Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Scholarship After 12th: करियर बनाना चाहते हैं बेहतर, तो इन 5 स्कॉलरशिप के लिए जरूर करें अप्लाई

$
0
0

Scholarship After 12th 2021: आज भी हमारे देश में करोड़ों परिवार गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं। जिसके कारण इन परिवार से आने वाले छात्रों के भविष्य में उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति सबसे बड़ा रोड़ा बन जाती है। ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए सरकार कई तरह की स्कॉलरशिप देती है।

केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकार 12वीं के बाद कई तरह की स्कॉलरशिप स्कीम चलाती है। इन स्कॉलरशिप (Scholarship) की मदद से छात्र आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी सिंपल ग्रेजुएशन से लेकर विदेशों में पढ़ने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
इस स्‍कॉलरशिप का उद्देश्य साइंस के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर करियर देने का है। इसमें हायर स्टडी से लेकर रिसर्च प्रोग्राम तक के लिए स्कॉलरशिप प्रोवाइड की जाती है। साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में फेलोशिप के जरिए छात्रों को प्रोत्साहन दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए एक परीक्षा देनी होती है जो छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं उन्हें सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाती है इस में बैठने के लिए उम्मीदवारों को 75% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम (PMMS)
इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा वे छात्र उठा सकते हैं जिनके माता−पिता आर्मी, नेवी या एयर फोर्स से जुड़े हैं। जो छात्र 12वीं में 75 प्रतिशत मार्क्स लाते हैं, उन छात्रों को 10 महीने तक 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं जो छात्र किसी भी तरह का व्यवसायिक पाठ्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें 4−5 वर्ष के लिए हर महीने 2000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन इस स्थिति में उन छात्रों के हर विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अगर आप इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए है।
इसे भी पढ़ें: IAS या IPS में से किसके पास होती है ज्यादा पावर, ये हैं दोनों के बीच अंतर

प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम (Pragati Scholarship Scheme)
प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। 12वीं के बाद 5000 लड़कियों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप में 2000 डिग्री है, जबकि 2000 लड़कियां डिप्लोमा के क्षेत्र की होती है, वहीं 1000 स्कॉलरशिप दिव्यांग छात्रों के लिए रिजर्व होती है। इस में सिलेक्ट होने वाली छात्राओं को सालाना 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप के साथ अन्य लाभ मिलते हैं।

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS)
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले मेधावी छात्रों को हर साल यह स्कॉलरशिप दी जाती है। यह स्कॉलरशिप हर साल सेलेक्‍ट किए गए 82000 छात्रों को दिया जाता है। जिसमें 41,000 लड़के और 41,000 लड़कियां होती हैं। इस स्कॉलरशिप से 80 परसेंटाइल से पास होने वाले लड़के लड़कियों को फायदा मिलता है। ये स्कॉलरशिप का उद्देश्य पढ़ाई के दौरान होशियार छात्रों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद करना है। स्‍कॉलरशिप के तहत ग्रेजुएशन के दौरान शुरुआती 3 सालों में हर साल 10,000 रुपऐ और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान 20 हजार रुपऐ हर साल दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Health: न्यूट्रिशियन और डाइटिशियन के तौर पर बनाना है करियर तो अपनाएं ये 5 टिप्‍स

शिंडलर इग्निशन माइंड्स स्कॉलरशिप (SEMS)
ग्रामीण क्षेत्र व पिछड़े वर्गों से आने वाले छात्रों के लिए शिंडलर इग्निडंगि माइंड्स स्‍कॉलरशिप काफी अच्छी है। यह स्‍कॉलरशिप विशेष रूप से कक्षा 12वीं पास छात्रों के लिए है, जो सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। शिंडलर स्‍कॉलरशिप का प्राथमिक उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। हर साल, लगभग 75 छात्रों को इस स्‍कॉलरशिप से सम्मानित किया जाता है। शिंडलर इग्निशन माइंड्स स्कॉलरशिप (Schindler Ignition Minds Scholarship ) में वह छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने न्यूनतम 65 प्रतिशत एग्रीगेट के साथ साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र की फैमिली इनकम 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>