सवाल: मुझे IPS ऑफिसर बनना है। इसके लिए मुझे कौनसी फील्ड चुननी चाहिए?
रौनक राज
जवाब: यूपीएससी एग्जाम्स और आईपीएस कैडर के लिए किसी भी फील्ड से ग्रैजुएट होना चाहिए। आप अपनी ऐप्टिट्यूड और आईक्यू लेवल के आधार पर कोई भी फील्ड चुन सकते हैं।
सवाल: मैंने जिऑग्रफी में ग्रैजुएशन किया है। मेरी 2013 में शादी हुई। मैं आगे पढ़ाई करना चाहती हूं। मैं बीएड करना चाहती थी लेकिन यह 4 साल का हो गया है। क्या मैं इसका खर्च बर्दाश्त कर सकती हूं?
इरसा मुल्ला
जवाब : आप पढ़ना चाहती हैं लेकिन आपको कुछ बाधाएं हैं इसलिए पहले अपनी प्राथमिकताएं तय करें और उसके बाद फैसला लें। बीएड के लिए यह बात ध्यान में रखें कि आपको पहले सीईटी पास करना होगा और उसके बाद फुल टाइम कोर्स कर सकते हैं। आप घर से काम करना शुरू कर सकती हैं या पार्ट टाइम जॉब कर सकती हैं या फिर ट्युइशन पढ़ा सकती है। जो तरीका आसान हो, उसकी मदद से आप खर्च का इंतजाम कर सकती हैं।
सवाल: 12वीं में मेरे 70 फीसदी अंक आए। सीईटी में 107 और जेईई मेन्स में मेरा स्कोर 46 रहा। मैं कंफ्यूज हूं कि मुझे इंजिनियरिंग करनी चाहिए या एमबीबीएस। कृपया मुझे कुछ आइडिया दें कि किस तरह करियर का चुनाव करूं?
मिताली
जवाब: अपनी ऐप्टिट्यूड, आईक्यू, रुचि के साथ-साथ पर्सनैलिटी पर गौर करें। किसी क्वॉलिफाइड करियर काउंसिलर से फेस-टू-फेस काउंसिलिंग करें। सिर्फ प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर फैसला न लें। भविष्य के बारे में कोई भी फैसला इस आधार पर लेना सही नहीं होगा।
रौनक राज
जवाब: यूपीएससी एग्जाम्स और आईपीएस कैडर के लिए किसी भी फील्ड से ग्रैजुएट होना चाहिए। आप अपनी ऐप्टिट्यूड और आईक्यू लेवल के आधार पर कोई भी फील्ड चुन सकते हैं।
सवाल: मैंने जिऑग्रफी में ग्रैजुएशन किया है। मेरी 2013 में शादी हुई। मैं आगे पढ़ाई करना चाहती हूं। मैं बीएड करना चाहती थी लेकिन यह 4 साल का हो गया है। क्या मैं इसका खर्च बर्दाश्त कर सकती हूं?
इरसा मुल्ला
जवाब : आप पढ़ना चाहती हैं लेकिन आपको कुछ बाधाएं हैं इसलिए पहले अपनी प्राथमिकताएं तय करें और उसके बाद फैसला लें। बीएड के लिए यह बात ध्यान में रखें कि आपको पहले सीईटी पास करना होगा और उसके बाद फुल टाइम कोर्स कर सकते हैं। आप घर से काम करना शुरू कर सकती हैं या पार्ट टाइम जॉब कर सकती हैं या फिर ट्युइशन पढ़ा सकती है। जो तरीका आसान हो, उसकी मदद से आप खर्च का इंतजाम कर सकती हैं।
सवाल: 12वीं में मेरे 70 फीसदी अंक आए। सीईटी में 107 और जेईई मेन्स में मेरा स्कोर 46 रहा। मैं कंफ्यूज हूं कि मुझे इंजिनियरिंग करनी चाहिए या एमबीबीएस। कृपया मुझे कुछ आइडिया दें कि किस तरह करियर का चुनाव करूं?
मिताली
जवाब: अपनी ऐप्टिट्यूड, आईक्यू, रुचि के साथ-साथ पर्सनैलिटी पर गौर करें। किसी क्वॉलिफाइड करियर काउंसिलर से फेस-टू-फेस काउंसिलिंग करें। सिर्फ प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर फैसला न लें। भविष्य के बारे में कोई भी फैसला इस आधार पर लेना सही नहीं होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।