Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Govt Scholarships: स्कूल स्टूडेंट्स के लिए हैं ये 5 स्कॉलरशिप्स, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

$
0
0

Scholarships For Students: आर्थिक रूप से कमजोर और होशियार छात्रों को हर साल सरकार की ओर से कई तरह की स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं। इसमें आर्थिक सहायता के अलावा भी अन्य प्रकार कि सहायता पहुंचाई जाती हैं। हम आपको ऐसी टॉप 5 स्कॉलरशिप्स के बार में बताएंगे, जिनसे हर साल लाखों बच्चों को फायदा मिलता है। यहांं आप जान सकते हैं कि स्कॉरशिप्स के लिए क्या करना होगा और किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना होगा-

NMMS- नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम
ये स्कीम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के होशियार स्टूडेंट्स की मदद के लिए है। जो स्टूडेंट्स वर्तमान में कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं, उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सालाना स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसमें आवेदन करने के लिए ये जरूरी है कि स्टूडेंट्स के परिवार की कुल वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो।

  • योग्यता- कक्षा 7वीं व 8वीं में 55 प्रतिशत अंक
  • स्कॉलरशिप- 12,000 रुपये प्रति वर्ष
  • आवेदन की समयावधि- अगस्त से नवंबर तक
  • आवेदन मोड- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन एप्लिकेशन
  • https://scholarships.wbsed.gov.in/
इसे भी पढ़ें: Career Tips: BA LLB के बाद कैसे बनाएं करियर? इन 7 फील्ड में अच्छा स्कोप

NTSE - नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम
NCERT यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इसे आयोजित कराता है। इस स्कॉलरशिप के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा दो स्तर पर होती है- राज्य के स्तर पर और ऑल इंडिया स्तर पर
  • योग्यता- 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स
  • स्कॉलरशिप- 1250 रुपये प्रति महीना
  • आवेदन की समयावधि- अगस्त से सितंबर तक
  • आवेदन मोड- आवेदन संबंधित राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के लाइजन ऑफिसर के माध्यम से
  • https://scholarships.wbsed.gov.in/index.php

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
यह मेरिट आधारित स्कॉलरशिप ऐसी छात्राओं के लिए है जो सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं। इसका उद्देश्य उन माता-पिता के प्रयासों को बल देना है, जो लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देते हैं। ऐसी छात्राएं जो CBSE से एफिलिएटेड स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं और जिनकी ट्यूशन फीस शैक्षणिक वर्ष के दौरान हर महीने 1,500 से अधिक नहीं है, वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

  • योग्यता- सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक
  • स्कॉलरशिप- दो साल तक (11वीं और 12वीं के दौरान) प्रति माह 500 रुपये।
  • आवेदन की समयावधि- सितंबर से अक्टूबर तक
  • आवेदन मोड- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए
  • https://www.cbse.gov.in/Scholarship/Webpages/Guidelines%20and%20AF.html
इसे भी पढ़ें: GATE Preparation: पास करनी है गेट परीक्षा, तो इस तरह शुरू करें तैयारी

अल्पसंख्यकों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की प्रतिभा को आवाज देना तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स के पिछली कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। साथ ही वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।

  • योग्यता- अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स
  • स्कॉलरशिप- एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, मेंटेनेंस अलाउएंस।
  • आवेदन मोड- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल द्वारा।
  • https://scholarships.gov.in/

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ये स्कॉलरशिप देता है। इसका उद्देश्य 9वीं या 10वीं कक्षा में पढ़ रहे दिव्यांगों को सहायता उपलब्ध कराना है। एक बात ध्यान देने वाली है कि इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल उन स्टूडेंट्स को ही मिलेगा जो 40 फीसदी या इससे ज्यादा दिव्यांग हैं। स्कॉलरशिप के लिए एक और शर्त है - वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए। इसके तहत योग्य स्टूडेंट्स को मेंटेनेंस अलाउएंस, डिसेबिलिटी अलाउएंस और बुक ग्रांट मिलेगा।
http://disabilityaffairs.gov.in/upload/uploadfiles/files/advertisement%20in%20hindi%202020-21.pdf

  • स्कॉलरशिप- मेंटेनेंस अलाउएंस, डिसेबिलिटी अलाउएंस और बुक ग्रांट।
  • आवेदन मोड- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल द्वारा।
  • http://disabilityaffairs.gov.in/contenthi/page/scholarship-hi.php

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>