Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Career Tips: Bioinformatics में बेहतरीन करियर, आप कर सकते हैं या नहीं? जानें

$
0
0

Bioinformatics Career Scope: आज टेक्‍नोलॉजी की छाप हर जगह दिखने लगी है, दैनिक जीवन हो या फिर साइंस की दुनिया, इसने सभी को विकसित किया है। साइंस की एक ऐसी ही शाखा है मॉलिक्युलर बायोलॉजी(molecular biology), जिसे बायोलॉजी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने मिलकर बायोइन्फॉर्मेटिक्स(bioinformatics) के रूप में विकसित कर दिया। इसकी मदद से तैयार किए गए डाटाबेस से जेनेटिक समस्याओं का अध्ययन किया जाता है ताकि उस जानकारी को मानव जीवन की बेहतरी में इस्तेमाल किया जा सके। मेडिकल साइंस या लाइफ साइंस में रिसर्च का बहुत महत्व है।

वैज्ञानिक डीएनए और कोशिकाओं पर शोध के ही पुरानी व आनुवंशिक बीमारियों के लिए उपचार ढूंढने की कोशिश करते हैं। हालांकि अब इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के आने के बाद मॉलिक्युलर बायोलॉजी पर रिसर्च पहले से कहीं ज्यादा विस्तारित हो गई है।

क्‍या है बायोइन्फॉर्मेटिक्स? (What Is Bioinformatics)
बायोइन्फॉर्मेटिक्स कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का एक एप्लीकेशन है। यह इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी से मिलकर बना है। यह एक स्पेशलाइज्ड एरिया है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में होता है। बायोइंफॉर्मेटिक्स दरअसल एक इंटर-डिसिप्लिनरी फील्ड है जिसमें विशाल बायोलॉजिकल डाटा के एनालिसिस के लिए मैथमेटिकल मॉडलिंग, स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग और एनालिटिकल मेथड्स का उपयोग किया जाता है। बायोइंफॉर्मेटिक्स मेडिसन और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में असरदार प्रोडक्ट्स तैयार करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता है।

कोर्स व योग्‍यता (Bioinformatics Course and Qualification)
अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप बायोइन्फॉर्मेटिक्स में बीटेक या बीएससी कर सकते हैं। इसके लिए इंटर में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है। बायोइन्फॉर्मेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए बीएससी, बीई, बीटेक, बीफार्मा, एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीवीएससी जैसी डिग्री होना जरूरी है। इसके आगे के लिए आप बायोइन्फॉर्मेटिक्स में एडवांस्ड डिप्लोमा भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए लाइफ साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायोफिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर जैसे विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। आप बायोइन्फॉर्मेटिक्स से एमटेक भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Career Options: बनाना चाहते हैं अपना करियर सबसे अलग, तो जरूर जानें ये टॉप 5 करियर ऑप्‍शन

बायोइंफॉर्मेटिक्स के लिए जरुरी स्किल सेट (Required skills for Bioinformatics)
  1. मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और जेनेटिक्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  2. सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग स्किल्स जैसे सी, सी++, जावा, आर, मैटलैब, पर्ल बश, पाइथन, गैलेक्सी आनी चाहिए।
  3. स्टेटिस्टिक्स में आर के साथ अन्य बायो-स्टेटिस्टिकल सॉफ्टवेयर।
  4. डाटा माइनिंग और डाटा विजूअलाइजेशन स्किल्स।
  5. कई टूल्स भी जरूरी जैसे- ब्लास्ट, बीलैट, बायोएडिट, अल्गोरिथ्म्स और अन्य संबद्ध क्लस्टरिंग टूल्स।
  6. इसके अलावा कम्युनिकेशन, टीम वर्क, पेशेंस और रिसर्च से संबद्ध स्किल्स।

करियर ऑप्‍शन (Bioinformatics Career Options)
बायोइन्फॉर्मेटिक्स के फील्‍ड मुख्य रूप से वेब-आधारित कार्यक्रमों और डेटाबेसों को नियोजित करने पर केंद्रित है। आप थर्मो फिशर साइंटिफिक, रॉश, कैबेज, क्यूआईएजीईएन, जीवीके बायोसाइंसेज, डीआरएल जैसी कंपनियों में विभिन्‍न जॉब प्रोफाइल पर रहकर कार्य कर सकते हैं, जैसे- साइंटिफिक क्यूरेटर, जीन एनालिस्ट, प्रोटीन एनालिस्ट, फेलोजेनिटिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, डेटा बेस प्रोग्रामर, बायोइनफॉरमैटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर, कम्प्यूटेशनल ऐनालिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, स्ट्रक्चरल एनालिस्ट, मॉलिकुलर मॉडलर, जैव-सांख्यिकीविद, जैव-यांत्रिकी, फार्माकोजेनेटिशियन, फार्माकोजेनोमिक्स, आदि।
इसे भी पढ़ें: Career After 12th: क्‍या है हाइड्रोथेरेपी? आसानी से मिलती है नौकरी, इतनी सैलरी

सैलरी (Bioinformatics Salary)
भारत में अगर आप बायोइंफॉर्मेटिक्स की फील्ड में जूनियर रिसर्च फ़ेलो करेंगे तो आपको एवरेज 18 हजार रुपये और सीनियर रिसर्च फ़ेलो के तौर पर 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं पीएचडी के दौरान आपको 40 हजार रूपये तक मिल सकते हैं। अगर आप पीजी के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आसानी से 50 से 60 हजार रूपये की प्रतिमाह सैलरी ले सकते हैं। वहीं रिसर्च करने के लिए आपको लाखों का पैकेज मिल सकता है।

कोर्स के लिए प्रमुख संस्‍थान (Institute For The Course)
  1. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  2. सीएमएस कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, कोयंबटूर
  3. मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
  4. होली क्रॉस कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
  5. पेरियार विश्वविद्यालय, सेलम
  6. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  7. स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
  8. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
  9. गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, विजाग
  10. राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी, पुणे

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>