Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

RRB NTPC Exam Pattern: 15 दिसंबर से परीक्षा, समझें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

$
0
0

RRB NTPC Exam Pattern and syllabus: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 15 दिसंबर 2020 को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्तियों के लिए सीबीटी 1 (कंप्टूयर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन करेगा। करीब 1.40 लाख पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

यहां आपको आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Bharti Pariksha) के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दी जा रही है। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इस परीक्षा के जरिए रेलवे (Indian Railway) में किन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

किन पदों पर होती हैं भर्तियां
आरआरबी एनटीपीसी के तहत भारतीय रेलवे में जिन पदों पर भर्तियां की जाती हैं, वे हैं -
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर।

कितने चरणों में होगी परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में होगी। कुछ पदों के लिए चार चरणों की भर्ती पक्रिया होगी, कुछ के लिए तीन चरणों की।

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दो चरण (CBT 1 & 2), स्किल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

वहीं, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कॉमर्शियल अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के दो चरण (CBT 1 and 2) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल परीक्षा/जांच होगी। इन पदों के लिए स्किल टेस्ट नहीं लिया जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न (CBT-1)
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का पहला स्टेज स्क्रीनिंग के लिए होता है। यानी CBT 2 के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए यह परीक्षा ली जाती है। इसमें संबंधित पदों के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं।

परीक्षा का समय - 90 मिनट
कुल सवालों की संख्या - 100
जेनरल अवेयरनेस के कितने सवाल - 40
मैथ्स से कितने सवाल - 30
जेनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से कितने सवाल - 30

लेखक रखने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है।

निगेटिव मार्किंग - परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर तीन गलत जवाब पर आपके सही सवालों से अर्जित होने वाला एक अंक काट लिया जाएगा।

CBT 1 सिलेबस: इन टॉपिक्स से पूछे जाएंगे सवाल
मैथ्स - नंबर सिस्टम, डेसिमल्स, फ्रैक्शन, एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो एंड प्रपोर्शन्स, पर्सेंटेज, मेंसुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलिमेंटरी अल्जेब्रा, ज्योमेट्री एंड ट्रिगोनोमेट्री, एलिमेंट्री स्टैटिस्टिक्स, आदि।

जेनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग - एनालॉजीज, कंप्लीशन ऑफ नंबर एंड अल्फाबेटिकल सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथेमेटिकल ऑपरेशंस, सिमिलैरिटीज एंड डिफरेंसेस, रिलेशनशिप्स, एनालिटिकल रीजनिंग, सिलॉजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, पजल, डाटा सफीशिएंसी, स्टेटमेंट कन्क्लूजन, स्टेटमेंट कोर्सेस ऑफ एक्शन, डिसीजन मेकिंग, मैप्स, इंटरप्रिटेशन ऑफ ग्राफ्स, आदि।

ये भी पढ़ें : Railway Bharti: 10वीं पास के लिए 4500 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

जेनरल अवेयरनेस - राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामियक घटनाएं, गेम्स एंड स्पोर्ट्स, भारतीय कला एवं संस्कृति, भारतीय साहित्य, मॉन्यूमेंट्स एंड प्लेसेस ऑफ इंडिया, सामान्य विज्ञान व जीव विज्ञान (CBSE 10वीं कक्षा तक), भारतीय इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम, भारत व विश्व की भौतिक सामाजिक व आर्थिक ज्योग्राफी, इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस - कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जेनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट्स (भारत के स्पेस एंड न्यूक्लियर प्रोग्राम समेत), यूएन व अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, पर्यावरण के मुद्दे (भारत व विश्व), कंप्टूयर बेसिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉमन एब्रिविएशन, भारत की परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत व विश्व के प्रसिद्ध व्यक्तित्व, सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम्स, भारत के फ्लोरा एंड फॉना, भारत के महत्वपूर्ण सरकारी व पल्बिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशंस, आदि।

पास होने के लिए चाहिए कितने अंक
इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है। अलग-अलग श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक की सीमा अलग-अलग है।
सामान्य श्रेणी व आर्थिक कमजोर वर्ग - कुल अंकों का कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य।
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी - कुल अंकों का 30 फीसदी
एसटी - कुल अंकों का 25 फीसदी अंक

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>