Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स Pharmacy में बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी

$
0
0

Career In Pharmacy: साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वालों के लिए फार्मेसी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। ये डॉक्टर या नर्स की तुलना में भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन सवाल ये कि आखिर इस ओर आप कदम कैसे बढ़ाएंगे, क्या प्रक्रिया होगी और भविष्य में करियर कैसे बनेगा?
यहां हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं-

फार्मेसी की पढ़ाई के लिए दाखिला कैसे लें?
सबसे अहम और बेसिक जरूरत है कि 12वीं (10+2) में विज्ञान यानी साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए। विभिन्न स्तरों पर फार्मेसी के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं और किसी भी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को विशेष पाठ्यक्रम के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होती है।

फार्मेसी में डिप्लोमा (D.pharma)
उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की हो तो वह इसे चुन सकते हैं।

फार्मेसी में स्नातक (B. Pharma)
उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय शिक्षा बोर्ड से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की हो। भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित या जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों का अध्ययन किया हो। कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों।
इसे भी पढ़ें: Study Physics: फिजिक्स पर पकड़ बनाने में काम आयेंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma)
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से स्वीकृत किसी फार्मेसी कॉलेज से जरूरी अंकों के साथ स्नातक यानी बी. फार्मा (B.Pharma) की डिग्री पूरी की हो।

डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (D. Pharma)
ये छह साल का पाठ्यक्रम होता है। उम्मीदवारों को किसी भी राज्य या राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से उच्च शिक्षा पूरी की होनी चाहिए। इतना ही नहीं अतिरिक्त विषय के रूप में गणित या जीव विज्ञान (BIOLOGY) के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) का अध्ययन किया हो। प्रवेश के वर्ष में कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। फार्मेसी में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए योग्य हैं।

दाखिला कैसे मिलेगा?
कोर्सेस तो जान लिए, अब ये भी जान लीजिए कि इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन कैसे मिलेगा।
फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए, छात्रों को अपनी 10+2 (उच्च शिक्षा) की पढ़ाई पूरी करनी होती है और राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर की फार्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट GPAT है। आप परीक्षा की योग्यता मानदंड के अनुसार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं जैसे- TS EAMCET (तेलंगाना), APEAMCET (आंध्र प्रदेश), BCECE (बिहार), WBJEE (पश्चिम बंगाल) आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग-अलग निजी और शासकीय विश्वविद्यालय भी परीक्षाएं कराते हैं। कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं हैं जैसे BVP CET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट), IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट), MHT CET (महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
कई संस्थान 12वीं के अंकों के आधार पर भी फार्मेसी कोर्स में सीधा प्रवेश देते हैं।
इसे भी पढ़ें: CLAT Preparation: लॉ में करियर के लिए करनी है क्लैट की तैयारी? 10वीं के बाद ये स्ट्रीम चुनना बेहतर

फार्मेसी की पढ़ाई कहां करें?
फार्मास्युटिकल क्षेत्र में करियर आगे बढ़ाने के लिए शीर्ष संस्थान-

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च - मोहाली (http://www.niper.gov.in/)
  • डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी - मुंबई (https://www.ictmumbai.edu.in/Deptindex.aspx?page=a&ItemID=cs&nDeptID=m)
  • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, पंजाब यूनिवर्सिटी - चंडीगढ़ (https://pharma.puchd.ac.in/)
  • फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, जामिया हमदर्द - दिल्ली (http://www.jamiahamdard.ac.in/academic/faculty_of_pharmacy.htm)
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज - मणिपाल (https://manipal.edu/mcops-manipal.html)
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर (https://jssuni.edu.in/JSSWeb/)
  • इनके साथ ही जादवपुर विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान भी फार्मेसी के क्षेत्र में अच्छे संस्थान हैं।

फार्मेसी में करियर कैसे बनाएं?
फार्मेसी कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को बहुत सारे अवसर मिलते हैं। इनमें से कुछ अहम हम आपको बता रहे हैं -

फार्मास्युटिकल कंपनी या फार्मासिस्ट
कोर्स के बाद आप फार्मास्युटिकल कंपनी में काम कर सकते हैं या फार्मासिस्ट के रूप में अभ्यास कर सकते हैं। सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में छात्रों के लिए बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: न्यूट्रिशियनिस्ट कोर्स की है काफी डिमांड, जानें कितनी मिलती है सैलरी

सरकारी क्षेत्र में अच्छे अवसर
आप सरकारी क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी विदेशी कंपनी में भी काम कर सकते हैं।

मैनेजमेंट और मार्केटिंग
फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र में प्रोडक्शन मैनेजर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, एरिया मैनेजर आदि के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं।
ये हैं कुछ ऐसे प्रोफाइल्स जिन पर आप फार्मेसी कोर्स के पूरा होने के बाद काम कर सकते हैं- केमिकल/ड्रग टेकनिशियन, ड्रग थेरेपिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, फार्मेसिस्ट, पैथोलॉजी लैब, रिसर्च ऑफिसर, हेल्थ इंस्पेक्टर, हॉस्पिटल ड्रग कॉर्डिनेटर आदि।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>