Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

ऑफिस की मीटिंग में इन गलतियों से बचें

$
0
0

इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मीटिंग में जाने से पहले उसके अजेंडे के बारे में कोई भी कंफ्यूजन न रहे। नहीं तो आप बातों को ना ही समझ पाएंगे और ना ही दूसरों को समझा पाएंगे। वैसे भी सभी बैठकों का एक अजेंडा होता है। अजेंडे के न होने पर उसका कोई मतलब नहीं होता। हालांकि, इनमें अजेंडा साफ नहीं होता और एक खास समय सीमा के भीतर पूरा करने की जरूरत से प्रेरित होता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि यह समय की बर्बादी और विचार विमर्श करने का एक नुस्खा है जिस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। बिना अजेंडा की मीटिंग की कोई संरचना नहीं होती। एक अध्यक्ष की कमी अक्सर मीटिंग को अलग चर्चाओं में ले जाती है। एक मीटिंग, एक उद्देश्य, एक बातचीत किसी भी मीटिंग के लिए आदर्श वाक्य होना चाहिए।

लेट नहीं पहुंचे
अगर मीटिंग 10 बजे से होनी है और इसका मेल सभी को जा चुका है, तो इस टाइमलाइन का जरूर ही ख्याल रखें। तो क्या यह एक समय सीमा का उल्लेख करता है? इस सवाल का जवाब है नहीं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि उपलब्ध सीमित समय के भीतर बैठक के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है, ताकि मीटिंग्स को एक निश्चित समय पर शुरू किया जा सके। सबसे बुरा हिस्सा तो वह होता है जब खुद चेयरपर्सन लेट होते हैं।

मीटिंग में 'मोबाइल' नहीं
मीटिंग के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना तानाशाही लग सकता है, लेकिन यह लोगों के ध्यान बंटने की समस्या को कम करने के लिए जरूरी है। कई बार बैठकों में प्रतिभागी अक्सर अपने फोन या आईपैड पर सिर झुकाए देखे जाते हैं जिसके कारण वे सही ढंग से मीटिंग में हो रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं दे पाते, जो न तो उनके लिए और न ही कंपनी के लिए अच्छा होता है। इसलिए यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि मीटिंग के दौरान मोबाइल का उपयोग ना हो। उसे साइलेंट मोड पर डाल लें या फिर ऑफ कर दें।

एकतरफा संवाद नहीं
जब तक सभी को संवाद का मौका नहीं मिलेगा कोई भी मीटिंग सक्सेस नहीं हो सकती। कई मौकों पर मीटिंग में केवल एक व्यक्ति बोलता है और बाकी सुनते हैं जो की एक भाषण में बदल जाता है। मीटिंग में अन्य लोगों को अपनी बात रखने की अनुमति देनी चाहिए।

सभी को बोलने का मौका
अगर कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उसे सुनने का प्रयास करना चाहिए। यह एक विनम्र, ईमानदार पेशेवर की मांग है। आपसी सम्मान की कमी की यहां कोई जगह नहीं है। एक ही समय में सभी लोगों को बात करने से बचना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>