक्रिया से बदला जाएगा। इस स्थिति में कैंडिडेट को कॉलेज/संस्थान के प्रिंसिपल/पंजीयक द्वारा जमा एक सर्टिफिकेट जमा करना होता है। सर्टिफिकेट में यह उल्लेख होना चाहिए कि कैंडिडेट ने कोर्स की जरूरतों को पूरा कर दिया है।

ऐप्लिकेशन प्रोसेस (CAT Application Process)
इसके लिए भी आवेदन का वही तरीका है, जो अन्य एग्जाम के लिए होता है। आवेदन के लिए आईआईमकैट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां उपलब्ध ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरना होगा। जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा। इसके अलावा फीस जमा करना होगा। ऐप्लिकेशन फॉर्म बहुत सावधानी से भरना होता है क्योंकि बाद में सुधार का मौका नहीं मिलता है। गलत जानकारी पाए जाने पर ऐडमिशन भी कैंसिल हो सकता है।

उन आईआईएम की सूची जो कैट के स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं
Indian Institute of Management, Calcutta

Indian Institute of Management, Bangalore

Indian Institute of Management, Kozhikode

Indian Institute of Management, Shillong

Indian Institute of Management, Ranchi

Indian Institute of Management, Udaipur

Indian Institute of Management, Tiruchirappalli

Indian Institute of Management, Visakhapatnam

Indian Institute of Management, Amritsar

Indian Institute of Management, Sirmaur

Indian Institute of Management, Ahmedabad

Indian Institute of Management Lucknow

Indian Institute of Management, Indore

Indian Institute of Management, Rohtak

Indian Institute of Management, Raipur

Indian Institute of Management, Nagpur

Indian Institute of Management, Kashipur

Indian Institute of Management, Bodh Gaya

Indian Institute of Management, Sambalpur

Indian Institute of Management, Jammu



कैट के आधार पर ऑफर किए जाने वाले कोर्स
PGPEM (Post Graduate Programme in Enterprise Management)
PGP-Mumbai (Post Graduate Programme at Mumbai)
PGPBM (Post Graduate Programme in Business Management)
PGP (Post Graduate Programme)
PGPWE (Post Graduate Programme for Working Executive)
PGDHRM (Post Graduate Diploma in Human Resource Management)
PGP-UAE (Post Graduate Programme at UAE)
PGP-ABM (Post Graduate Programme in Agri-Business Management)
PGPSM (Post Graduate Programme in Securities Markets)
EPGPM (Executive Post Graduate Programme)
PGPEX (Post Graduate Programme for Executives)
PGPPM (Post Graduate Programme in Public Policy and Management)
PGDM (Post Graduate Diploma in Management)

कैट 2019 एग्जाम पैटर्न (CAT 2019 Exam Pattern in Detail)
कैट का पेपर तीन भागों में बंटा होता है। वे तीन भाग होते हैं Verbal and Reading Comprehension section, Quantitative Aptitude section और Data Interpretation and Logical Reasoning। इसमें 100 बहुविकल्पीय और गैर बहुविकल्पीय सवाल होते हैं। कुल मार्क्स 300 होता है। परीक्षा के लिए कुल समय 180 मिनट यानी 3 घंटे दिया जाता है। प्रत्येक सेक्शन के लिए 60-60 मिनट दिया जाता है। सवाल सिर्फ इंग्लिश में ही पूछे जाते हैं। कैंडिडेट्स को प्रत्येक सही जवाब के लिए 3 नंबर दिए जाते हैं। गलत जवाब के लिए 1 नंबर अतिरिक्त काटा जाता है।

कैट एग्जाम का सेक्शन के मुताबिक पैटर्न
कैट में तीन सेक्शन होते हैं, Verbal and Reading Comprehension section, Quantitative Aptitude section और Data Interpretation and Logical Reasoning। आइए इन तीनों सेक्शन के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानते हैं...

Verbal and Reading Comprehension
इस सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज और ग्रैमर सेक्शन से सवाल होते हैं। इसके माध्यम से किसी कैंडिडेट की भाषा और समझ की कौशल की परख होती है। इस सेक्शन से कुल 34 सवाल पूछे जाते हैं। उन 34 में से 24 मल्टिपल चॉइस और और 10 गैर मल्टिपल चॉइस होते हैं। इस सेक्शन को 60 मिनट के अंदर हल करना होता है।

Data Interpretation and Logical Reasoning
इसमें डेटा इंटरप्रीटेशन और लॉजिकल रीजनिंग से सवाल होते हैं। डेटा इंटरप्रीटेशन में किसी दिए गए डेटा से निष्कर्ष निकालने की एक कैंडिडेट की योग्यता को परखा जाता है। इस सेक्शन से कुल 32 सवाल होते हैं। उन 32 सवालों में से 24 मल्टिपल चॉइस और 8 गैर मल्टिपल चॉइस होते हैं। इस सेक्शन को हल करने के लिए भी 60 मिनट का समय मिलता है।

Quantitative Aptitude
इस सेक्शन में मैथ्स के सवाल होते हैं। इस सेक्शन से कुल 34 सवाल पूछे जाते हैं। उन 34 सवालों में से 24 मल्टिपल चॉइस और 10 गैर मल्टिपल चॉइस होते हैं। इस सेक्शन को हल करने के लिए भी 60 मिनट दिए जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>