एक सही करियर प्लानिंग से सफलता की ओर तेजी से बढ़ने का अवसर मिलता है। करियर के नजरिए से सही प्लानिंग की बात हो रही हो, तो इसमें दूरदृष्टि का रोल भी अहम हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप दूरदर्शिता के साथ करियर प्लानिंग को अंजाम दें।
आज के जमाने में कोई भी करियर के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहता है। लोग पांच से दस साल आगे के बारे में सोचकर फैसला लेते हैं। जहां तक महिलाओं की बात है, तो उनके लिए यह और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि उन्हें इस बात को भी ध्यान में रखकर चलना होता है कि उनके ऊपर घर की भी जिम्मेदारियां होती हैं, जिन्हें वे इग्नोर नहीं कर सकती हैं। ऐसे में पर्सनल लाइफ और प्रफेशनल लाइफ के बीच में सही सामंजस्य बैठाना भी एक बड़ी चुनौती होती है। इसे मैनेज करने की स्थिति में रास्ते और आसान हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप करियर प्लानिंग के स्मार्ट तरीकों को जान लें। यह हर तरीके से फायदेमंद होते हैं। इनके जरिए गोल आसानी से अचीव किया जा सकता है।
गोल डिसाइड करें
गोल डिसाइड किए बिना कुछ भी कर सकना मुमकिन नहीं है। इसलिए सबसे पहले जरूरी है गोल डिसाइड करना। यह आपको तय करना है कि ऐसा कौन सा क्षेत्र है, जिसमें आप बढ़िया कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं कि इसका फैसला आज ही लिया जाए। बल्कि इस तरह के फैसले से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें। ये न सोचें कि इसमें ज्यादा समय लग रहा है या कम। बहुत सोच-विचारने के बाद ही इस तरह का कोई फैसला लें। अंतिम फैसले से जरूरत महसूस होने पर आप गाइडेंस ले लें।
ठोस ऐक्शन प्लान
दूसरे स्टेप के तहत आप यह फैसला करें कि इस गोल को हासिल करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है और किस तरह आप बिना शॉर्टकट के जल्दी गोल हासिल कर सकते हैं। आप ऐक्शन प्लान तैयार कर लें। लेकिन इस तरह की बातों का फैसला बैठे-बैठे न लें, बल्कि इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से सलाह लें और टेक्नॉलजी का फायदा उठाएं। इसके बाद ही ठोस ऐक्शन प्लान तैयार करें। ये भी याद रखें कि इस ऐक्शन प्लान में सभी काम सही समयानुसार तय किए गए हों। अपने प्लान को अमल में लाने के लिए अपना 100 फीसदी दें।
दूरदृष्टि है जरूरी
अपने फाइनल गोल तक पहुंचने के लिए कितनी सीढ़ियां चढ़नी हैं और इसे पूरा करने के लिए क्या-क्या करना है, इसे प्लान करें। इस बात का ख्याल रखें कि सभी प्लान ऐसे हों, जिन पर आप आसानी से काम कर सकें और वो आपके गोल तक ले जाए। उदाहरण के लिए तीन कामों की लिस्ट बना लें, जो आपको अगली सफलता तक पहुंचने के लिए मददगार हों। सफल लोग सही प्लानिंग और दूरदृष्टि के बदौलत ही आसमान को छुते हैं। इसलिए अपने फैसले में दूरदर्शिता को शामिल करें।
जारी रखें लर्निंग प्रॉसेस
लंबी दूरी तय करने के लिए अधिक प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत होती है। करियर प्लानिंग के दौरान सही दिशा में पहल करने से आप काफी कुछ सीख सकते हैं। सीखने की आदत से खुद का पोजिशन स्ट्रॉन्ग होता है, क्योंकि आप अपने भीतर कुछ न कुछ एेड ऑन कर रहे होते हैं। इससे आपके भीतर लचीलापन आता है और आप अपने करियर से जुड़े फैसले को आसानी से अमल में ला सकते हैं।
टू डू लिस्ट तैयार करें
याद रखें कि गोल तक पहुंचना आसान नहीं हाता है। आप अपने टू डू लिस्ट में उन्हीं काम को शामिल करें, जिन्हें आप कर सकते हैं और जो आपको टारगेट अचीव करने में आपकी मदद करें। आप मैनेजमेंट फील्ड में हैं और तरक्की चाहते हैं, तो अपनी फील्ड से जुड़े नए रिसर्च पढ़ें। इससे आपकी नॉलेज में काफी इजाफा होगा और आपकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होती जाएगी। इससे आपके भीतर गजब का कॉन्फिडेंस आएगा, जो टारगेट हासिल करने के लिए जरूरी है।
