Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Data Management Skills: डाटा मैनेजमेंट स्किल्स क्‍यों हैं जरूरी? जानें कैसे करें इन्हें इंप्रूव

$
0
0

Top Data Management Skills: अगर आप डाटा मैनेजमेंट स्‍पेशलिस्‍ट की जॉब सर्च कर रहे हैं तो आपमें डाटा मैनेजमेंट स्किल का होना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि आज के समय में कंपनियां ऐसे उम्‍मीदवारों को अधिक महत्‍व देती हैं, अगर आपके पास यह स्किल नहीं है तो आप कंपनियों के लिए महत्‍व नहीं रखते। डाटा मैनेजमेंट स्‍पेशलिस्‍ट की जॉब के लिए अप्‍लाई करते समय इनका प्रदर्शन करना भी जरूरी हो जाता है। हालांकि कई ऐसे उम्‍मीदवार होते हैं, जिनके अंदर जरूरी स्किल होती है, लेकिन वे सही समय और सही जगह पर इसका प्रदर्शन नहीं कर पाते और नौकरी गवां देते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप जान लें कि यह स्किल क्‍यों जरूरी है और आप अपने डाटा मैनेजमेंट स्किल में सुधार करने के साथ इसे कवर लेटर, जॉब अप्‍लाई लेटर और इंटरव्‍यू में कैसे दिखा सकते हैं।

डाटा मैनेजमेंट स्‍पेशलिस्‍ट का कार्य (Data Management Specialist job)
एक डाटा मैनेजमेंट स्‍पेशलिस्‍ट कंपनी के डाटाबेस सिस्टम से जुड़े सभी कार्य करता है। इसमें डाटा इनपुट करना, जानकारी के लिए प्रश्न जारी करना, रिपोर्ट बनाना, रिसर्च करना, डाटा मॉडल बनाना और समस्याओं और विसंगतियों का निवारण करना शामिल है।

डाटा मैनेजमेंट स्किल क्‍यों जरूरी (Why Data Management Skills Are Important)
आज के समय में कंपनियां ऐसे लोगों को भर्ती करती हैं जो किसी भी समस्या की पहचान करने के साथ समय पर उसका समाधान खोजने की क्षमता रखते हों। किसी भी समस्या को हल करने के लिए कर्मचारियों में मजबूत डाटा मैनेजमेंट स्किल की बहुत आवश्यकता होती है। डाटा मैनेजमेंट स्किल का उपयोग पैटर्न, मंथन, निरीक्षण, डाटा व्याख्या करने, नई जानकारी को एकीकृत करने, सिद्धांत बनाने और उपलब्ध कई कारकों और विकल्पों के आधार पर निर्णय लेने के दौरान प्रतिदिन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Career In Sound Engineering: इस कोर्स के बाद मिलती है हाई सैलरी, जानें क्‍या है साउंड इंजीनियरिंग?

जॉब के लिए अप्‍लाई करते समय इस तरह दिखाएं स्किल (Show skills like this while applying for a job)
  • जॉब अप्‍लाई करते समय अपने रिज्‍यूमें में इसका जरूर उल्‍लेख करें। वहां पर आप अपने वर्क हिस्ट्री के सेक्‍शन में अपने कुछ स्किल की जानकारी देने के साथ कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए।
  • आप इसे अपने कवर लेटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने कवर लेटर में आप इनमें से एक या दो ऐसे स्किल का उल्लेख कर सकते हैं और उदाहरण दे सकते हैं जब आपने इन स्किल का उपयोग कर किसी कंपनी को फायदा पहुंचाया हो।
  • आप इंटरव्‍यू में भी अपने स्किल का पूरा प्रदर्शन करें। यह सुनिश्चित करें कि आप इंटरव्‍यू के दौरान नियोक्‍ताओं के सामने उदाहरण के साथ कम से कम चार से पांच स्किल का प्रदर्शन करें।
  • हालांकि यह ध्‍यान रखें कि प्रत्येक नौकरी के लिए अलग-अलग स्किल की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपनी स्किल दिखाने से पहले आप नौकरी विवरण सावधानीपूर्वक पढ़ लें और नियोक्ता द्वारा सूचीबद्ध स्किल पर ही ध्यान केंद्रित करें।

डाटा मैनेजमेंट स्किल बढ़ाने के लिए इन स्किल में करें सुधार
कम्युनिकेशन (Communication)
आपमें अन्‍य डाटा मैनेजमेंट स्किल होने का तब कोई मतलब नहीं रह जाता जब आपमें अपने एनालिसिस को दूसरों के साथ साझा करनी की स्किल न हो। इसलिए आपके अंदर कम्‍युनिकेशन स्किल का होना बहुत जरूरी है जो डाटा में दिखाई देने वाले पैटर्न दूसरों को समझा सके। वहीं कभी-कभी आपको मीटिंग या प्रेजेंटेशन में मौखिक रूप से भी जानकारी देनी और रिपोर्ट भी लिखनी पड़ेगी। इसलिए आपमें मजबूत कम्‍युनिकेशन स्किल का होना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Career In Retail Business: रिटेल मैनेजमेंट में कोर्स करना है बेहद आसान, जानें कितने हैं करियर ऑप्‍शन

क्रिएटिविटी (Creativity)
डाटा मैनेजमेंट के लिए आपमें क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि डाटा में रुझानों को स्पॉट करने के लिए एक क्रिएटिव सोच की बहुत जरूरत पड़ती है। जब किसी भी तरह की समस्या हल करने की बात आती है तो सबसे पहले क्रिएटिविटी की सबसे ज्‍यादा जरूरत पड़ती है। बड़ी समस्याओं के जल्‍दी समाधान करने वाले लोग अक्‍सर क्रिएटिव तरीके से सोचते हैं।

गंभीर सोच जरूरी (critical thinking needed)
अगर आप चाहते हैं कि आप में डाटा मैनेजमेंट स्किल मजबूत हो तो इसके लिए आपमें गंभीर सोच का होना आवश्यक है। गंभीर सोच किसी भी सूचना का मूल्यांकन करने और फिर अपने निष्कर्षों के आधार पर निर्णय लेने में मदद करती है। साथ ही ऐसी सोच वाले कंपनी के लिए समस्याओं को जल्‍दी हल करते हैं।

डाटा विश्लेषण में माहिर (specializes in data analysis)
डाटा विश्‍लेषण करने का यह मतलब नहीं कि आप बड़े डाटा का विश्‍लेषण कर लेते हैं। डाटा विश्‍लेषण का मतलब है कि आपको सही समय पर सही डाटा का विश्‍लेषण करना आना चाहिए। डाटा के पैर्टन को आप अच्‍छी तरह पकड़ सकें।

रिसर्च (Research)
अक्सर, कर्मचारी को किसी डाटा का विश्लेषण करने से पहले उसकी जानकारी एकत्र करना होता है। क्‍योंकि अगर आप किसी समस्‍या को हल करने जा रहे हैं तो उसके बारे पूरी जानकारी रखना चाहेंगे। इसलिए एक एनालिसिस्ट डाटा एकत्र करने के साथ उस डाटा के बारे में रिसर्च करने में माहिर होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>