Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Mtech Without GATE: गेट एग्जाम के बिना एमटेक में एडमिशन कैसे लें? यहां है पूरी जानकारी

$
0
0

Admission In Mtech Without GATE: अगर आप ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग उत्तीर्ण नहीं है और एमटेक करना चाहते हैं तो यह अब संभव है। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में प्रवेश पाने का पारंपरिक तरीका भारत में गेट स्कोर के माध्यम से है। जिसके कारण प्रतिवर्ष हजारों छात्र चाहते हुए भी एमटेक नहीं कर पाते। वहीं ऐसे छात्र भी होते हैं जो गेट परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर न होने के कारण एमटेक में दाखिला नहीं ले पाते। ऐसे छात्रों को अब निराश होने की जरूरत नहीं हैं।

आईआईटीए एनआईटी और आईआईएससी में दाखिला
आईआईटीए एनआईटी और आईआईएससी बिना गेट के एमटेक में दाखिला देने के लिए कुछ सीटें रिर्जव रखती हैं, जिनपर आप सीधे दाखिला ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए संस्‍थान की कुछ शर्ते पूरी करना जरूरी है, तभी आपाके दाखिला मिल सकेगा।
  • मेरिट लिस्‍ट में नाम आने पर।
  • आपके पास बीटेक या बीई डिग्री होनी चाहिए।
  • प्रायोजित सीटों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास नौकरी का कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • आपकी कंपनी द्वारा दो साल की छुट्टी देने का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • आपकी कंपनी आपके वित्तीय खर्चों की जिम्मेदारी लेने का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • आईआईटी और एनआईटी में प्रायोजित इन सीटों के लिए लिखित परीक्षा होती है, जिसे पास करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Benefits Of Doing MBA: नौकरी से लेकर हाई सैलरी तक, एमबीए करने के हैं 10 बड़े फायदे

आईआईआईटी और डीम्‍ड संस्‍थानों में दाखिला
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एमटेक के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जो गेट और और नॉन गेट दोनों के लिए होते हैं, जिनके पास वैध गेट स्कोर है, वे सीधे प्रवेश पा सकते हैं। जबकि अन्‍य लोगों को एमटेक में दाखिला के लिए यह परीक्षा देना जरूरी है।

  1. संस्थान/राज्य: प्रवेश परीक्षा
  2. आईआईआईटी हैदराबाद: पीजीईई
  3. आईआईआईटी भुवनेश्वर: भुवनेश्वर एमटेक प्रवेश परीक्षा
  4. आईआईआईटी दिल्ली: दिल्ली एमटेक प्रवेश परीक्षा
  5. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय: आईपीयूसीईटी
  6. वीआईटी विश्वविद्यालय: वीआईटीएमईई
  7. आंध्र प्रदेश एमटेक एडमिशन: एपीपीजीईसीईटी
  8. कर्नाटक एमटेक प्रवेश: पीजीसीईटी
  9. तेलंगाना एमटेक प्रवेश: टीएस पीजीईसीईटी
  10. गुजरात एमटेक एडमिशन: गुजरात पीजीसीईटी
इसे भी पढ़ें: Career In Liberal Arts: क्‍या है लिबरल आर्ट्स? कितने हैं करियर ऑप्शन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में दाखिला
देश में कई केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय हैं, जो अपनी अच्‍दी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। इन केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में भी दाखिला लिया जा सकता है, चाहे आपके पास वैध गेट स्‍कोर न हो। ऐसे छात्रों के लिए ये विश्वविद्यालय अपने स्वयं के प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। हालांकि, एमटेक में प्रवेश के लिए, पहले गेट स्कोर के आधार पर गेट उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है। जिसके बाद बिना गेट स्‍कोर वालों को दाखिला मिलता है। हालांकि कुछ संस्‍थान ऐसे भी हैं जो ऐसे छात्रों के लिए कुछ सीटें रिर्जव रखती हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।

उन विश्वविद्यालयों की सूची जो गेट के बिना दाखिला देती हैं-

  1. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  3. दिल्ली विश्वविद्यालय
  4. हैदराबाद विश्वविद्यालय
  5. जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  6. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
  7. पांडिचेरी विश्वविद्यालय
  8. तेजपुर विश्वविद्यालय

निजी संस्‍थान और विश्‍वविद्यालयों में दाखिला
कुछ निजी संस्‍थान और डीम्‍ड विश्‍वविद्यालय एमटेक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश देते हैं। ये संस्थान प्रवेश के लिए गेट योग्यता नहीं चाहते हैं। साथ ही किसी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन नहीं करते। यहां पर गेट के बिना उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता मानदंडों और डिग्री परीक्षा में योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। उदाहरण के लिए, एक उम्मीदवार जो बीटेक पास कर चुका है और ऐसे संस्थानों में प्रवेश चाहता है, उसे प्रवेश के लिए आवेदन करना होता है और फिर संस्थान उन्हें बीटेक में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट करता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>