Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career After 12th: क्‍या है हाइड्रोथेरेपी? आसानी से मिलती है नौकरी, इतनी सैलरी

$
0
0

Hydrotherapy Careers: प्रकृति कई रोग का खुद ही उपचार है, बस उसको उपयोग करना आना चाहिए। प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली चिकित्सा की एक रचनात्मक विधि है, जिसका लक्ष्य प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्वों के उचित इस्तेमाल द्वारा रोग का मूल कारण समाप्त करना है। प्रकृति की देन ‘जल’ भी उन्‍हीं तत्‍वों में से एक है जो कई रोगों का उपचार करता है, बस आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए। विज्ञान के भाषा में जल द्वारा उपचार करने को हाइड्रोथेरेपी कहते हैं।

क्‍या है हाइड्रोथेरेपी
आसान भाषा में कहें तो हाइड्रोथेरेपी एक जल उपचार चिकित्सा है, जिसके अन्तर्गत रोगों का इलाज करने या स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिये पानी का उपयोग तरल, बर्फ और वाष्प के रूप में किया जाता है। कई सदियों से कई पारम्परिक बीमारियों और चोटों के इलाज के लिये हाइड्रोथेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाइड्रोथेरेपी को नेचुरोपैथी, व्यावसायिक चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के एक अंश के रूप में भी जाना जाता है।

किस तरह कार्य करता है हाइड्रोथेरेपिस्ट
हाइड्रोथेरेपी के दौरान एक हाइड्रोथेरेपिस्ट पेसेंट का इलाज विभिन्न तरीके से करता है, जैसे- ठंडा स्नान, भाप स्नान, तटस्थ स्नान, प्लवनशीलता, ठंडा पैक इत्यादि। थेरेपी से पेसेंट के दर्द और शरीर के विभिन्न विकार हाइड्रोपैथिक द्वारा ठीक किये जा सकते हैं। मांसपेशियों के अपव्यय की समस्याएं या किसी गम्भीर चोट से उबारने के लिये फिजियोथेरेपी में हाइड्रोथेरेपी भी एक तकनीक है, जिसका समस्याओं के निदान के लिये उपयोग किया जाता है। यह उन लोगों के लिये बहुत ही फायदेमंद है, जिन्हें जोड़ों का दर्द रहता है अथवा जो गम्भीर रूप से शारीरिक विकलांगता के शिकार होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: 12वीं के बाद बेस्ट ऑप्शन में से हैं डाटा साइंटिस्‍ट और डाटा इंजीनियर, जानें अंतर

कौन कर सकता है हाइड्रोथेरेपी का कोर्स
अगर आप हाइड्रोथेरेपी का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी विषय में 12वीं व ग्रेजुएट होना जरूरी है। जिसके बाद ही आप इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं। हाइड्रोथेरेपी में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद आप हाइड्रोथेरेपिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप फिजियो थेरेपिस्‍ट हैं, तो आपके लिये हाइड्रोथेरेपी प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक अतिरिक्त लाभ होगा। कुछ ही भारतीय संस्थानों द्वारा हाइड्रोथेरेपी के कोर्स करवाए जाते हैं। कुछ संस्थान ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से हाइड्रोथेरेपी के कोर्स कराते हैं। हाइड्रोथेरेपी का उपयोग दक्षिण भारत में बहुत पहले से किया जा रहा है, अब यह उत्तर भारत और विदेशों में भी तेजी से बढ़ रहा है। हाइड्रोथेरेपी शरीर के सारे कार्यों को पुनः बहाल कर सकता है और शरीर की मेटाबोलिक एक्टिविटी में सन्तुलन बना सकता है।

योग्‍यता व कोर्स
नैनीताल स्थित अखिल भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा परिषद हाइड्रोथेरेपी में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है। इसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा बोर्ड कोलकाता, ऑल इण्डिया पैरा मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन काउंसिल पंजाब, हाइड्रोथेरेपी में 2 साल का स्नातक कोर्स, 1 वर्ष का डिप्लोमा और 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। इसके अलावा ये संस्थान स्नातकों के लिये हाइड्रोथेरेपी में 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी कराते हैं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय हाइड्रोथेरेपी में 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Career Options: बनाना चाहते हैं अपना करियर सबसे अलग, तो जरूर जानें ये टॉप 5 करियर ऑप्‍शन

कोर्स के लिए जरूरी स्किल
अगर आप हाइड्रोथेरेपी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको पानी और पूल सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अन्य पेशेवरों के साथ टीम में काम करने की योग्यता के साथ-साथ बेहतर कम्युनिकेशन और सुनने की क्षमता का होना जरूरी है। इसके अलावा मरीज को बेहतर रूप से सम्भालने का स्किल भी जरूरी है। यदि हाइड्रोथेरेपिस्ट अपना खुद का थेरेपी सेंटर चला रहा है, तो उसमें धैर्य का होना आवश्यक होता है।

करियर स्‍कोप
हाइड्रोथेरेपी में कोर्स पूरा करने के बाद आप रीहैबिलिएशन सेंटर, फिटनेस और हेल्थ क्लीनिक, हेल्थ स्पा, कम्युनिटी हेल्थ क्लीनिक, फिजिकल थेरेपी क्लीनिक, बर्न सेंटर और अस्पतालों में रोजगार पा सकते हैं। इसके अलावा बढ़ते स्पा उद्योग में स्पा थेरेपिस्ट, सीनियर थेरेपिस्ट और मसाज थेरेपिस्ट के पद पर अनुभवी हाइड्रोथेरेपिस्ट स्नातक और डिप्लोमा होल्डर्स की आवश्यकता होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles