Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

जॉब एक्सपर्ट्स की बताई ये बातें रखेंगे ध्यान तो जल्द मिलेगी सफलता

$
0
0

सपने को साकार करने के लिए सही रणनीति की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर सफलता हाथ से फिसल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले खुद को समझें। इससे आप कमियों को जान पाते हैं और समय रहते इसे दूर कर पाते हैं। पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना एक अच्छी आदत है। ऐसा करने पर सफलता के ग्राफ में बढ़ोतरी होने लगती है। इस प्रोसेस से गुजरने के क्रम में ये आदतें आपकी इनहैरेंट क्वालिटी बन जाती हैं और धीरे-धीरे सफलता मिलने लगती है। सफलता की राह में आने वाली बाधाओं से कभी भी न घबराएं। इनका हिम्मत के साथ सामना करें। इस दौरान आपका ध्यान लक्ष्य पर होना चाहिए।

जॉब एक्सपर्ट मानते हैं कि अपनी कमियों पर जीत हासिल करना ही सबसे बड़ी सफलता होती है। इसलिए इन्हें दूर करने की ओर विशेष ध्यान होना चाहिए। करियर में सफलता हासिल करने के लिए फिटनेस का भी ख्याल रखें। यह आपको अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने में सहायता करता है। हमेशा आपकी नजर सॉल्यूशन पर होना चाहिए। जब आप सॉल्यूशन को अहमियत देने लगते हैं, तो धीरे-धीरे ये बातें आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बनने लगती हैं।


कोशिश हो सही शुरुआत की
दिन या किसी प्रॉजेक्ट की सही शुरुआत के अपने मायने हैं। यह इसलिए जरूरी है,क्योंकि सही शुरुआत से लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान हो जाता है। आप पूरे दिन फ्रेश फील करते हैं और आपका परफॉर्मेंस बढ़ता जाता है। डेस्क जॉब करने वाले लोगों के लिए यह और भी जरूरी है कि वह अपने फिटनेस का ध्यान रखें। सुबह उठें, योग या एक्सरसाइज करें। वॉकिंग करें तो और भी अच्छी बात है। हो सके तो इन चीजों को रेगुलर करें। इससे एनर्जी लेवल सही रहेगा।


प्रॉजेक्ट पर हो नजर
जब आप किसी टीम को लीड कर रहे होते हैं, तो आपको ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत होती है। आप प्रॉजेक्ट को लेकर जितनी गंभीरता दिखाते हैं, सफलता का प्रतिशत उतना ही बढ़ने लगता है। आप टीम का भरोसा जीतने में सक्षम होते हैं और प्रॉजेक्ट को कम समय में पूरा कर पाते हैं। याद रखें कि सफलता का श्रेय हमेशा पूरी टीम को दें।


मनोबल न होने दें कम
आपकी कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी सूरत में मनोबल कम नहीं होने पाए। एक आईटी प्रफेशनल अनुपम सिंह कहते हैं कि ऑफिस से इमरजेंसी कॉल आ गई। टीम लीडर होने के नाते उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और तीन दिन तक ऑफिस में रहे। वह कहते हैं कि जब आप ऐसा करते हैं, तो टीम का मनोबल बढ़ता है। आप लीडर हैं, तो आपको खुद को भी प्रूव करना होता है। सच है कि कंपनी में आपको कुछ कर दिखाने का मौका मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि आप हर रोज कुछ सीख रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles


संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जून,2015


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


Attitude Shayari in Hindi 2020 (हिंदी में ऐटीट्यूड स्टेटस)


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


22 भाषाओं के नाम और भारत के राज्य


Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस...


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>