Quantcast
Channel: Career Expert Advice: करियर सलाह, Get Free Expert Advice About Your Career, Career Advice, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, Exam Preparaion Tips
Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

SBI PO 2021 Main Exam: जानें पीओ मेन परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और तैयारी के लिए टिप्‍स

$
0
0

भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 (SBI PO Recruitment 2021) के प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस एग्‍जाम को क्रैक करने वाले उम्‍मीदवार अब मेंस एग्‍जाम की तैयारी में जुट गए हैं, हालांकि अभी तक मेंस एग्‍जाम की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि यह एग्‍जाम दिसंबर के आखिरी सप्‍ताह में हो सकता है। इसके बाद इंटरव्यू राउंड फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है।

SBI देश के सबसे अधिक प्रतिष्ठित बैंकिंग संस्थानों में से एक है। बैंकिंग एग्‍जाम की तैयारी करने वाले लाखों उम्‍मीदवारों का सपना होता है कि वे एसबीआई पीओ को क्रैक कर सकें। हालांकि यह परीक्षा इतनी भी आसान नहीं होती, इसका सबसे मुश्किल पार्ट है मेंस एग्‍जाम को क्लियर करना। अगर आपने भी SBI PO की प्रीलिम्‍स एग्‍जाम को पास कर लिया है और मेंस की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर हम आपको इस एग्‍जाम से जुड़े प्रोसेस, पैटर्न, सिलेबस की जानकारी देने के साथ तैयारी के लिए जरूरी टिप्‍स भी बताएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

अगर आप प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनना चाहते हैं तो आपको 3 चरणों से गुजरना होगा, जिसमें प्रीलिम्स एग्जाम (Prelims Exam), मेंस एग्‍जाम (Mains exam) और जीडी व इंटरव्‍यू (GD & Interview) शामिल है। SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है। इस पेपर को क्लियर करने वाले अभ्यर्थी ही SBI मेन के लिए उपस्थित होंगे। उसके बाद जीडी व इंटरव्‍यू होता है। हालांकि फाइनल रिजल्ट 75:25 के अनुपात में मेन्स परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर तैयार किया जाता है। प्रीलिम्स केवल क्वालिफाइंग परीक्षा है और फाइनल रिजल्ट में इसके अंकों पर विचार नहीं किया जाता है।

पीओ मेंस एग्‍जाम का पैर्टन (PO Mains exam pattern)

पीओ में मेंस एग्‍जाम 2 भागों में होता है। पहले भाग में ऑब्जेक्टिव टेस्ट और दूसरा डिस्क्रिपटिव टेस्ट होता है। पहले भाग में 4 विषय के प्रश्‍न पूछे जाते हैं, इसमें रीजनिंग एबिलिटी और कंप्‍यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस, इंग्लिश लैंग्‍वेज और जनरल नॉलेज शामिल है। इसमें कुल 155 प्रश्न 200 अंक के होंगे। रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 45 प्रश्न, डेटा एनालिसिस से 35 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्‍वेज से संबंधित 35 प्रश्न और जनरल नॉलेज से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा 3 घंटे की होती है। इसके बाद डिस्क्रिपटिव टेस्ट होता है, जिसमें इंग्लिश लैंग्‍वेज से संबंधित पत्र लेखन व निबंध लेखन कराया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक प्रश्न 25 अंकों का है। इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होती है।

मेंस एग्‍जाम सिलेबस (Mains Exam Syllabus)

रीजनिंग एबिलिटी और कंप्‍यूटर एप्टीट्यूड:

पहेलियां, बैठने की व्यवस्था, असमानता, शब्दावली, इनपुट आउटपुट, कोडिंग डिकोडिंग, मौखिक तर्क, डेटा दक्षता, विविध विषयों व कंप्यूटर योग्यता आदि।

इंग्लिश लैंग्‍वेज:

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन , क्लोज परीक्षण, पैरा जुम्बल्स, थीम आधारित प्रश्न, वक्तव्य और अनुच्छेद पूरा करने, वाक्य कनेक्टर्स आदि।

डॉटा एनॉलिसिस:

बार ग्राफ, रेखा ग्राफ, पाई चार्ट, टैब्यूलर ग्राफ, रडार चार्ट, मिश्रित ग्राफ, केसलेट, गुम ग्राफ आदि।

जनरल नॉलेज:

करेंट अफेयर्स, बैंकिंग व वित्तीय जागरूकता, स्टेटिक मामलों संबंधित प्रश्‍न आदि।

जीडी व इंटरव्‍यू (GD and interview):

मेंस परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को जीडी और इंटरव्यू राउंड देने का मौका मिलता है। जीडी राउंड जहां 20 नंबर का होता है, वहीं इंटरव्‍यू राउंड 30 नंबर का होता है।

इस तरह करें मेंस एग्‍जाम की तैयारी:

1. सिलेबस और महत्‍वपूर्ण टॉपिक को समझें:

मेंस एग्‍जाम को क्रैक करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है सिलेबस को समझना। इसके लिए पिछली साल की पेपर्स का एनालिसिस करके परीक्षा में पूछे जानें वाले प्रश्नों का स्तर समझ सकते हैं। उसके हिसाब से उम्‍मीदवारों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स के रिवीज़न (और उन टॉपिक्स से जुड़े सवालों की प्रैक्टिस) पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।

2. हर सेक्शन को हल करने के लिए अलग प्‍लान बनाएं:

मेंस में चार सेक्शंस होंगे और प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए आपको अलग- अलग समय मिलेगा। तय समय से पहले आप किसी दूसरे सेक्शन को नहीं देख सकते, इसलिए तय समय में ज़्यादा से ज़्यादा प्रश्नों को हल करने के लिए आपके दिमाग में ये स्पष्ट होना चाहिए कि किस सेक्शन में किस तरह के सवाल आप पहले करेंगे। जिन प्रश्नों को हल करने में आप ज़्यादा माहिर हैं, वो प्रश्न आपको पहले हल करने चाहिए। इसी तरह आपको अपनी तैयारी भी करनी होगी।

3. रेगुलर मॉक टेस्ट दें:

मेंस एग्‍जाम की तैयारी के लिए मॉक टेस्‍ट देना बहुत जरूरी है। इससे आप एग्‍जाम के पैटर्न को अच्‍छे से समझ पाएंगे। मौक टेस्‍ट देने के साथ उनकी एनालिसिस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। इनकी एनालिसिस के माध्यम से आप अपनी कमजोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें दूर करें। अगर किसी महत्वपूर्ण टॉपिक में आपको कठिनाई महसूस हो रही है तो उसे हल करें।

UP Police Salary: यूपी पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर को कितनी मिलती है सैलरी? जानें डिटेल

4. नोट्स बनाएं और उससे रिवीजन करें:

सिलेबस पढ़ने के दौरान नोट्स जरूर बनाएं, जिसके आधार पर रिवीजन करें। नोट्स के सभी जरूर टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ लें। साथ ही इन नोट्स में कुछ जरूरी बातें एक दूसरे पेपर में लिख लें। इससे आपको प्‍वॉइंट्स याद भी रहेंगे। साथ ही अगर आप कुछ भूलते हैं तो जल्‍दी से रिविजन करना भी आसान होगा। आप अकेले बैठ बोल-बोल कर रिवीजन भी कर सकते हैं, इससे आप रिवाइज किया हुआ नहीं भूलेंगे।

5. प्रेशर बिल्‍कुल न लें:

एग्‍जाम की तारीख नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है। प्रेशर बिल्‍कुल न लें। प्रेशर के चक्कर में आप एग्‍जाम में गलती का शिकार हो सकते हैं। शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 889

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>