आज के जमाने में कोई भी करियर के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहता है। लोग पांच से दस साल आगे के बारे में सोचकर फैसला लेते हैं। जहां तक महिलाओं की बात है, तो उनके लिए यह और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि उन्हें इस बात को भी ध्यान में रखकर चलना होता है कि उनके ऊपर घर की भी जिम्मेदारियां होती हैं, जिन्हें वे इग्नोर नहीं कर सकती हैं। ऐसे में पर्सनल लाइफ और प्रफेशनल लाइफ के बीच में सही सामंजस्य बैठाना भी एक बड़ी चुनौती होती है। इसे मैनेज करने की स्थिति में रास्ते और आसान हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप करियर प्लानिंग के स्मार्ट तरीकों को जान लें। यह हर तरीके से फायदेमंद होते हैं। इनके जरिए गोल आसानी से अचीव किया जा सकता है।
गोल डिसाइड करें
गोल डिसाइड किए बिना कुछ भी कर सकना मुमकिन नहीं है। इसलिए सबसे पहले जरूरी है गोल डिसाइड करना। यह आपको तय करना है कि ऐसा कौन सा क्षेत्र है, जिसमें आप बढ़िया कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं कि इसका फैसला आज ही लिया जाए। बल्कि इस तरह के फैसले से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें। ये न सोचें कि इसमें ज्यादा समय लग रहा है या कम। बहुत सोच-विचारने के बाद ही इस तरह का कोई फैसला लें। अंतिम फैसले से जरूरत महसूस होने पर आप गाइडेंस ले लें।
ठोस ऐक्शन प्लान
दूसरे स्टेप के तहत आप यह फैसला करें कि इस गोल को हासिल करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है और किस तरह आप बिना शॉर्टकट के जल्दी गोल हासिल कर सकते हैं। आप ऐक्शन प्लान तैयार कर लें। लेकिन इस तरह की बातों का फैसला बैठे-बैठे न लें, बल्कि इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से सलाह लें और टेक्नॉलजी का फायदा उठाएं। इसके बाद ही ठोस ऐक्शन प्लान तैयार करें। ये भी याद रखें कि इस ऐक्शन प्लान में सभी काम सही समयानुसार तय किए गए हों। अपने प्लान को अमल में लाने के लिए अपना 100 फीसदी दें।
दूरदृष्टि है जरूरी
अपने फाइनल गोल तक पहुंचने के लिए कितनी सीढ़ियां चढ़नी हैं और इसे पूरा करने के लिए क्या-क्या करना है, इसे प्लान करें। इस बात का ख्याल रखें कि सभी प्लान ऐसे हों, जिन पर आप आसानी से काम कर सकें और वो आपके गोल तक ले जाए। उदाहरण के लिए तीन कामों की लिस्ट बना लें, जो आपको अगली सफलता तक पहुंचने के लिए मददगार हों। सफल लोग सही प्लानिंग और दूरदृष्टि के बदौलत ही आसमान को छुते हैं। इसलिए अपने फैसले में दूरदर्शिता को शामिल करें।
जारी रखें लर्निंग प्रॉसेस
लंबी दूरी तय करने के लिए अधिक प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत होती है। करियर प्लानिंग के दौरान सही दिशा में पहल करने से आप काफी कुछ सीख सकते हैं। सीखने की आदत से खुद का पोजिशन स्ट्रॉन्ग होता है, क्योंकि आप अपने भीतर कुछ न कुछ एेड ऑन कर रहे होते हैं। इससे आपके भीतर लचीलापन आता है और आप अपने करियर से जुड़े फैसले को आसानी से अमल में ला सकते हैं।
टू डू लिस्ट तैयार करें
याद रखें कि गोल तक पहुंचना आसान नहीं हाता है। आप अपने टू डू लिस्ट में उन्हीं काम को शामिल करें, जिन्हें आप कर सकते हैं और जो आपको टारगेट अचीव करने में आपकी मदद करें। आप मैनेजमेंट फील्ड में हैं और तरक्की चाहते हैं, तो अपनी फील्ड से जुड़े नए रिसर्च पढ़ें। इससे आपकी नॉलेज में काफी इजाफा होगा और आपकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होती जाएगी। इससे आपके भीतर गजब का कॉन्फिडेंस आएगा, जो टारगेट हासिल करने के लिए जरूरी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।