Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Banking Courses: ये हैं बैंकिंग के टॉप डिमांड वाले कोर्स, जो दिलायेंगे बढ़िया जॉब

$
0
0

Banking Courses: नौकरी के अवसरों की बात करें तो बैंकिंग एक प्रमुख क्षेत्र है जिसमें नौकरी के बेहतरीन अवसर है। यह एक बेहतरीन इंडस्ट्री है और हजारों छात्र अलग-अलग बैंकिंग कोर्स में हर साल दाखिला लेते हैं। यदि आप नंबर्स के साथ खेल सकते हैं और अच्छी फाइनेंशियल स्किल है तो बैंकिंग कोर्स आपके लिए बिल्कुल सही है। कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स जैसी विभिन्न स्ट्रीम के छात्र बैंकिंग के फील्ड के बारे में जानने और के लिए उत्सुक रहते हैं। शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स से लेकर बैंकिंग कोर्स में मास्टर्स तक, ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं। यहां पढ़ें बैंकिंग कोर्स की पूरी लिस्ट-

12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स (Banking Courses After 12th)
यहां 12वीं कॉमर्स के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट

  1. बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  2. बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग
  3. बीए इन इंटरनेशनल फाइनेंस एंड बैंकंग
  4. बीबीए (Hons) फाइनेंस एंड बैंकिंग
  5. बीकॉम इन बैंकिंग
  6. बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  7. बीएससी (Hons) इकोनॉमिक्स विद बैंकिंग
  8. बीएससी (Hons) इन मनी, बैंकिंग एंड फाइनेंस
  9. बैचलर ऑफ बिजनेस (बैंकिंग)
  10. बैचलर ऑफ बिजनेस (बैंकिंग एंड फाइनांस)
  11. बैचलर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स (बैंकिंग एंड फाइनांस)
इसे भी पढ़ें: Data Scientist: नये जमाने का चमकता करियर है डाटा साइंस, लेकिन ध्यान रखें ये 5 टिप्‍स

ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट (List of Banking Courses after Graduation)
बैंकिंग में ग्रेजुएट को ईकामर्स, फाइनेंशियल सिक्योरिटी, ग्लोबल बैंकिंग सिक्योरिटी, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है। यहां बीकॉम या ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स के बारे में पढ़ें-

  1. एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  2. एमबीए इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस
  3. एमबीए इन इसलामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस
  4. एमकॉम (बैंकिंग)
  5. एमएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  6. एमएससी इन फाइनेंशियल सर्विस इन बैंकिंग
  7. एमएससी इन फाइनेंशियल बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
  8. एमएससी इन बैंकिंग एंड रिस्क
  9. एमएससी इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट
  10. एमएससी इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड बैंकिंग
  11. एमएससी इन इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस
  12. एमएससी इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस
  13. एमएससी इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस
  14. मास्टर ऑफ लॉ इन इंटरनेशनल बैंकिंग
  15. मास्टर ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ
  16. पीएचडी इन बैंकिंग /अकाउंटिंग /फाइनेंस /इकोनॉमिक्स /मैनेजमेंट स्टडीज
  17. पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - बैंकिंग एंड फाइनेंस

स्नातक डिग्री कोर्स की अवधि आम तौर पर 3 या 4 वर्ष होती है और मास्टर डिग्री कोर्स न्यूनतम 2 वर्ष तक चलता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसी विशेष कोर्स की अवधि विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय या कॉलेज से कॉलेज में अलग हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Career Options after NEET: नीट के बाद सिर्फ डॉक्‍टर ही नहीं, इन क्षेत्रों में भी बना सकते हैं करियर

डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन (Diploma/Certification)
बैंकिंग और फाइनांस में डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए इस क्षेत्र में उभरती स्पेशलाइजेशन के बारे में नई इंफॉर्मेशन और नॉलेज का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसके अलावा, वे बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों और प्रोफेशनल्स को उनके खास वर्क प्रोफ़ाइल में एक्सपर्टीज हासिल करने में मदद करते हैं। यहां डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम वाले बैंकिंग कोर्स के बारे में पढ़ें:

  1. ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन ऑफ फाइनेंस एंड बैंकिंग
  2. ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन इन बैंकिंग सिक्योरिटी
  3. डिप्लोमा इन बैंकिंग सर्विस मैनेजमेंट
  4. ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ
  5. पोस्ट डिग्री डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स एंड ग्लोबल बैंकिंग

शॉर्ट टर्म बैंकिंग कोर्स (List of Short Term Banking Courses)
  1. शॉर्ट टर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशंस- पीजी डिप्लोमा - 3 महीने क्लास+ 3 महीने की इंटर्नशिप
  2. एमकॉम में बैंकिंग एंड फाइनेंस- एम.कॉम पीजी लेवल - 2 वर्ष
  3. मास्टर ऑफ वोकेशन इन बैंकिंग, स्टॉक और इनश्योरेंस - पीजी लेवल - 2 वर्ष
  4. पीजीडीएम इन बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस - पीजी डिप्लोमा - 2 साल
  5. पीजीडीआरबी - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिटेल बैंकिंग - पीजी डिप्लोमा - 3 महीने की क्लास + 3 महीने की इंटर्नशिप
  6. पीजीडीएम इन बैंकिंग मैनेजमेंट - पीजी डिप्लोमा कोर्स - 2 साल
  7. एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस - पीजी लेवल - 2 वर्ष
  8. प्रोफेशनल प्रोग्राम इन कमर्शियल बैंकिंग (पीपीसीबी) - एडवांस्ड सर्टिफिकेट - 2 महीने
  9. शॉर्ट टर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग - पीजी डिप्लोमा - 3 महीने की क्लास + 3 महीने की इंटर्नशिप
  10. एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन बैंकिंग लॉ एंड लोन मैनेजमेंट - एडवांस्ड सर्टिफिकेट - 3 महीने

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>